शाल के पर्यायवाची शब्द
-
अंडी
दे. अँडरी
-
अग
न चलने वाला स्थावर
-
अगम
जहाँ कोई जा न सके, न जाने योग्य, पहुँच के बाहर, दुर्गम, अवघट
-
अग्निवल्लभ
साल का वृक्ष, साखू का पेड़
-
अद्रि
पर्वत, पहाड़
-
अश्वकर्ण
एक प्रकार का शाल वृक्ष
-
आगम
आगमन
-
आसन
आसन , बैठने का बिछावन
-
उत्तरासंग
उत्तरवस्त्र'
-
उपमेत
साखू नाम का पेड़, शालवृक्ष
-
ओढ़नी
स्त्रियों के ओढ़ने का दुपट्टा, उपरेनी, फरिया
-
कल
दे. 'कठजीभा'; जिसकी जीभ काली हो
-
कषायी
जिस से गोंद जैसा पदार्थ निकले
-
कांची
स्त्रियों द्वारा कमर में धारण की जाने वाली करधनी, मेखला, क्षुद्रघंटिका
-
कारस्कर
कुचला, किंपाक वृक्ष
-
कार्ण्य
कृष्णता , कालापन
-
कार्श्य
कृशता, दुबलापन, दुर्बलता
-
कुज
पौधों का लताओं से ढका हुआ मार्ग
-
कुट
मोट्टा कागज/कागज का गद्दा जमाया हुआ
-
कुटार
नटखट या शरारती टट्ट
-
कुठ
पेड़, वृक्ष, गाछ
-
क्षितिरुह
वृक्ष
-
गाछ
वृक्ष , पेड़
-
चदरा
धातु का फलक या पत्तर; लंबा-चौड़ा ओढ़ने या बिछाने का कपड़ा; आमाशय की झिल्ली; कान का परदा; तरल पदार्थ छानने का कपड़ाया छनना
-
चद्दर
चादर ओढ़ने के लिए बनाई गयी कपड़े की चादर, चधर भी प्रयुक्त, छत को छाने (ढकने) के लिए प्रयुक्त नालीदार लोहे या अन्य धातु की सपाट परत , पट्टिका
-
चादर
ओढ़ने की चादर ; लोहे या पीतल की चादर ; एक प्रकार की तोप
-
चीरपर्ण
साल का पेड़
-
जरणद्रुम
साखू का वृक्ष, सागौन का पैड़
-
तरु
वृक्ष , पेड़
-
दरख़्त
जड़, तने, शाखा तथा पत्तियों से युक्त बहुवर्षीय वनस्पति
-
दली
चीड़ की लकड़ी का भीतरी भाग जिसे रोशनी के लिए जलाया जाता है
-
दिव्यसार
साल वृक्ष, साखू का पेड़, एक बड़ा वृक्ष जिसकी लकड़ी बहुत मज़बूत होती है
-
दीर्घशाख
सन का पेड़
-
दुकूल
क्षौम वस्त्र , सन या तीसो के रेशे का बना कपड़ा
-
दुशाला
पशमीने की चद्दरों का जोड़ा जिनके किनारे पर पशमीने की रंग बिरंगी बेलें बनी रहती हैं , ये बहुधा कश्मीर और पेशावर से आती हैं , कश्मीरी दुशाले अच्छे और कीमती होते हैं
-
द्रु
वृक्ष
-
द्रुम
गाछ
-
धरणीरुह
वृक्ष
-
नग
जेवर आदि में जड़ने का कीमती पत्थर, नगीना, रत्न, मणि; इकाई की गिनती, फर्द, यथा: तीन नग धोती;
-
निचोल
आच्छादन वस्त्र, ऊपर से शरीर ढँकने का कपड़ा
-
पटल
छप्पर, छान, छत
-
पत्री
चिट्ठी, खत, पत्र
-
पर्णी
वृक्ष, पेड़
-
पलाशी
मांसाहारी, मांस खानेवाला
-
पादप
पौधा
-
पिछौरा
पुरुषों के ओढ़ने की बड़ी चादर
-
पीठ
किसी प्राणी के शरीर का कमर से लेकर गरदन तक का पीछे का भाग
-
पीढ़ा
लकड़ी की छोटी चौकी जिस पर बैठकर प्रायः भोजन करते हैं
-
पेड़
पादप, वृक्ष
-
फली
प्रियंगुलता
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा