संगति के पर्यायवाची शब्द
-
अंत्यानुप्रास
एक प्रकार का अनुप्रास अलंकार जिसमें किसी पद्य के चरणों के अतिम अक्षर या अक्षरों में सादृश्य होता है
-
आमदरफ़्त
आना जाना
-
आवाजाही
आना-जाना
-
इस्तेमाल
काम में आने या लगने की क्रिया
-
उपयुक्तता
ठीक उतरने का भाव, यथार्थता
-
उपयुक्ता
expediency
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
ऊहा
परीक्षा करके निश्चय करना
-
औचित्य
उचित होएब
-
क़ाफ़िया
कविता या पद्य में अंतिम चरणों में मिलाया जाने वाला अनुप्रास, अंत्यानुप्रास, तुक, सज
-
गुंफन
उलझन, फँसाव, गुत्थमगुत्था, गूँधना, गाँधना
-
घनिष्ठता
घनिष्ठ होने की स्थिति का भाव, बहुत घनिष्ठ या आत्मीय होने की अवस्था, संबंध प्रगाढ़ होना, किसी के बहुत समीप होने की अवस्था या भाव
-
जोड़
बन्धन, युग्म, तुल्य, समधर्मी, गणित में कई संख्याओं का योग, जोड़ने की क्रिया, योग फल, जोड़ने का टुकड़ा, शरीर का सन्धिस्थान समानता जोड़ा
-
जोड़ना
दो वस्तुओं को सीकर, मिलाकर, चिपकाकर अथवा इसी प्रकार के किसी और उपाय से एक करना, दो चीजों को मजबूती से एक करना, जैसे, लंबाई बढ़ाने के लिये कागज या कपड़ा जोड़ना
-
ढंग
रीति, प्रणाली, प्रक्रिया
-
तरकीब
युक्ति, तरीका, उपाय
-
तर्कना
देखिए : 'तर्कणा'
-
तुक
किसी पद्य या गीत का कोई खंड , कड़ी, किसी कविता, गीत का कोई पद, चरण या कड़ी जिसमें ध्वनि साम्य हो; काफ़िया; अंत्यानुप्रास
-
दलील
युक्ति, किसी बात या मत का यथेष्ठ (उचित) रूप से खण्डन करना
-
ध्यान
बाह्म इंद्रियों के प्रयोग कि बिना केवल मन में लाने की क्रिया या भाव , अतःकरण में उपस्थित करने की क्रिया या भाव , मानसिक प्रत्यंक्ष , जैसे, किसी देवता का ध्यान करना, किसी प्रिय व्यक्ति का ध्य़ान करना
-
निरोध
नाश रूकावट, प्रतिबंध
-
पट
वस्त्र , कपड़ा
-
परिचय
किसी विषय या वस्तु के संबंध की प्राप्त की हुई अथवा मिली हुई जानकारी , ज्ञान , अभिज्ञता , विशेष जानकारी , किसी व्यक्ति के नाम, धन, गुण तथा कार्य आदि से संबंध रखने वाली बातें; पहचान; (इंट्रोडक्शन), जैसे,—थोड़े दिनों से मुझे भी उनके स्वभाव का परिचय हो गया है
-
प्यार
प्रेम, प्यार, प्रीति. 2. पुआल, धान का हूँछ, डंठल
-
प्रचलन
चलना फिरना; चलन ; प्रचार
-
प्रयोग
किसी चीज़ या बात को आवश्यकता अथवा अभ्यासवश काम में लाया जाना, इस्तेमाल, व्यवहार, बरता जाना, जैसे— बल का प्रयोग करना, बिजली का प्रयोग करना, जल का प्रयोग करना, शब्द का प्रयोग करना
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
मित्रता
मित्र होने का धर्म या भाव
-
मिलन
भेट, सङ्गति
-
मिलना
एक पदार्थ का दूसरे में पड़ना , संमिलित होना , मिश्रित होना , जैसे, दाल में नमक मिलना
-
मिलना-जुलना
अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए मुक्त भाव से मिलना, अन्य लोगों से भेंट मुलाकात करना, परस्पर संबंध रखना
-
मिलाप
मिलने की क्रिया या भाव
-
मिश्रण
दो या अधिक पदार्थों की एक में मिलाने की क्रिया, मेल, मिलावट
-
मुहब्बत
प्रीति , प्रेम , प्यार , चाह
-
मेल
दो या अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों के हकट्ठा होने का व्यापार अयवा भाव , मिलने की क्रिया या भाव , संयोग , समागम , मिलाप , मिलान
-
मेल-जोल
व्यक्तियों के परस्पर प्रायः मिलते-जुलते रहने का भाव, आत्मीयतापूर्ण संबंध, घनिष्ठता, सुलहसफ़ाई, मुसालहत
-
युक्ति
उपाय, ढंग, तरकीब
-
योग
दो अथवा अधिक पदार्थों का एक में मिलना, संयोग, मिलान, मेल
-
योग्यता
श्रेष्ठता; बुद्धिमानी; सामर्थ्य
-
योजना
किसी काम में लगाने की क्रिया या भाव, नियुक्त करने की क्रिया, नियुक्ति
-
रचना
बनाना, बनाये।
-
व्यवहार
क्रिया, कार्य, काम
-
संग
साथ, मिलन, सोहबत।
-
संगम
दो वस्तुओं के मिलने की क्रिया , मिलाप , संमेलन , संयोग , समागम , मेल
-
संग्रह
एक ठाम आनि धरब, सङ्कलन, सञ्चय
-
संदर्भ
रचना, बनावट
-
संपर्क
मिश्रण, मिलावट
-
संबंध
एक साथ बँधना, जुड़ना या मिलना
-
संलग्नता
किसी के साथ मिलने की अवस्था या भाव
-
संसर्ग
साथ, आना-जाना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा