संयम के पर्यायवाची शब्द
-
आनंद
प्रसन्नता, सुख, हर्ष
-
आस्था
श्रद्धा, विश्वास, निष्ठा
-
उत्कर्ष
श्रेष्ठता, उत्तमता
-
उपचार
व्यवहार
-
कौमार्य
कुमार अवस्था, कुँआरापन
-
डाँट-फटकार
डांट
-
तप
शरीर को कष्ट देने वाले वे व्रत और नियम आदि जो चित्त को शुद्ध और विषयों से नीवृत्त करने के लिये किए जायँ, तपस्या, क्रि॰ प्र॰—करना, —साधना
-
तपस्वी
तप करने वाला पुरुष
-
दमन
दबाने की क्रिया, दण्ड
-
नद्ध
बंध, बँधन, ग्रंथि, गाँठ
-
निग्रह
दण्ड, बन्दीकरण, गिरफ्तारी
-
नियंत्रण
नियमन, रोक
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निर्वेद
नास्तिक
-
निष्ठा
स्थिति ; एकाग्रता ; दृढ़ता; विश्वास ; अनुराग ; श्रद्धा; निष्पत्ति
-
प्रण
प्रतिज्ञा, दृढ़ संकल्प
-
प्रतिज्ञा
किसी कार्य को करने न करने का संकल्प; प्रतिज्ञा-पत्र, किसी वस्तु इकरारनामा, शर्तनामा
-
प्रतिबंध
रोक, रुकवट, अटकाव
-
प्रतिबद्धता
प्रतिबद्धत होने की अवस्था या भाव
-
प्रीति
प्रेम , प्यार; हर्ष, आनंद; कामदेव की एक पत्नी का नाम
-
बंधन
बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
-
बद्ध
बंधन में पड़ा हुआ ; निर्धारित किया गया; स्थित; किसी के साथ जुड़ा हुआ; उलझा हुआ
-
ब्रह्मचर्य
चार आश्रमों में पहला आश्रम, आयु या जीवन के कर्तव्यानुसार चार विभागो में से प्रथम विभाग जिसमें पुरुष को स्त्री संभोग आदि व्यसनों से दूर रहकर अध्ययन में लगा रहना चाहिए
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
-
महात्मा
वह जिसकी आत्मा या आशय बहुत उच्च हो, वह जिसका स्वभाव, आचरण और विचार आदि बहुत उच्च हो, महानुभाव
-
महामना
आख्यान वर्णित एक जंतु, शरभ
-
महाशय
दे० 'महानुभाव'
-
मुनि
आध्यात्मिक और भौतिक तत्वों का ज्ञाता, परम बुद्धिमान, दूरदर्शी, सच्चरित्र और त्यागी व्यक्ति, वह जो मनन करे , ईश्वर, धर्म और सत्यासत्य आदि का सूक्ष्म वितचार करनेवाला व्यक्ति , मनन- शील महात्मा , जैसे, अंगिरा, पुलस्त्य, भृगु, कर्दम, पंचशिख आदि
-
यति
वह जिसने इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर ली हो और जो संसार से विरक्त होकर मोक्ष प्राप्त करने का उद्योग करता हो, संन्यासी, त्यागी, योगी
-
यम
जुड़वाँ
-
याम
तीन घंटे का समय, पहर
-
योग
दो अथवा अधिक पदार्थों का एक में मिलना, संयोग, मिलान, मेल
-
योगी
योग का अभ्यास करने वाला, योग की साधना करने वाला
-
रोकथाम
'रोकटोक'
-
लिंगी
चिह्नवाला, निशानवाला
-
विरक्ति
अनुराग का अभाव, चाह का न होना, जी का हटा रहना, विराग, विमुखता
-
वेदाध्ययन
वेदाधगम, वेदाध्ययन, वेदों का पढ़ना
-
व्रत
कार्तिक तथा चैत शुक्ल षष्ठी को मनाया जाने वाला व्रत जिसमें सूर्य की पूजा होती है, छठ व्रत
-
व्रती
वह जिसने किसी प्रकार का व्रत धारण किया हो, व्रत का आचरण करनेवाला
-
शम
समय, शुभ-काल, समृद्धि
-
शांत
जिसमें वेग, क्षोभ या क्रिया न हो, ठहरा हुआ, रुका हुआ, बंद, जैसे— अंधड़ शांत होना, उपद्रव शांत होना, झगड़ा शांत होना
-
शांति
वेग, क्षाभ या क्रिया का अभाव, किसी प्रकार की गीत, हलचल या उपद्रव का न होना, स्थिरता
-
शिव
मंगलकारी
-
शुभ
वह जो शुभ या अच्छा हो, अच्छा-भला, उत्तम, सुखप्रद, हितकारी, फलदायक आदि का सूचक जैसे—शुभ शकुन, शुभ समाचार, शुभ कार्य
-
संकल्प
कोई कार्य करने की वह इच्छा जो मन में उत्पन्न हो, विचार, इरादा
-
संन्यासी
वह जो संन्यास आश्रम में हो , संन्यास आश्रम में रहने और उसके नियमों का पालन करनेवाला
-
संयमशील
जो संयम से रहता हो
-
संयाम
'संयम'
-
साधक
तप करने वाला, सहायक
-
साधना
दे० 'साधन'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा