संकल्प के पर्यायवाची शब्द
-
अध्यवसाय
अथक परिश्रम , निरंतर उद्योग , दृढता से किसी काम में लगा रहना, रसाल, ६४ अध्यास
-
अविश्वास
विश्वास न होने की अवस्था या भाव, विश्वास का अभाव, एतबार न होना
-
आतंक
दहशत, उपद्रव
-
आत्मसंयम
अपने मन को रोकना, इच्छाओं को वश में रखना, आत्मनियंत्रण, आत्मानुशासन, इंद्रियों को बस में करने की क्रिया, मन या चित्त की वृत्तियों को वश में रखने की क्रिया
-
आस्था
श्रद्धा, विश्वास, निष्ठा
-
इक़रार
प्रतिज्ञा, वचन वद्धता, वायदा
-
उत्साह
वह प्रसन्नता जो किसी आने वाले सुख को सोचकर होती है और मनुष्य को कार्य में प्रवृत्त करती है, उमंग, उछाह, जोश
-
उद्यम
वह कार्य जो कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए किया जाए, प्रयास, प्रयत्न
-
उद्योग
कारख़ाना (इंडस्ट्री)
-
कर्मठता
कर्मठ होने की अवस्था या भाव
-
चेष्टा
अंगों का हिलना-डोलना, गति , हरकत ; भाव भंगी, मन का भाव बताने वाली गति
-
जीवट
हृदय की दृढ़ता, पराक्रम, जिगरा, साहस, हिम्म्त, मरदानगी
-
त्रास
काटना, छाटना
-
दृढ़
ठोस, अचल, अटल, कड़ा, मजगूत
-
दृढ़ता
दृढ़ होने की अवस्था या भाव, दृढत्व
-
धृति
धारण, धरने या पकड़ने की क्रिया
-
धैर्य
संकट, बाधा, कठिनाई या विपत्ति आदि उपस्थित होने पर घबराहट का न होना, मन के विकारों से रहित होने का भाव, चित्त की दृढ़ता, धीरता, चित्त की स्थिरता, अव्यग्रता, अव्याकुलता, धीरज
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निर्णय
औचित्य और अनौचित्य आदि का विचार करके किसी विषय के दो पक्षों में से एक पक्ष को ठीक ठहराना, किसी विषय में कोई सिद्धांत स्थिर करना, निश्चय
-
निश्चय
पक्का, अवश्य
-
निष्ठा
स्थिति ; एकाग्रता ; दृढ़ता; विश्वास ; अनुराग ; श्रद्धा; निष्पत्ति
-
पक्का इरादा
कोई कार्य करने के लिए लिया गया दृढ़ निर्णय या निश्चय
-
पराक्रम
शौर्य, विक्रम, बल, शक्ति , सामर्थ्य
-
परिश्रम
परिश्रमी, मेहनती
-
प्रण
प्रतिज्ञा, दृढ़ संकल्प
-
प्रतिज्ञा
किसी कार्य को करने न करने का संकल्प; प्रतिज्ञा-पत्र, किसी वस्तु इकरारनामा, शर्तनामा
-
प्रयत्न
वह क्रिया जो किसी कार्य को विशेषतः कुछ कठिन कार्य को पूरा करने के लिए की जाए, वह शारीरिक या मानसिक चेष्टा जो किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए की जाती है, विशेष यत्न, प्रयास,अध्यवसाय, चेष्टा, कोशिश
-
प्रयास
प्रयत्न, उद्योग, कोशिश
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
-
भय
आपत्ति, डर।
-
भ्रांति
भ्रम, धोखा
-
यकीन
यकीन, विश्वास, भरोसा
-
वादा
(१) नियत समय या घड़ी
-
विकल्प
भ्रांति , भ्रम , धोखा
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
वितर्क
विपरीत पक्षक तर्क
-
विभ्रम
चक्कर , भ्रमण ; संदेह , घबराहट ; एक हाव जिसमें स्त्री उल्टेपुल्टे वस्त्राभूषण पहन कर विचित्र भाव प्रकट करती है
-
व्रत
कार्तिक तथा चैत शुक्ल षष्ठी को मनाया जाने वाला व्रत जिसमें सूर्य की पूजा होती है, छठ व्रत
-
शंका
सन्देह
-
शपथ
वह कथन जिसके अनुसार कहने वाला इस बात की प्रतिज्ञा करता है कि यदि मेरा कथन असत्य हो, मैंने अमुक काम किया हो, मैं अमुक काम करुँ या न करुँ इत्यादि, तो मुझपर अमुक देवता का शाप पड़े अथवा मैं अमुक पाप का भागी होऊँ आदि, क़सम, सौगंध
-
संदेह
वह ज्ञान जो किसी पदार्थ की वास्तविकता के विषय में स्थिर न हो, किसी विषय में ठीक या निश्चित न होने वाला मत या विश्वास, मन की वह अवस्था जिसमें यह निश्चय नहीं होता कि यह चीज़ ऐसी ही है या और किसी प्रकार की, निश्चय का अभाव, अनिश्चयात्मक ज्ञान
-
संयम
रोक, दाब, वश में रखने की क्रिया या भाव
-
संशय
सन्देहः शङ्का
-
साहस
उत्साह , उद्योग , शक्ति , हिम्मत , वीरता कार्य तत्परता
-
स्थिरता
स्थिर होने का भाव, ठहराव, निश्चलता
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा