रमणीयता के पर्यायवाची शब्द
-
अभिख्या
नाम, यश, कीर्ति,प्रसिद्धि, ख्याति, नेक नामी
-
आभा
छवि, शोभा, चमक
-
कांति
पति, शौहर
-
ख़ूबसूरती
सुंदरता, सौंदर्य, हुस्न, रूप, लावण्य, खूबसूरत होने की अवस्था या भाव
-
चमक
प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना
-
चारुता
सुंदरता, मनोहरता, सुहावनापन
-
छवि
आभामंडल, प्रभाव, स्वरूप (व्यक्तित्व)
-
दिव्यता
दिव्य का भाव
-
दीप्ति
प्रकाश, चमक
-
द्युति
(हरिवंश) एक ऋषि का नाम जो चतुर्थ मनु के समय में थे
-
धज
धज, जिद, 'धज चड़ण'-जिद चढ़ना; ध्वज-पताका, ध्वजा, झंडा, निशाण
-
निकाई
अच्छाई
-
प्रभा
दीप्ति , प्रकाश , आभा , चमक
-
भव्यता
भव्य होने का भाव, वैभव, सुंदरता, सजावट
-
भा
इच्छा, चाहे, या, अच्छा लगना
-
भाति
भाँति
-
भासा
भाषा
-
मधुरता
मधुर कहोने का भाव
-
मधुरिमा
जो बहुत अधिक मीठा हो
-
मनोहरता
मनोहर होने का भाव, सुंदरता
-
माधुरी
मधुर होने की अवस्था या भाव, मधुरता, मिठास
-
रमा
लक्ष्मी, कमला, धन की देवी, विष्णु की पत्नी
-
रुचिरता
रुचिर होने की अवस्था, भाव या धर्म
-
रूप
रूपवाला, रूपवान, खूबसूरत
-
लावण्य
लवण का धर्म या भाव, नमकपन,लवणत्व
-
लुनाई
दे० 'लावण्य'
-
विभा
चमक, जोति
-
शोभा
ऐसी सुन्दरता या सौन्दर्य जिसका देखने वाले पर विशेष प्रभाव पड़ता हो, दीप्ति, कांति, चमक
-
श्री
धन की अधिष्ठात्री देवी जो विष्णु की पत्नी कही गई हैं, विष्णु की पत्नी, लक्ष्मी , कमला
-
सुंदरता
सुंदर होने का भाव, ख़ूबसूरती, सौंदर्य, मनोहरता, रूपलावण्य
-
सुभगता
सुभग होने का भाव
-
सुरूपता
सुरूप होने का भाव, सुंदरता, खूबसूरती
-
सुषमा
शोभा
-
सौंदर्य
सुन्दरता, शोभा
-
सौष्ठव
सुडौलपन, उपयुक्तता
-
हुस्न
सतीत्व
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा