सजावट के पर्यायवाची शब्द
-
अलंकरण
गहना
-
अलंकृति
अलंकार, आभूषण
-
आडंबर
गंभीर शब्द
-
आराम
आराम, विश्राम
-
ऐश्वर्य
धन-संपत्ति, वैभव, विभूति
-
कामोन्माद
काम का वेग, वासना की प्रबलता, कामोत्तेजित, कामातुर, कामोन्मत
-
क्रीड़ा
कल्लोल, केलि, आमोद-प्रमोद, खेलकूद
-
टीमटाम
दिखावायुक्त सजावट, कृत्रिम सौंदर्य हेतु शृंगार
-
ठसक
ऐंठन, अहंकार, गर्व
-
ठाट
फूस और बाँस की फट्टियों को एक में बाँदकर बनाया हुआ ढाँचा जो आड़ करने या छाने के काम में आता है , लकड़ी या बाँस की फट्टियों का बना हुआ परदा , जैसे,—इस खपरैल का ठाट उजड़ गया है
-
डबर
आडंबर
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
ढकोसना
एकबारगी या भुखमरी की तरह कोई चीज़ अधिक खाना या पीना, बहुत खाना-पीना, भकोसना
-
तड़क-भड़क
बनावटी आभा या दीप्ति
-
दिखावा
आडंबर, झूठा- ठाठ, ऊपरी तड़क भड़क
-
धज
धज, जिद, 'धज चड़ण'-जिद चढ़ना; ध्वज-पताका, ध्वजा, झंडा, निशाण
-
नख़रा
वह चुलबुलापन, चेष्टा या चंचलता आदि जो जवानी की उमंग में अथवा प्रिय को रिझाने के लिए की जाती है, चोचला, नाज़, हाव-भाव
-
परिष्करण
संस्कार, परिष्कार, शुद्धि
-
प्रसाधन
वेष
-
बनाव
रचना, श्रृंगार, युक्ति
-
बाजा
कोई ऐसा यंत्र जो गाने के साथ यों ही, स्वर (विशेषतः राग रागिनी) उत्पन्न करने अथवा ताल देने के लिये बजाया जाता हो , बजाने का यंत्र , वाद्य, वह खिलौना जो बजता हो
-
बानक
बाणी, भाषा, बोल, शब्द युग्म बोली-बानी, वेश भूषा
-
भूषण
आभूषण , अलंकार , गहना
-
भेष
भिक्षा, भीख
-
मंडन
शृंगारक, अलंकृत करनेवाला
-
मुद्रा
मगर , किंतु
-
वाद्य
वह यंत्र जिससे संगीत के स्वर निकलते या ताल दिए जाते हैं, बाजा
-
विन्यास
स्थापन, रखना, धरना
-
विभूषण
अलंकृत करने की क्रिया, आभूषणों अर्थात् गहनों से सजाने का काम
-
वेश
पहनने के वस्त्र; पोशाक; पहनावा
-
शान
तड़क भड़क , ठाट बाट , सजावट , जैसे,—कल बड़ी शान से सवारी निकली थी
-
शृंगार
साहित्य शास्त्र के नौ रसों में पहला रस
-
शैली
काज करबाक रीति, प्रणाली
-
सजधज
साज-सिंगार
-
सज्जा
चारपाई, शय्या
-
साज
पूर्व भाद्रपद नक्षत्र
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा