षंड के पर्यायवाची शब्द
-
इट्चर
निर्द्वंद्व घूमनेवाला साँड़ या बैल
-
इत्वर
जिसमें दया न हो, क्रूरकर्मा, क्रूर
-
उक्ष
जो मात्रा में अधिक हो
-
उक्षा
सूर्य, बैल
-
ऋषभ
वृषभ
-
कापुरुष
तुच्छ या हीन व्यक्ति
-
कायर
डरपोक, भीरु, असाहसी, कमहिम्मत
-
क्लीव
षंढ, नपुंसक, नामर्द
-
गोमी
गीदड़ (श्रृगाल)
-
नंदीगण
शिव के द्बारपाल, बैल
-
नपुंसक
नपुंसकता
-
नामर्द
जिसमें पुरुष की शक्ति विशेष न हो, नपुंसक, क्लीव
-
पौरुषहीन
जिसमें स्त्री संभोग की शक्ति न हो या बहुत कम हो
-
बलीवर्द
बैल
-
बिजार
सबको हरा देने वाला पशु, अधिक ताकतवर साँड़, मारपीट करने वाला व्यक्ति
-
बैल
का बछड़ा, हल, बैलगाड़ी, कोल्हू में चलनेवाला चौपाया जिसके मादा को गाय कहतेहैं,बरद, बरदा
-
भद्र
शिष्ट, भला, शरीफ़, सभ्य, सुशिक्षित
-
महादेव
शिव
-
वर्षधर
मेघ, बादल
-
वर्षवर
नपुंसक, अंतःपुर का रक्षक, खाजा
-
वृष
बसहा, साँढ़, बड़द
-
वृषकेतन
शिव, महादेव
-
वृषकेतु
शिव या महादेव, जिनकी ध्वजा पर बैल का चिह्न माना जाता है
-
वृषण
कुंती का सबसे बड़ा पुत्र जो बहुत दानी था और जिसके जन्म लेते ही कुंती ने उसे त्याग दिया था, कर्ण
-
वृषभ
साँढ़
-
वृषभांक
शिव, महादेव
-
वृषांक
शिव, महादेव
-
वृषाकपि
शिव
-
वृषायण
शिव, महादेव
-
शाद्वल
हरित तृण या दूर्वा से युक्त
-
शिखा
चोटी; चुटिया
-
शिव
मंगल । कल्याण ।; दे० 'विष्णु ।; दे० 'वसु' ।; मृग विशेष ।; नृत्य विशेष।; छंद विशेष ।; समुद्री नमक । ८. सुहागा , ९. आंवला, १०. मिचर्चा, ११. फिटकिरी , १२. सिंदूर , १३. तिलका पुष्प , १४. चंदन , १५. लोहा , १६. रेत , १७. काक , कौवा १८. नीलकंठ
-
षंठ
समूह ; झाड़ी; साँड़ ; हिजड़ा; कमल समूह ; शिव जी का एक नाम ; धृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम
-
षांड
शिव
-
साँड़
वह बैल (या घोड़ा) जिसे लोग केवल जोड़ा खिलाने के लिये पालते हैं
-
हिजड़ा
नपुंसक, नामर्द |
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा