सेवा के पर्यायवाची शब्द
-
अनुग्रह
दूसरे का दुख दूर करने की इच्छा
-
अपचार
अनुचित बुरा या निकृष्ट आचरण
-
अपचिति
हानि, क्षय, ह्रास, नाश
-
अर्चन
नव प्रकार की भक्ति में से एक, पूजा, पूजन
-
अर्चना
पूजा, पूजन, उपासना, वंदन, कीर्तन
-
अर्चा
पूजा
-
अर्हत
किसी देवी, देवता आदि पर जल, फूल आदि चढ़ाकर या उनके आगे कुछ रखकर किया जाने वाला धार्मिक कार्य
-
अलंकार
मानव निर्मित वह वस्तु जिसके धारण करने से किसी की शोभा बढ़ जाती है, आभूषण, गहना, जेवर
-
अवराधन
आराधन , उपासना , पूजा
-
आचरण
कोई कार्य आरंभ करके आगे बढ़ाना, अनुष्ठान
-
आदाब
नियम , कायदा
-
आरती
आदर या मंगल के निमित्त किसी (देवता, व्यक्ति आदि) के सम्मुख चारों ओर प्रज्वलित कपूर तथा दीपक घुमाना , नीराजन , दीप
-
आराधना
पूजा, उपासना, सेवा
-
इलाज
औषधि, दवाई, उपचार, इलाज
-
उपकरण
सामग्री , साधक वस्तु , सामान; राज, चिह्न-छत्र, चॅवर आदि
-
उपकार
भलाई, हित साधन, नेकी
-
उपचर्या
सेवा-शुश्रूषा ; चिकित्सा
-
उपचार
व्यवहार
-
उपादान
प्राप्ति, ग्रहण, स्वीकार
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
उपासना
पास बैठने की क्रिया
-
उपास्ति
सेवा
-
औज़ार
कार्य में सहायक उपकरण जिनसे कार्य सरलता व शीघ्रता से पूर्ण होता है, वे यंत्र जिनसे वैज्ञानिक, इंजिनियर, छात्र, लोहार, बढ़ई आदि अपना काम करते हैं, हथियार, राछ
-
किंकरता
सेवा, दासता
-
कीर्तन
दे०-कीर्तन
-
कैंकर्य
किंकरता, सेवकाई, सेवा, खिदमत
-
ख़िदमत
सेवा, टहल, चाकरी
-
चाकरी
नौकरी, वेतन लेकर सेवा करने वाला
-
चिकित्सा
रोग दूर करने की युक्ति या क्रिया, शरीर स्वस्थ या नीरोग करने का उपाय, रोगशांति का उपाय, रोगप्रतीकार, इलाज, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
-
जप
जपने का क्रम
-
टहल
सेवा-सुश्रूषा, खिदमदगारी, चाकरी, टहलना, घुमाना- फिराना, हवा खिलाना, टहलुवा, टहलू
-
दासता
दास का कर्म, दासत्व, सेवावृत्ति
-
दास्य
दासता, दासवत् सेवा-शुश्रूषा
-
देखभाल
परवरिश, पोषण, निगरानी
-
नमस्कार
अभिवादन करना
-
नौकरी
नौकर का काम, सेवा करने का काम, सेवकाई |
-
परिचर्या
सेवा, टहल, खिदमद
-
परिसर्या
टहलना, भ्रमण करना
-
परिसेवन
बहुत अधिक सेवा करना
-
परीष्टि
इच्छा
-
पूजन
पूजा की क्रिया, ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा संमान, विनय और समर्पण प्रकट करनेवाला कार्य, देवता की सेवा और वंदना, अर्चन, आराधन
-
पूजा
ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा, संमान, विनय और समर्पण का भाव प्रकट करनेवाला कार्य , अर्चना , आराधन
-
प्रणाम
झुकना, नत होना
-
प्रसन्न करना
किसी को अपने क्रिया-कलापों, व्यवहार आदि के द्वारा आनंदित करना
-
प्रसादन
प्रसन्न करब बाँसब
-
प्रसादना
सेवा, परिचर्या
-
प्रार्थना
किसी से कुछ माँगना , याचना , चाहना , जैसे,—मैने उनसे एक पुस्तक के लिये प्रार्थना की थी
-
बंदगी
भक्तिपूर्वक ईश्वर की बंदना, ईश्वराराधन
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
-
भजन
स्तुति, पूजा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा