रचना के पर्यायवाची शब्द
-
आकृति
बनावट, गठन, ढाँचा
-
आडंबर
गंभीर शब्द
-
इंद्रजाल
वह अद्भुत खेल या कृत्य जिसका रहस्य दर्शकों को समझ में न आये, मायाकर्म , जादूगरी , तिलस्म
-
उत्पत्ति
अस्तित्व में आने या उत्पन्न होने की अवस्था, क्रिया या भाव, आविर्भाव, उद्भव
-
उद्भव
उत्पत्ति , प्रादुर्भाव ; उन्नति , वृद्धि ; उत्पत्ति स्थान ; विष्णु
-
उद्भावना
वह वस्तु जो वास्तव में न हो पर कल्पना द्वारा मूर्त की गई हो, कल्पना , मन की उपज
-
कर्म
वह जो किया जाय, क्रिया, कार्य , काम , करनी , करतूत
-
काम
उद्देश्य, व्यवहार, व्यवसाय, रचना, प्रयोजन, नक्काशी, कार्य क्रम
-
कारण
हेतु , वजह , सबब , जैसे, तुम किस कारण वहाँ गए थे
-
कार्य
काज
-
क़िस्म
'किसम'
-
कृति
कोई बहुत प्रशंसनीय कार्य, किसी के द्वारा किया गया लेखन या चित्रांकन आदि रचनात्मक कार्य, रचना
-
कृत्य
वह जो कुछ किया जाए, काम, कार्य, व्यवसाय
-
क्षति
हानि, हर्ज,नोकसान, बेरबादी
-
गठन
बनावट, रचना
-
गाँठ
रस्सी, डोरी, तागे आदि में पड़ी हुई गुत्थी की उलझन जो खींचकर कड़ी और दृढ़ हो जाती है, वह कड़ा उभार जो तागे, रस्सी, डोरी आदि में उनके छोरों को कई फेरे लपेटकर या नीचे ऊपर निकालकर खींचने से बन जाता है, गिरह, ग्रंथि
-
गिरह
घर, गृह, गाँठ (सामान्यतः इसका अर्थ गांठ समझा जाता है किन्तु प्रयोग से स्पष्ट है कि यह शब्द ग्रह से विकसित है और इसका अर्थ घर है)
-
गुंफन
उलझन, फँसाव, गुत्थमगुत्था, गूँधना, गाँधना
-
गूँथना
कई वस्तुओं को तागे आदि के द्वारा एक में बाँधना या फँसाना, कई चीज़ों को एक में बाँधना या फँसाना, कई चीज़ों को एक गुच्छे या लड़ी में नाथना, पिरोना
-
ग्रंथ
किताब, पुस्तक
-
ग्रंथन
दो चीज़ों को इस प्रकार जोड़ना कि गाँठ पड़ जाए, किसी वस्तु को गाँठ देकर बाँधना, गठियाना
-
ग्रंथि
गाँठ
-
चैतन्य
चित् स्वरूप, आत्मा ज्ञान
-
जगत
संसार, चबूतरा
-
जननेंद्रिय
वे जननांग जो बाहर से दिखाई देते हैं
-
जादू
जादू, तंत्र-मंत्र, टोना-टोटका
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
ढाँचा
डौल, ठाट,ठठरी
-
तरह
प्रकार , भाँति , किस्म , जैसे,—यहाँ तर तरह की चीजें मिलती हैं
-
दस्तावेज़
प्रलेख।
-
दिखावा
आडंबर, झूठा- ठाठ, ऊपरी तड़क भड़क
-
धारणा
कोई विश्वास या विचार; निश्चित मति या मानसिकता
-
निबंध
जो बंधन या बंधनों से रहित हो
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निर्माण
गढ़ या ढालकर अथवा किसी चीज़ के सब अंगों, उपांगों, उपादानों आदि के योग से कोई नई चीज़ तैयार करना या बनाना, रचना, सृजन, बनावट
-
निर्मिति
निर्माण, बनाने की क्रिया, रचना
-
निष्पत्ति
समाप्ति, अंत
-
निसर्ग
प्रकृति
-
पंजर
अस्थिपंजर, हड्डियों का ढाँचा
-
पुस्तक
पोथी, किताब, हस्तलेख
-
पूर्ति
किसी आरंभ किए हुए कार्य की समाप्ति
-
प्रकार
भेद , किस्म ; रीति , ढंग ; समानता , तरह
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रबंध
व्यवस्था, बंदोबस्त, इंतिज़ाम
-
प्रसव
बच्चा जनने की क्रिया , जनन , प्रसूति, गर्भमोचन
-
बंद
बँधा हुआ, जैसे, पाबंद
-
बंध
बंधन
-
बंधन
बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
-
बनाना
रूप या अस्तित्व देना । सृष्टि करना । प्रस्तुत करना , रचना , तैयार करना , जैसे,—(क) यह सारी सृष्टि ईश्वर की बनाई हुई है , (ख) अभी हाल में नए कानून बनाए गए हैं , (ग) वे आककल एक महाकाव्य बना रहे हैं , (घ) इस सड़क पर एक अस्पताल बन रहा है , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना , —लेना , यौ॰—बनाना बिगाड़ना
-
बनावट
बनने या बनाने का भाव, रचना, गढ़त, जैसे,—इन दोनों कुरसियों की बनावट में बहुत अंतर है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा