साथी के पर्यायवाची शब्द
-
अतरंग
लंगर को जमीन से उखाड़कर उठाए रखने की क्रिया , क्रि॰ प्र॰— करना
-
अविरोधी
जो विरोधी न हो , अनुकूल
-
आक्रंद
रोदन, रोना, रोने से उत्पन्न शब्द
-
इष्ट
जिसकी इच्छा की गई हो, अभिलषित, चाहा हुआ, वांछित
-
उपपति
वह पुरुष जिससे किसी दूसरे पुरुष की विवाहिता स्त्री प्रेम करती हो, जार, लगुवा
-
जवान
जो अपने पूर्ण विकास या यौवन पर हो, जैसे- उत्सव के दिनों में रात हो जाती है
-
जार
वह पुरुष जिसके साथ किसी दूसरे की विवाहिता स्त्री का प्रेम या अनुचित संबंध हो, उपपति, पराई स्त्री से प्रेम करनेवाला पुरुष, यार आशना
-
तरुण
नब, टटका: युवा
-
दोस्त
मित्र, सुहृद
-
पक्षधर
पक्ष का आदमी, तरफदार
-
बंधु
भाई स्वजन, सगोत्र, मित्र
-
बांधव
भाई-बंधु ; संबंधी; घनिष्ठ मित्र
-
भानु
सूर्य
-
मित्र
वह जिससे अधिक मेल-जोल हो और जो समय-कुसमय पर साथ देता हो, सब प्रकार से अपने अनुरूप रहने वाला और अपना हित चाहने वाला, शत्रु या विरोधी का उल्टा, दोस्त, साथी, बंधु, सखा, हमदर्द, शुभचिंतक, संगी, मनमीत, सुहृद
-
यार
मित्र समवयस्क और मित्रों में बहुतायत से प्रयुक्त में सम्बोधन, स्त्री. पुरूष की मित्रता के सन्दर्भ में हीन अर्थ में प्रयुक्त, लगभग अवैध सम्बन्धों का पर्याय
-
युवा
जिसकी अवस्था सोलह से लेकर पैंतीस वर्ष के अंदर हो, जवान, यौवनावस्था प्राप्त
-
रवि
सूर्य
-
वयस्क
उमर का, अवस्था वाला
-
वयस्थ
समवयस्क पुरुष
-
वयस्य
जिनका वय या अवस्था समान हो, समवयस्क, एक उमर वाले, हमजोली
-
शुभचिंतक
शुभ या भला चाहनेवाला, भलाई की इच्छा रखनेवाला, हितैषी, खैरख्वाह, शुभाकांक्षी, शुभेक्षु
-
संगाती
साथी; संगी, मित्र, साथ
-
संगी
संगिनी, नारी, साथी, मित्र, बन्धु, दोस्त।
-
सखा
वह जो सदा साथ रहता हो , साथी , संगी
-
समवयस्क
तुल्यया समान उम्र का, समान अवस्था का, हम उम्र
-
सवय
जिसका वय किसी के वय के समान हो
-
सहकर्मी
एक सङ्ग काज कएनिहार
-
सहकारी
सहकर्मिता ओ सहभागिताक आधार पर चलाओल (उद्यम)
-
सहगामी
साथ चलनेवाला, साथी
-
सहचर
साथी , संगी
-
सहचार
एकाधिक व्यक्तियों का साथ चलना
-
सहचारी
संगी, साथी, दे॰ 'सहचर'
-
सहपथिक
सहयात्री; साथ यात्रा करने वाला व्यक्ति
-
सहयोगी
सहायक, मददगार
-
सहायक
सहायता करने वाला, मदद देने वाला, मददगार
-
सुहृद
शिव का एक नाम
-
सूर्य
अंतरिक्ष में पृथ्वी, मंगल, शनि आदि ग्रहों के बीच सबसे बड़ा ज्वलंत पिंड जिसकी सब ग्रह परिक्रमा करते हैं, वह बड़ा गोला जिससे पृथ्वी आदि ग्रहों को गरमी और रोशनी मिलती है, सूरज, दिनकर, प्रभाकर, आफ़ताब, आदित्य, भानु, भाष्कर, दिवाकर
-
सेवक
सेवा या ख़िदमत करनेवाला व्यक्ति, भृत्य, परिचारक, नौकर, चाकर
-
स्निग्ध
जिसमें स्नेह या तेल लगा हो, अथवा वर्तमान हो
-
हमराही
सहपथिक, साथ यात्रा करनेवाला, सहयात्री
-
हितू
भलाई करने या चाहनेवाला व्यक्ति, खैरखाह, दोस्त
-
हितैषी
भला चाहने वाला, ख़ैरख़्वाह, कल्याण मनाने वाला, शुभचिंतक, शुभेच्छु, हितेच्छु
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा