शास्ता के पर्यायवाची शब्द
-
अद्वयवादी
अद्धैतवाद का अनुयायी, अद्धैतवादी
-
अधिकारी
प्रभु, स्वामी, मालिक
-
अधिकृत
अधिकार में आया हुआ, हाथ में आया हुआ, जिसका अधिग्रहण किया हो
-
अधिपति
दे० अधिपति
-
अधिष्ठाता
अध्यक्ष , प्रधान नियंता
-
अध्यक्ष
समूहक सर्वोच्च अधिकारी
-
अध्यापक
शिक्षक, गुरु, आचार्य, ज्ञानदाता, पथप्रदर्शक, पढ़ाने वाला, उस्ताद, मास्टर
-
अर्कबंधु
गौतम बुद्ध
-
आर्य
श्रेष्ठ, उत्तम
-
उपाध्याय
वेद वेदांग का पढ़ानेवाला, शास्त्रज्ञ विद्वान
-
गुरु
अध्यापक, आचार्य, धर्मगुरु
-
गौतम
गोतम ऋषि के वंशज
-
जनक
पैदा करने वाला, जन्मदाता, उत्पादक
-
जिन
जो का बहुबचन
-
तथागत
भगवान् बुद्ध
-
त्रिकाय
बुद्धदेव
-
द्वादशाक्ष
कार्तिकेय, बुद्धदेव
-
धातु
रक्त, रस, मांस, मेद, अस्थि, मज्जा और शुक्र ये सात शरीरस्थ पदार्थ; वात,पित, कफ, वीर्य, शब्द आदि आकाश के गुण
-
निदेशक
किसी कार्य संपादन के विषय में कब, कहाँ, कैसे आदि से संबंधित निर्देश या आदेश देने वाला अधिकारी
-
निरीक्षक
देखनेवाला
-
पिता
वह पुरुष जिसे धर्म, समाज, कानून आदि के आधार पर पिता का दर्जा मिला हो, जन्म देकर पालन-पोषण करने वाला, बाप,जनक, तात
-
प्रधान
ईमानदार, सच्चरित्र
-
बाप
वह पुरुष जिसे धर्म, समाज, कानून आदि के आधार पर पिता का दर्जा मिला हो, पिता , जनक
-
बुद्ध
जागा हुआ, ज्ञानी, विद्वान, पंडित
-
बोधिसत्व
वह जो बुद्धत्व प्राप्त करने का अधिकारी हो पर बुद्ध न हो पाया हो
-
महाबोधि
बुद्धदेव
-
महामंत्र
वेद का कोई मंत्र, वेदमंत्र
-
महामैत्र
एक बुद्ध का नाम
-
मायासुत
माया देवी के पुत्र, बुद्ध
-
मारजित्
वह जिसने कामदेव को जीत लिया हो
-
मुनि
ऋषि, मुनि।
-
राजा
किसी देश, जाति या जत्थे का प्रधान शासक जो उस देश, जाति या जत्थे को नियम से चलाता, उसमें शांति रखता तथा उसकी और उसके स्वत्वों की दूसरों के आक्रमण से रक्षा करता है, वह जो किसी राज्य या भू-खंड का पूरा मालिक हो और उसमें बसने वाले लोगों पर सब प्रकार के शासन करता हो तथा उन्हें अपने नियंत्रण में रखता हो और दूसरे राजाओं के आक्रमणों आदि से रक्षित रखता हो, बादशाह, नरेश, अधिराज
-
विनायक
हिंदुओं के एक प्रधान एवं अग्रपूज्य देवता जिनका शरीर मनुष्य का और सिर हाथी का होता है, गणों के नायक, गणेश
-
शाक्यमुनि
गौतमबुद्ध
-
शासक
शासनकर्ता
-
शासनकर्त्ता
a ruler, administrator
-
शुद्धोदनि
विष्णु का एक नाम
-
संगुप्त
एक बुद्ध का नाम
-
सभापति
सभा संचालक , सरपंच , सभा का मुखिया
-
समंतभद्र
गौतम बुद्ध का एक नाम
-
सर्वज्ञ
सब कुछ जानने वाला, जिसे सब बातों का ज्ञान हो, सर्वज्ञानी
-
सर्वार्थ
फलित ज्योतिष में, एक प्रकार का मुहूर्त
-
सामंत
बड़ा जमींदार, मांडलिक
-
सिद्धार्थ
जिसकी कामनाएँ पूर्ण हो गई हों, सफल-मनोरथ, पूर्णकाम
-
सुगत
कष्ट राहित मृत्यु, सद्गति
-
हाकिम
अफसर, सरकारी अधिकारी,
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा