संस्कार के पर्यायवाची शब्द
-
अनुभव
प्रयोगों से प्राप्त किया हुआ ज्ञान, महसूस करना
-
अनुष्ठान
कृत्यक सम्पादन
-
अनुसंधान
पश्चादगमन, पीछे लगना
-
अन्वेषण
अनुसंधान, खोज, शोध, गवेषणा, ढूँढ़, तलाश, किसी विषय से संबंधित तथ्यों के बारे में छानबीन करने का काम, किसी विषय का अच्छी तरह अनुशीलन करके उसके संबंध में नई बातों या तथ्यों का पता लगाने की क्रिया
-
अभिलाषा
इच्छा, कामना, आकांक्षा
-
अभ्यास
समीप, निकट
-
अलंकरण
गहना
-
इच्छा
अभिलाषा, लालख, चाह, आकांक्षा
-
उन्नयन
आँखों ऊपर को करनेवाला
-
कला
युक्ति, शिल्प, हुनर, गुण
-
कामना
इच्छा, हार्दिक इच्छा, मनोरथ
-
कामेच्छा
सहवास या मैथुन की इच्छा
-
खोज
नाश, नष्ट होना, समाप्त होना, शोध करना।
-
गवेषणा
खोज , तलाश , अनुसंधान
-
जाँच
छानबीन, जाँच
-
जीर्णोद्धार
फटी-पुरानी या टूटी-फूटी वस्तुओं का फिर से सुधार, पुरानी चीज़ों को दुरुस्त कर फिर से नया बनाना, पुनःसंस्कार, मरम्मत
-
तलाश
खोज, ढूँढ़ढाँढ़, अन्वेषण, अनुसंधान, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
-
धार्मिक कृत्य
परोपकार, दान, सेवा आदि कार्य जो शुभ फल देते हैं
-
परिमार्जन
माजब, धोअब, झाड़-पोछ, परिष्करण
-
परिशोधन
पूरी तरह साफ या शुद्ध करना, पूर्ण रीति से शुद्धि करना, अंग प्रत्यंग की लफाई करना, सर्वतोभाव से शोधन
-
परिष्कार
परिमार्जन, सफाइ, मजाइ
-
परीक्षण
परीक्षा की क्रिया या कार्य, देख भाल, जाँच, पड़ताल आजमाइश या इम्तहान लेने की क्रिया या कार्य, निरीक्षण, समीक्षण अथवा आलोचना
-
पूजा
ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा, संमान, विनय और समर्पण का भाव प्रकट करनेवाला कार्य , अर्चना , आराधन
-
पूर्णता
पूर्ण होने का भाव
-
प्रण
किसी काम को करने के लिए किया हुआ अटल निश्चय, कुछ करने या न करने के संबंध में पक्का निश्चय, दृढ़ निश्चय, प्रतिज्ञा
-
प्रतिज्ञा
भविष्य में कोई कर्तव्य पालन करने, कोई काम करने या न करने आदि के संबंद में दृढ़ निश्चय, वह दृढ़तापूर्ण कथन या विचार जिसके अनुसार कोई कार्य करने या न करने का दृढ़ संकल्प हो, किसी बात को अवश्य करने या कभी न करने के संबंध में वचन देना, प्रण, जैसे— भीष्म ने प्रतिज्ञा की थी कि मैं आजन्म विवाह न करूँगा
-
प्रत्याशा
आशा, उम्मेद, भरोसा
-
प्रशिक्षण
किसी कार्य को कुशलतापूर्वक करने के लिये दी जानेवाली शिक्षा, शिक्षण, शिक्षा
-
भावना
मन में उत्पन्न होने वाला किसी बात का चिन्तन, कामना, मन में होने वाली कोई कल्पना
-
मरम्मत
दुरुस्ती , ठीक करना
-
माँजना
जोर से मलकर साफ़ करना, किसी वस्तु से रगड़कर मैल छुड़ाना, जैसे— बरतन माँजना
-
वासना
कामना, इच्छा, हवस, हींग, गंध।
-
विकास
किसी पदार्थ का उत्पन्न होकर अंत या आरंभ से भिन्न रूप धारण करते हुए उत्तरोत्तर बढ़ना, क्रमश: उन्नत होना, क्रमशः वृद्धि
-
व्रत
कार्तिक तथा चैत शुक्ल षष्ठी को मनाया जाने वाला व्रत जिसमें सूर्य की पूजा होती है, छठ व्रत
-
शिक्षा
अध्यानाध्यापन
-
शुद्धि
दे० 'शुचिता' ; दुर्गा देवी का एक नाम ; कृत्य विशेष
-
शुद्धीकरण
purification
-
शृंगार
साहित्य शास्त्र के नौ रसों में पहला रस
-
शोध
शुद्धि संस्कार, सफाई
-
शोधन
संशोधन, धान्तिजन्य अशुद्धिक निराकरण
-
षोडश
जो गिनती में दस से छह अधिक हो, सोलहवाँ, सोलह
-
संशोधन
शुद्ध करना, साफ करना, स्वच्छ करना
-
सत्क्रिया
सत्कर्म, पुण्य, धर्म का काम
-
साफ़ करना
धो, पोंछ, माँज आदि कर उजला या साफ करना
-
साफ़ करना
मार डालना, वध करना, हत्या करना
-
सुधार
सुधरने की क्रिया या भाव, दोष या त्रुटियों का दूर किया जाना, संशोधन, संस्कार, इसलाह
-
सोलह
जो गिनती में दस से छह अधिक हो, षोडश
-
स्वच्छता
स्वच्छ होने का भाव, निर्मलता, विशुद्घता, सफाई
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा