संलग्नता के पर्यायवाची शब्द
-
अनुरक्ति
आसक्ति , प्रीति , रति , भक्ति
-
अनुराग
प्रेम,आसक्ति
-
अभिरुचि
अनुराग
-
अवसर
समय, काल
-
आभा
छवि, शोभा, चमक
-
आसक्ति
अनुरक्ति, लिप्तता, आसक्त होने की क्रिया अवस्था या भाव
-
इच्छा
अभिलाषा, लालख, चाह, आकांक्षा
-
ईप्सा
इच्छा, वांछा, अभि- लाषा
-
उज्ज्वलता
प्रकाश
-
कथानक
कथा, कहानी, किस्सा
-
कांति
पति, शौहर
-
कामना
इच्छा, हार्दिक इच्छा, मनोरथ
-
गुंफन
उलझन, फँसाव, गुत्थमगुत्था, गूँधना, गाँधना
-
घटना
कोई बात जो अकस्मात हो जाय ; कोई अद्भुत बात
-
चाह
चाय, इच्छा, अभिलाषा
-
तत्परता
तत्पर होने की क्रिया या भाव, सन्नद्धता, मुस्तैदी
-
दक्षता
निपुणता, योग्यता, कमाल, कुशलता, किसी काम आदि में प्रवीण होने की अवस्था गुण या भाव
-
दिलचस्पी
दिल का लगना
-
धुन
काँपने की क्रिया या भाव, कंपन
-
प्रकाश
वह जिसके भीतर पड़कर चीजें दिखाई पड़ती हैं , वह जिसके द्वारा वस्तुओं का रूप नेत्रों को गोचर होता है , दीप्ति , आभा , आलोक , ज्योति , चमक , तेज
-
प्रवीणता
कुशलता, चतुराई
-
प्रवृत्ति
सहज उन्मुखता, झुकाओ, रचि
-
प्रसंग
विवेचन विषय अथवा बातचीत का वह पहले वाला अंश जिसके संबंध में अब कुछ और कहा जा रहा हो, विवेच्य विषय का स्वरूप और परंपरा
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
मुस्तैदी
सन्नद्धता, तत्परता
-
मेल
दो या अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों के हकट्ठा होने का व्यापार अयवा भाव , मिलने की क्रिया या भाव , संयोग , समागम , मिलाप , मिलान
-
मैथुन
स्त्री के साथ पुरुष का समागम, संभोग, रतिक्रीड़ा, सहवास
-
रचना
बनाना, बनाये।
-
रुचा
दीप्ति, प्रकाश
-
रुचि
एक प्रजापति जो रौज्य मनु के पिता थे
-
रुझान
प्रवृत्ति, झुकाव, खिंचाव
-
लगाव
आत्मीयता, मोह, प्रेम, स्नेह, जुड़ाव।
-
लग्न
लौ, धुन
-
लिप्तता
किसी काम आदि में लगे रहने या लिप्त रहने की अवस्था, भाव या क्रिया
-
लौ
पर्यत, तक तुल्य, समान
-
विषय
वह तत्व अथवा पदार्थ जिसका ग्रहण ज्ञानेंद्रियों द्वारा होता हो, जैसे —रूप, रस, गंध, स्पर्श और शब्द जिनका संबंध क्रमशः आँख, जिह्वा, नाक, त्वचा और कान से है
-
संगति
मेल मिलाप , सोहबत , प्रसंग , संबंध ; ज्ञान
-
संग्रह
एक ठाम आनि धरब, सङ्कलन, सञ्चय
-
संदर्भ
रचना, बनावट
-
संबंध
एक साथ बँधना, जुड़ना या मिलना
-
संभोग
मैथुन, संभोग।
-
सन्नद्धता
तत्पर होने की की क्रिया या भाव
-
स्पृहा
अभिलाषा, इच्छा, कामना, ख्वाहिश
-
स्वाद
खएबा-पीबामे रोचक, सोअदगर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा