सर्वोपरि के पर्यायवाची शब्द
-
अंतिम
एक ही वर्ग की घटनाओं, वस्तुओं आदि के क्रम में सब के अंत में रहने या होने वाला जिसके उपरांत या बाद में उस क्रम या वर्ग की ओर कोई घटना या बात न हो, अंत का, आख़िरी
-
अग्रभाग
आगे का भाग, अगला हिस्सा, श्रेष्ठ भाग, मुख्य भाग, किसी वस्तु आदि के आगे का भाग
-
अचल
स्थिर, दृढ़
-
अत्यधिक
बहुत ज्यादा, सीमा से आगे
-
अनंत
जिसका अंत न हो, जिसका पार न हो, असीम, बेहद, अपार
-
अनन्य
अन्य से संबंध न रखने वाला, एक ही में ही में लीन, एकनिष्ठ
-
उच्चतम
जो सबसे ऊँचा हो या जिससे बढ़कर ऊँचा कोई न हो अथवा हो ही न सकता हो, सबसे ऊँचा, सबसे उच्च
-
उत्तमता
श्रेष्ठता, उत्कृष्टता, खूबी, भलाई
-
उत्तेजना
चित्तोद्रेक, भावावेश
-
ऊँचाई
ऊपर की ओर का विस्तार, उठान, उच्चता, बुलंदी
-
कुच
काँचली, केचुल
-
कूट
पीटने का भाव/क्रिया
-
चोटी का
सबसे बढ़िया, अच्छा, सर्वोत्तम
-
तीक्ष्ण
दे. तीख
-
दृढ़
ठोस, अचल, अटल, कड़ा, मजगूत
-
नित्य
प्रतिदिन , सदा
-
नोक
उस ओर का सिरा जिस ओर कोई वस्तु बराबर पतली पड़ती गई हो , सुक्ष्म अग्रभाग , शंकु के आकार की वस्तु का महीन या पतला छोर , अनी , जैसे, सूई की नोक, काँटे की नोक, भाले की नोक, खूँटे की नोक, जूते की नोक
-
परम
अत्यन्त, प्रधान, मुख्य
-
परे
दूर (हटना)
-
प्रभु
मालिक, स्वामी, अधिपति
-
प्रभुता
प्रभु होने की अवस्था या भाव, प्रभुत्व, स्वामित्व
-
प्रमुख
संमुख, सामने, आगे
-
महत्तम
सबसे बड़ा, श्रेष्ठ
-
महान
दे. महां लोधी, जाति में कोई उपवर्ग
-
मूर्द्धन्य
मूर्द्धा से संबंध रखने वाला, मूर्द्धा संबंधी
-
विभु
सर्वव्यापी (परमेश्वर)
-
विषाण
सीग ; शृंग , हाथो का दाँत ; औषधि विशेष ; इमली
-
शक्तिवान
बलशाली , पराक्रमी
-
शिखर
सबसे ऊपर का भाग, सिरा, चोटो
-
शृंग
पर्वत का ऊपरी भाग, शिखर, चोटी
-
शैलाग्र
पहाड़ की चोटी
-
श्रेष्ठ
सर्वोत्तम, उत्कृष्ट, बहुत अच्छा
-
सर्वगत
जो सब में हो, सर्वव्यापक
-
सर्वव्यापक
सर्वव्यापी
-
सींग
गाय, बैल, भैंसे, मेढ़े हिरन आदि के सिर के दोनों ओर निकली हुई कड़ी नुकीली शाखा जैसी चीज जिससे बे दूसरे प्राणियों पर आघात करते हैं, शृंग, विषाण, सींग का बना हुआ बाजा, सींगी
-
स्तन
स्त्रियों के वक्ष पर उभरने वाला विशेष अंग, कुच, पयोधर
-
स्वामी
मालिक, पति, प्रभु राजा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा