संयुक्त के पर्यायवाची शब्द
-
अंतर्भूत
जो किसी दूसरी वस्तु में जाकर मिल गया हो मगर फिर भी अपना स्वतंत्र सत्ता या रूप रखता हो, किसी के अंदर स्थित, भीतर समाया हुआ, समाविष्ट, अंतर्गत, शामिल
-
अनुषक्त
जो जुड़ा, सटा या लगा हुआ हो
-
अन्वित
युक्त, सहित, शामिल, मिला हुआ
-
अभेद्य
हीरा, हीरक, वज्र
-
अवरुद्ध
रोकल, घेरल, बन्द
-
आलिंगित
गले लगाया हुआ, हृदय से लगाया हुआ, परिरंभित
-
एकत्र
एक ठाम
-
ग्रस्त
बझल, पकड़ाएल, धराएल
-
घनिष्ठ
गाढ़ा घना, बहुत अधिक
-
नाना प्रकार का
एक से अधिक प्रकार का
-
नियंत्रित
नियम से बँधा हुआ , कायदे का पाबंद , जिसकी क्रिया सर्वथा स्वच्छंद न हो , जिसपर किसी प्रकार का प्रतिबंध हो , प्रतिबद्ध
-
प्रतिबद्ध
स्वेच्छया अङ्गीकृत कोनो विचारधारासँ बन्हाएल
-
बहुविध
अनेक प्रकार से, अनेक तरह से, बहुत ढंग से
-
बाधित
ग्रस्त, जिसको सिद्ध करने में रूकावट हो
-
बाध्य
मजबूर विवश
-
मिला हुआ
जो किसी प्रकार अपने अधिकार में आया या लाया गया हो
-
मिश्र
मीला या मिलाया हुआ, मिश्रित, संयुक्त, जैसे, मिक्ष धातु
-
युक्त
मिला हुआ , सम्मिलित , सहित , अन्वित; पूर्ण ; संपन्म ; ठोक , उचित
-
लग्न
लौ, धुन
-
व्यस्त
काजमे निरन्तर बाझल
-
शुभ मुहूर्त
फलित ज्योतिष के अनुसार निकाला हुआ वह समय जब कोई शुभ काम किया जाए
-
संगृहीत
संग्रह किया हुआ, एकत्र किया हुआ, जमा किया हुआ, संकलित
-
संचित
संचय किया हुआ, इकट्ठा, एकत्र या जमा किया हुआ
-
संपर्क
मिश्रण, मिलावट
-
संबद्ध
संयुक्त , बाँधा हुआ, घेरा हुआ
-
संलग्न
दे० 'संयुक्त
-
संश्लिष्ट
ख़ूब मिला हुआ, जुड़ा हुआ, चिपका हुआ, सटा हुआ, मिश्रित
-
संसर्ग
साथ, आना-जाना
-
समवेत
एक में मिला हुआ
-
समायुक्त
साथ जोड़ा हुआ, संघटित, संयुक्त
-
सम्मिलित
किसी के साथ मिला या मिलाया हुआ, मिला हुआ, मिश्रित, युक्त
-
सहित
समेत, संयुक्त
-
सहित
साथ, समेत, संग, युक्त, जैसे,—सीता और लक्षमण सहित रामजी वन गए थे
-
साथ
मेल, मित्रता।
-
स्पर्श
दो वस्तुओं का आपस में इतना पास पहुँचना कि उनके तलों का कुछ कुछ अंश आपस में सट या लग जाय, छूना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा