संपर्क के पर्यायवाची शब्द
-
अंश
भाग, टुकड़ा, खण्ड
-
अणु
द्वयणु क से सूक्ष्म, परमाणु से बड़ा कण जिसका बिना किसी विशेष यंत्र के खंड नहीं किया जा सकता
-
अनुषक्त
जो जुड़ा, सटा या लगा हुआ हो
-
आमदरफ़्त
आना जाना
-
आवाजाही
आना-जाना
-
कण
अन्नक दाना
-
गिरना
आधार या अवरोध के अभाव के कारण किसी चीज का एकदम ऊपर से नीचे आ जाना, रोक या सहारा न रहने के कारण किसी चिज का अपने स्थान से नीचे आ रहना, जैसे,—छत पर से गिरना हाथ में से गिरना, कुएँ में गिरना, आँख से आँसू गिरना ओस, पानी या ओले गिरना, संयो॰ क्रि॰—जाना, —पड़ना
-
घनिष्ठता
घनिष्ठ होने की स्थिति का भाव, बहुत घनिष्ठ या आत्मीय होने की अवस्था, संबंध प्रगाढ़ होना, किसी के बहुत समीप होने की अवस्था या भाव
-
चिन्ह
चिन्ह , निशान ; पहचान
-
जादू-टोना
तंत्र-मंत्र या जादुई तरकीबों द्वारा किया जाने वाला कोई काम, जादू करने की कला
-
ज्वर
शरीर की वह गरमी या ताप जो स्वाभाविक से अधिक हो और शरीर की अवस्थता प्रकट करे । ताप । बुखार ।
-
तंत्र-मंत्र
नियत उद्देश्य की पूर्ति हेतु की जाने वाली कर्मकांड युक्त एक पारंपरिक विद्या जिसे वर्तमान में अधिकांश शिक्षित लोगों द्वारा अंधविश्वासपूर्ण माना जाता है, जादू-टोना, जादू-मंतर, जादूगरी
-
ताल्लुक़
सम्बन्ध, अवैध सम्बन्ध
-
दुश्मनी
वैर, शत्रुता, विरोध
-
निशान
तेज़ करना, सान पर चढ़ाना
-
नैकट्य
पास या निकट होने की अवस्था या भाव
-
परिचय
प्रमाण, अभ्यास, किसी व्यक्ति के नाम-धाम गुण आदि का बोध, जान पहिचान
-
प्यार
मुहब्बत , प्रेम , चाह , स्नेह
-
प्रीति
प्रेम , प्यार; हर्ष, आनंद; कामदेव की एक पत्नी का नाम
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
मित्रता
मित्र होने का धर्म या भाव
-
मिलन
भेट, सङ्गति
-
मिलना
एक पदार्थ का दूसरे में पड़ना , संमिलित होना , मिश्रित होना , जैसे, दाल में नमक मिलना
-
मिलना-जुलना
अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए मुक्त भाव से मिलना, अन्य लोगों से भेंट मुलाकात करना, परस्पर संबंध रखना
-
मिलाप
मिलने की क्रिया या भाव
-
मिश्रण
दो या अधिक पदार्थों की एक में मिलाने की क्रिया, मेल, मिलावट
-
मुलाक़ात
भेंट, आपस में मिलना,साक्षात्कार; परिचय, जान-पहचान
-
मुहब्बत
प्रीति , प्रेम , प्यार , चाह
-
मेल
मिलाप
-
मेल-जोल
व्यक्तियों के परस्पर प्रायः मिलते-जुलते रहने का भाव, आत्मीयतापूर्ण संबंध, घनिष्ठता, सुलहसफ़ाई, मुसालहत
-
लगाव
आत्मीयता, मोह, प्रेम, स्नेह, जुड़ाव।
-
लग्न
(लग्न) किसी शुभ काम का मुहूर्त, शुभ साइत; विवाह की तिथि, समय आदि; वे दिन जब विवाह का लग्न हो; (लगना) प्रेम, लगाव, लौ
-
लाग
उपराचढ़ी, संपर्क,
-
लाग-लपेट
बढ़ाचढ़ा कर बात को पेश करना
-
लेश
अल्पमान अवशेष
-
विरोध
भाव विपरीत, वैर, प्रतिरोध बाधा
-
वैर
शत्रुता
-
व्यस्त
तितर-बितर, इधर-उधर , बिखरा हुआ, अव्यवस्थित
-
शत्रुता
शत्रु का भाव या धर्म, दुश्मनी, वैर भाव, क्रि॰ प्र॰—करना, —दिखलाना, —रखना, —होना
-
शुभ मुहूर्त
फलित ज्योतिष के अनुसार निकाला हुआ वह समय जब कोई शुभ काम किया जाए
-
संगति
मेल मिलाप , सोहबत , प्रसंग , संबंध ; ज्ञान
-
संघात
जमाव, समूह, समष्टि
-
संबंध
एक साथ बँधना, जुड़ना या मिलना
-
संबद्ध
संयुक्त , बाँधा हुआ, घेरा हुआ
-
संयुक्त
जोड़ल, मिलल, एकट्ठा भेल; अविभवत, इजमाल
-
संयोग
शृंगार रस का एक भेद जिसमें नायक नायिका के मिलन आदि का वर्णन होता है
-
संसर्ग
साथ, आना-जाना
-
सन्निपात
त्रिदोष , ज्वर विशेष
-
समूह
एक हो तरह की बहुत सी चोजों का ढेर, राशि
-
सहचार
एकाधिक व्यक्तियों का साथ चलना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा