सज्जा के पर्यायवाची शब्द
-
अलंकरण
गहना
-
अलंकृति
अलंकार, आभूषण
-
आभूषण
गहना, जे़वर, आभरण, अलंकार
-
आस्तरण
ओछाओन, शय्या
-
उद्भावना
वह वस्तु जो वास्तव में न हो पर कल्पना द्वारा मूर्त की गई हो, कल्पना , मन की उपज
-
कृति
कोई बहुत प्रशंसनीय कार्य, किसी के द्वारा किया गया लेखन या चित्रांकन आदि रचनात्मक कार्य, रचना
-
ग्रंथन
दो चीज़ों को इस प्रकार जोड़ना कि गाँठ पड़ जाए, किसी वस्तु को गाँठ देकर बाँधना, गठियाना
-
टीमटाम
दिखावायुक्त सजावट, कृत्रिम सौंदर्य हेतु शृंगार
-
तल्प
शय्या, पलंभ, सेज
-
निर्मिति
निर्माण, बनाने की क्रिया, रचना
-
निष्पत्ति
समाप्ति, अंत
-
पूर्ति
किसी आरंभ किए हुए कार्य की समाप्ति
-
प्रसाधन
पसाहनि: वेषविन्यास
-
बाजा
कोई ऐसा यंत्र जो गाने के साथ यों ही, स्वर (विशेषतः राग रागिनी) उत्पन्न करने अथवा ताल देने के लिये बजाया जाता हो , बजाने का यंत्र , वाद्य, वह खिलौना जो बजता हो
-
बिछावन
'देखें' बिछौना
-
बिछौना
(बिछाना) बिछाने का साधन, बिस्तर, बिछावन, डासन; जमीन पर गिराने, लिटाने या फैलाने का भाव; किसी स्थल पर पुआल,खरपतवार आदि का फैलाव
-
बिस्तर
बिछौना, बिस्तरा, शैया
-
भूषण
आभूषण , अलंकार , गहना
-
भूषा
शृंगार , सजावट
-
मंडन
शृंगारक, अलंकृत करनेवाला
-
रचना
बनाना, बनाये।
-
लेखन
लिखने का कार्य, अक्षर लिखना, अक्षर विन्यास, अक्षर बनाना
-
वाद्य
वह यंत्र जिससे संगीत के स्वर निकलते या ताल दिए जाते हैं, बाजा
-
विन्यास
उचित रीति आ क्रमसँ रखनाइ
-
विभूषण
अलंकृत करने की क्रिया, आभूषणों अर्थात् गहनों से सजाने का काम
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
शयन
सुतनाइ
-
शृंगार
साहित्य शास्त्र के नौ रसों में पहला रस
-
शैया
वह मानव निर्मित वस्तु जिस पर सोया जाता है
-
शोभा
ऐसी सुन्दरता या सौन्दर्य जिसका देखने वाले पर विशेष प्रभाव पड़ता हो, दीप्ति, कांति, चमक
-
संपादन
किसी काम को पूरा करना , अंजाम देना
-
संरचना
ज्ञान का ऐसा जटिल संयोजन जैसे कि तत्त्व और उनके मिश्रण
-
सजावट
सज्जित होने का भाव या धर्म
-
साज
लाधना, सजाना, सुन्दरता बढाना,
-
सृजन
सृष्टि करने की क्रिया , उत्पादन
-
सृष्टि
उत्पत्ति , पैदाइश , रचना, संसार की रचना
-
सेज
विस्तर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा