रूप के पर्यायवाची शब्द
-
आकार
रंग-रूप, शक्ल-सूरत
-
आकार प्रकार
छवि, स्वरूप
-
आकृति
बनावट, गठन, ढाँचा
-
आडंबर
गंभीर शब्द
-
आमिष
माँस , गोश्त
-
उत्कोच
कोई कार्य अपने अनुकूल कराने के लिए अनुचित रीति से दिया जाने वाला या लिया जाने वाला द्रव्य आदि, घूस, रिश्वत
-
कलेवर
शरीर, देह, चोला
-
कांति
पति, शौहर
-
गठन
बनावट, रचना
-
गात
शरीर, काया, जिस्म, बदन, देह, तन
-
गात्र
देह
-
गुण
किसी वस्तु में पाई जाने वाली वह बात जिसके द्वारा वह दूसरी वस्तु से पहचानी जाए, वह भाव जो किसी वस्तु के साथ लगा हुआ हो, धर्म, सिफ़त
-
चमक
प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना
-
चिह्न
निशान , धब्बा ; लक्षण ; किसी बात का पता देने वाला कोई तत्व ; झंडा , पताका
-
चेहरा
मुखड़ा
-
चैतन्य
चित् स्वरूप, आत्मा ज्ञान
-
छवि
शोभा , सुंदरता
-
जननेंद्रिय
वे जननांग जो बाहर से दिखाई देते हैं
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
ढाँचा
डौल, ठाट,ठठरी
-
तन
'स्तन'
-
तमाशा
वह द्दश्य जिसे देखने से मनोरंजन हो, चित्त को प्रसन्न करनेवाला द्दश्य, जैसे, मेला, थिएटर, नाच, आतिशबाजी आदि
-
दमक
भड़कीला , चमकीला
-
दिखावा
आडंबर, झूठा- ठाठ, ऊपरी तड़क भड़क
-
दीप्ति
एक विश्वेदेव का नाम (महाभारत)
-
देवप्रतिमा
देवता की पाषाण या धातु आदि से निर्मित मूर्ति
-
देह
शरीर, तनु, शरीर का कोई अंग
-
द्युति
(हरिवंश) एक ऋषि का नाम जो चतुर्थ मनु के समय में थे
-
धज
धज, जिद, 'धज चड़ण'-जिद चढ़ना; ध्वज-पताका, ध्वजा, झंडा, निशाण
-
नाटक
नाटक, स्वाँग, खिलवाड़, अभिनय, दृश्य काव्य |
-
निशान
तेज़ करना, सान पर चढ़ाना
-
निसर्ग
प्रकृति
-
प्रकार
भेद , किस्म ; रीति , ढंग ; समानता , तरह
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रतिमा
किसी की वास्तविक अथवा कल्पित आकृति के अनुसार बनाई हुई मूर्ति या चित्र आदि, अनुकृति
-
प्रतिरूप
प्रतिमा, मूर्ति
-
प्रतीक
प्रतिकूल, विरुद्ध
-
प्रभा
दीप्ति , प्रकाश , आभा , चमक
-
बनावट
बनने या बनाने का भाव, रचना, गढ़त, जैसे,—इन दोनों कुरसियों की बनावट में बहुत अंतर है
-
बलि
न्यौछावर
-
भेद
रहस्य , मर्म
-
भेष
भिक्षा, भीख
-
मनोहरता
मनोहर होने का भाव, सुंदरता
-
माँ
जन्म देने वाली माता
-
मांस
माँस, गोश्त।
-
माधुरी
मधुर होने की अवस्था या भाव, मधुरता, मिठास
-
माया
लक्ष्मी, धन, सम्पत्ति।
-
मुख
मुँह, आनन, किसी पदार्थ का अगला या ऊपरी भाग
-
मूरत
दे० 'मूरति'
-
मूर्ति
किसी के रूप या आकृति के सदृश गढ़ी हुई वस्तु, प्रतिमा, विग्रह, जैसे—कृष्ण की मूर्ति, देवी की मूर्ति
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा