सर्प के पर्यायवाची शब्द
-
अंडज
अंडे से उत्पन्न
-
अंधकार
अन्धकार, अंधेरा
-
अजगर
साँप-विशेष, विषहीन विशालकाय साँप जो उदर पूर्ति के लिए जंगली जानवरों को श्वास के सहारे खींचकर निगल जाता है, विशाल शरीर होने के कारण आलसी भी होता है
-
अज्ञान
बोध का अभाव, जड़ता, मूर्खता, मोह, अनजानपन
-
अपद
बिना पैर के रेगनेवाले जंतु, जैसे—साँप, केचुआ, जोंक आदि
-
अमद
विचार, संकल्प
-
अहि
साँप
-
आशीविष
वह जिसके दाँतों में विष हो
-
ईंगुर
घुली हुई सिन्दूर, सिन्दुर
-
उपपति
वह पुरुष जिससे किसी दूसरे पुरुष की विवाहिता स्त्री प्रेम करती हो, जार, लगुवा
-
उरग
साँप, सर्प; नाग
-
उल्लू
उलूक,
-
कंचुकी
अँगिया, चोली
-
कद्रुज
कद्र के गर्भ से उत्पन्न , नाग , सर्प
-
कर्कट
कैकडा
-
कर्कटी
कछुई ; ककड़ी; साँप ; सेमर का फल ; घड़ा; तोरई; दे० 'कर्क'
-
काकोदर
साँप
-
कालिंग
कालिंग देश का निवासी
-
कीट
कीड़ा-मकोड़ा, लोहे की मैल तेल घी इत्यादि के नीचे बैठा हुआ मैल
-
कीड़ा
दे. कीट-पतङ्ग
-
कीड़ा-मकोड़ा
अत्यंत छोटे जीव-जंतु जो सामान्यतः परजीवी होते हैं; छोटे-बड़े कीड़े; कीट-पतंग
-
कुंडली
जलेबी
-
कुंभीनस
क्रूर साँप
-
कृमि
छोटा कीड़ा
-
क्रोध
चित्त का वह तीव्र उद्वेग जो किसी अनुचित और हानिकारक कार्य को होते हुए देखकर उत्पन्न होता है और जिसमें उस हानिकारक कार्य करनेवाले से बदला लेने की इच्छा होती है , कोप , रोष , गुस्सा
-
खल
क्रूर, कठोर
-
गूढ़पद
सर्प, साँप
-
गोकर्ण
हिंदुओं का एक शैव क्षेत्र जो मालावार में है, कुंभकर्ण आदि ने यहीं पर तप किया था, रावण
-
चक्री
वह जो चक्र धारण करे, विष्णु
-
चक्षुःश्रवा
वह जीव जो आँख ही से सुने, साँप, सर्प
-
चक्षुश्रवा
a snake
-
चिकर
एक प्रकार का रेशमी कपड़
-
चिकुर
चंचल, चपल
-
चित्तीदार
भिन्न-भिन्न रंगों के धब्बोंवाला
-
चित्रक
तिलक
-
चित्रांग
चित्रक, चीता
-
चीतल
चित्रमृग, चितीदार अजगर एक प्रकार का हिरन जिसकी त्वचा पर सफेद चित्तियों होता है
-
चीता
चीता, एक प्रकार का बाघ
-
जग
संसार, विश्व, दुनिया
-
जलरुंड
'जलरंड'
-
जार
वह पुरुष जिसके साथ किसी दूसरे की विवाहिता स्त्री का प्रेम या अनुचित संबंध हो, उपपति, पराई स्त्री से प्रेम करनेवाला पुरुष, यार आशना
-
तक्षक
एक मिथकीय सर्प
-
तामस
क्रोध
-
त्रिजग
आड़ा चलने वाले जंतु, पशु तथा कीड़े-मकोड़े
-
दंदशूक
हिंसक, काटने वाला
-
दरवीकर
सर्प, साँप
-
दर्पी
घमंडी, अहंकारी, दर्प से भरा हुआ, दर्पयुक्त, गर्वित, नख़रीला, अभिमानी
-
दर्वीकर
फनवाला साँप
-
दीर्घपृष्ठ
सर्प, साँप, सरीसृप वर्ग का एक रेंगने वाला पतला और लंबा जीव जिसकी कई जातियाँ पायी जाती हैं
-
द्विजिह्व
जिसे दो जीभें हों
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा