रंजक के पर्यायवाची शब्द
-
इंगुर
दे० इंगुर
-
ईंगुर
घुली हुई सिन्दूर, सिन्दुर
-
ईगुर
सिंदूर
-
उंद
उत्तम, बढ़िया
-
उत्तेजक
उभाड़ने वाला , उत्तेजित करने वाला, उकसाने वाला
-
उद्दीपक
उद्दीपन करने वाला, उत्प्रेरित करने वाला, मनोभावों को उत्तेजित करने वाला या भड़काने वाला, जठराग्नि को तीव्र या दीप्त करने वाला
-
उरु
विस्तीर्ण, लंबा चौड़ा
-
कपिशीर्षक
हिंगुल
-
काम भावना
amoristic sentiment
-
चित्रकार
चित्र बनाने वाला, चितेरा
-
चित्रांग
चित्रक, चीता
-
दरद
पीड़ा , व्यथा , कष्ट
-
प्रणय
प्रेम
-
प्रीति
प्रेम , प्यार; हर्ष, आनंद; कामदेव की एक पत्नी का नाम
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
मनोहर
मन हरने वाला, चित्त को आकर्षित करने वाला
-
महावर
लाख से बना हुआ एक प्रकार का वह लाल रंग जिससे सौभाग्यवती स्त्रियाँ अपने पैर चित्रित करतीं तथा तलुए रँगती हैं, यावक, जावक
-
मुरंग
दे० ' मुरेठा '
-
रंग
मानव निर्मित वह रासायनिक तरल पदार्थ जिससे कोई चीज़ रंगी जाती है, सोहागा, राँगा नामक धातु
-
रंगकार
रंग आदि का काम करनेवाला, रंगसाज, रँगरेज
-
रंगसाज़
जो चीज़ों पर रंग चढ़ाता हो; रंग चढ़ाने वाला
-
रंगी
शतमूली
-
रंजन
रँगने की क्रिया
-
रक्त
वह प्रसिद्ध तरल पदार्थ जो प्रायः लाल रंग का होता और शरीर की नसों आदि में से होकर बहा करता है, लहू, रुधिर, ख़ून
-
रस
किसी वस्तु के खाने का स्वाद, शरीरस्थ धातु विषेश कोई तरल पदार्थ, गुण, किसी पदार्थ का सार आनंद, प्रेम, जलीय अंश, धातुओं को फूक कर बनाया हुआ भस्म
-
रसोद्भव
शिंगरफ, ईगुर, एक औषध
-
राग
अनुराग, मोह, प्रीति, प्रेम, ईर्ष्या, द्वेश, सुगन्धित लेप जहो शरीर में लगाया जाता है
-
लाख
लक्ष, सौ हजार, बहुत अधिक, चिपकाने की लाख।
-
लालिमा
रक्तिमा
-
वर्ण
ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र नामक चार वर्ण
-
वस्तु
चीज़, असबाब, कोनो पदार्थ
-
शीर्ष
किसी वस्तु का सबसे ऊपरी सिरा या हिस्सा; उन्नत भाग; उच्च बिंदु
-
सुंदर
सुन्दर, रूपवान, खूबसूरत।
-
सुरंग
भूमि या पहाड़ खोदकर बनाया हुआ मार्ग सेंध
-
हिंगुल
ईंगुर, सिंगरफ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा