साफ़ के पर्यायवाची शब्द
-
अच्छा
जो अपने वर्ग में उपकारिता, उपयोगिता, गुण, पूर्णता आदि के विचार से औरों से बढ़कर और फलतः प्रशंसा या स्तुति के योग्य हो, उत्तम, भला, बढ़िया, उम्दा
-
अमलिन
स्वच्छ, निर्मल, नर्दोष
-
अलग
'अलग हुँण' रजःस्वला होना बँटवारा कर लेना (जमीन सम्पत्ति आदि का)
-
उजला
धोबी
-
उज्ज्वल
शुभ, भास्वर
-
उम्दा
उत्तम , सुन्दर , श्रेष्ठ
-
खरा
तेज , तीखा , चोखा
-
ख़ालिस
जिसमें कोई दूसरी वस्तु न मिली हो, मिलावट से रहित, पूरी तरह शुद्ध, विशुद्ध, जैसे—ख़ालिस दूध, ख़ालिस सोना
-
खिला हुआ
जो खिल गया हो (फूल)
-
ख़ुलासा
निष्कर्ष; सार; निचोड़; संक्षेप
-
चंद्रकांति
चाँदी, रजत
-
चंद्रहास
खड्ग, तलवार
-
चाँदी
एक सफ़ेद चमकीली धातु जो बहुत नरम होती है और जिसके सिक्के, आभूषण और बर्तन इत्यादि बनते हैं
-
चोखा
भरता
-
ज़ाहिर
जो छिपा न हो, जो सबके सामने हो, प्रत्यक्ष, प्रकट, खुला हुआ
-
दृश्यमान
जो दिखाई पड़ रहा हो
-
धुला
जो मैला न हो या धुला हो
-
धौत
धीअल (वस्त्रादि)
-
निर्मल
(वस्तु) जिसमें मल या मलिनता न हो, मलरहित, साफ़, स्वच्छ
-
पवित्र
कुश की बनी हुई पवित्री जिसे धार्मिक कृत्य करते समय अनामिका में पहनते हैं, यज्ञोपवीत, पवित्र धान्य, जौ
-
प्रकट
जो सामने आया हो, जो प्रत्यक्ष हुआ हो, जाहिर, जैसे,—इस नगर में प्लेग प्रकट हुआ है
-
प्रतीयमान
जिसकी प्रतीति हो रही हो, जान पड़ता हुआ
-
प्रत्यक्ष
जो देखा जा सके, आँख से दिखाई देने वाला, जो आँखों के सामने हो, दृष्टिगोचर
-
प्रव्यक्त
स्फुट, ब्यक्त, प्रकट
-
प्रस्फुट
खिला हुआ, विकसित, प्रफुल्ल
-
बढ़िया
जो गण, रचना, रूप-रंग, सामग्री आदि की दृष्टि से उच्च कोटि का हो, उत्तम, अच्छा, उम्दा
-
बेलाग
अलग, बिल्कुल दूर; खरा, स्पष्ट असंबद्ध, जिससे कोई लगाव न हो
-
रजत
चाँदी; रूपा; सोना; हाथी दांत ; लहू ; अस्ताचल पर्वत का नाम
-
राजरंग
चाँदी, रजत
-
रूपा
चॉदी घटिया चॉदी जिसमें कुछ मिलावट हो
-
विकसित
प्रफुल्ल, खिला हुआ
-
विमल
जिसमें किसी प्रकार का मल या दोष न हो, निर्मल, मलरहित
-
व्यक्त
दिखाई देता या झलकता हुआ, प्रकट, ज़ाहिर
-
शुचि
भारतीय महीनों में ज्येष्ठ के बाद का और श्रावण के पहले का महीना जो अंग्रेजी महीने के जून और जुलाई के बीच में आता है
-
शुद्ध
एक प्रकार का डिंगल छंद जिसमें पहले तेरह मात्राएं और फिर दस मात्राएँ इस प्रकार २३ मात्राएँ प्रत्येक पद में होती है और तुकांत में दो गुरु होते हैं
-
सच्चा
सच्चा, सच बोलने वाला; वास्तविक, ईमानदार, सत्यवादी
-
सफ़ेद
उजला
-
सारांश
किसी वस्तु या विषय का ऐसा संक्षिप्त रूप जिससे उसके गुण-धर्म एवं स्वरूप आदि का बोध हो सके, निचोड़, समस्तिका, खुलासा, संक्षेप, सार
-
स्पष्ट
जिसके देखने या समझने आदि में कुछ भी कठिनता न हो , साफ दिखाई देने या समझ में आनेवाला , बोधगम्य, जैसे,—(क) इसके अक्षर दूर से भी स्पष्ट दिखाई देते है
-
स्फुट
जो सामने दिखाई देता हो, प्रकाशित, व्यक्त
-
स्वच्छ
साफ़
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा