शब्द के पर्यायवाची शब्द
-
अभियान
सामने जाना, कहीं जाना या पहुँचना, प्रस्थान, कूच
-
आक्रमण
बलपूर्वक सीमा का उल्लंघन करना, प्रहार, हमला, चढ़ाई, धावा
-
आरव
शब्द, आवाज़, वह जो सुनाई दे
-
आरोहण
चढ़ना, सवार होना
-
आवाज़
शब्द, ध्वनि, नाद
-
कृंतन
ध्वज ; चिह्न ; घर ; स्थान
-
कोलाहल
कई लोगों के एक साथ ऊँची आवाज़ में बोलने या चिल्लाने आदि से उत्पन्न भ्रांतिपूर्ण स्थिति, बहुत से लोगों की अस्पष्ट चिल्लाहट, शोर, हौरा, हल्ला, रौला
-
क्रंदन
असहाय स्थिति में होने वाला भाव-विह्वल विलाप, रुदन, रोना
-
घोष
आभीरपल्ली, अहीरों की बस्ती
-
चढ़ाई
पूजा में आया सामान, द्रव्य आदि
-
चहचहाहट
चहचहाने का भाव या स्थिति
-
चिन्ह
चिन्ह , निशान ; पहचान
-
चिल्लाहट
चिल्लाने का भाव
-
झगड़ा
दो मनुष्यों का परस्पर आवेशपूर्ण विवाद, लड़ाई, टंटा, बखेड़ा, कलह, हुज्जत, तकरार, क्रि॰ प्र॰—करना, —उठाना, —समेटना, —डालना, — फैलाना, —तोड़ना, —खड़ा करना, —मचाना, —लगाना
-
झुकाव
किसी ओर लटकने, प्रवृत्त होने या झुकने की क्रिया
-
धावा
आक्रमण, चढाई
-
धुनि
देखिए : 'ध्वनि'
-
ध्वजा
पताका, धुजा
-
ध्वनि
शब्द, अबाज
-
ध्वान
शब्द॰
-
नति
झुकाव, उतार
-
नम्रता
नम्र होने का भाव
-
नाद
शब्द, आवाज, संगीत, नाज, घमण्ड, नखरे।
-
निनाद
शब्द, आवाज
-
निर्घोष
शब्द , निनाद
-
निस्वान
दे॰ 'निश्वन'
-
पताका
ध्वजा, झंडा
-
युद्धनाद
युद्ध के समय होनेवाली आवाज़
-
रव
गुंजार, ध्वनि, नाद
-
रोर
बहुत से लोगों के मुँह से निकलकर उठी हुई संमिलित ध्वनि , कलकल , हल्ला , कोलाहल , रौला , शोरगुल , चिल्लाहट
-
रौला
बरसाती नाले एवं उनका
-
लफ़्ज़
अक्षरों या वर्णों आदि से बना हुआ और मुँह से उच्चारित अथवा लिखा जानेवाला वह संकेत जो किसी भाव, कार्य या बात का बोधक होता है
-
वाचा
वचन द्वारा, वचन या कथन से
-
वाणी
वाणी, बोली
-
विनय
व्यवहार में दीनता या अधीनता का भाव, नम्रता, प्रणति
-
शोर
जोर की आवाज।
-
सन्नति
झुकाव
-
सुर
देवता, सूर्य, स्वर, आवाज।
-
सुर
स्वर
-
स्वर
'अ' से 'अ' तक के वर्णं , हिंदी वर्णमाला में ग्यारह स्वर वर्ण माने गये हैं ; आवाज , ध्वनि
-
स्वान
'श्वान'
-
हंगामा
उपद्रव, दंगा, फ़साद, बलवा, मार-पीट, लड़ाई झगड़ा, बावेला
-
हल्ला
कोलाहल, घोल
-
हुंकार
भयभीत करने के लिये जोर से किया जाने वाला शब्द, गर्जन, ललकार
-
हुल्लड़
शोरगुल, हल्ला, कोलाहल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा