संप्रदाय के पर्यायवाची शब्द
-
आचार
सब्जी या फल को सुखाकर धूप में पकाते हुए तेल मशाला मिलाकर बनाया गया व्यंजन, नियम, आचरण, अनुष्ठान
-
ईमान
धर्म और ईश्वर के प्रति होने वाली आस्था, विश्वास, आस्तिक्व बुद्धि
-
उपक्रम
पोषित प्रतिष्ठान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, उद्यम
-
उपनिषद्
वेद की शाखाओं के ब्राह्मणों के वे अंतिम भाग जिनमें ब्रह्मविद्या अर्थात् आत्मा, परमात्मा आदि का निरूपण रहता है, हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण श्रुति धर्म ग्रंथ जिनमें ब्रह्म और आत्मा आदि के स्वभाव और संबंध का बहुत ही दार्शनिक और ज्ञानपूर्वक वर्णन है
-
कर्तव्य
करने योग्य कार्य , करणीय कर्म , उचित कर्म , धर्म , फर्ज , जैसे,—बड़ों की सेवा करना छोटों का कर्तव्य है
-
चरित्र
इतिवृत्त , वृत्तांत ; आचरण
-
जत्था
गुच्छ, पुञ्ज
-
जाति
जतिहा, जतिगर, अच्छी जातिवाला
-
दीन
जिसकी दशा हीन हो, दरिद्र, निर्धन, ग़रीब
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
नैतिकता
नैतिक होने की अवस्था या भाव
-
न्याय
उचित-अनुचित का विवेक
-
पथ
मार्ग, रास्ता, राह
-
पद्धति
राह, पथ, मार्ग, सड़क
-
परंपरा
बहुत-सी घटनाओं, बातों या कार्यों के एक-एक कर होने का क्रम; अनुक्रम, अनुक्रम, पूर्वांपर क्रम, चला आता हुआ सिलसिला
-
परिपाटी
प्रचलित परम्परा, प्रथा, रूढ़ि
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
फ़िरक़ा
जाति
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
-
मज़हब
पंथ, धर्म, संप्रदाय
-
मत
मति, बुद्धि, निषेधवाचक शब्द, विचार
-
मतावलंबी
किसी एक मत, सिद्धांत या संप्रदाय आदि का अवलबन करनेवाला, जैसे, जैनमता- वलबी
-
मान्यता
मानने का भाव, मान्य होने का भाव, मान्य होना
-
मार्ग
रास्ता, पंथ
-
राय
दे. राउ
-
रास्ता
गंतव्य स्थान तक पहुँचने के लिए बीच में पड़ने वाला वह भू-भाग जिस पर होकर चलना पड़ता है, मार्ग , राह , मग , पथ
-
रीति
तरीक़ा
-
वर्ग
जाति, एक तरह के अनेक पदार्थों का समूह, समान धर्म वाले पदार्थों का समूह, व्याकरण में एक ही स्थान से उच्चारण होने वाले व्यंजन वर्णो का समूमह प्रकरण, श्रेणी, अध्याय, परिच्छेद, समान अंक या राशियों का गुणनफल, रेखागणित में वह क्षेत्र जिसकी लम्बाई चौडाई बराबर हो
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
संप्रदाय
गुरुपरंपरागत उपदेश, गुरुमंत्र
-
सिद्धांत
अन्तिम रूपसँ निर्णीत तथ्य
-
सौजन्य
सुजन का भाव, सुजनता, भलमनसत
-
स्वभाव
सदा बना रहने वाला मूल या प्रधान गुण , तासीर , जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा