श्रीवास के पर्यायवाची शब्द
-
अंबुज
जल में उत्पन्न होने वाला
-
अंभोज
कमल, पद्म
-
अनिंद
जिसकी निंदा न की जा सकती हो अर्थात् श्रेष्ठ, जो निंदा के योग्य न हो, अनिंदनीय, अनिंद्य
-
अब्ज
जल से उत्पन्न वस्तु
-
अरविंद
कमल
-
इंदीवर
नीले रंग का कमल
-
उत्पल
कमल , विशेषतः नीलकमल
-
कंज
ब्रह्मा
-
कमल
कमल, जलज।
-
कुटप
अन्न की एक नाप, कुडव
-
कुशेशय
कमल ; सारस; कनियारी ; कुशद्वीप का पर्वत विशेष
-
कोकनद
लाल कमल
-
जलज
जल में उत्पन्न होने वाला, जो जल में उत्पन्न हो
-
जलजात
कमल
-
तामरस
कमल, सोना, तांबा
-
द्रोण
लकड़ी का एक कलश या बर्तन जिसमें वैदिक काल में सोम रखा जाता था
-
नलिन
पद्म, कमल
-
नीरज
कमल
-
पाथोज
कमल
-
पारिजात
(पुराण) समुद्र मंथन के समय निकला हुआ एक देववृक्ष जो स्वर्गलोक में इंद्र के नंदनकानन में है
-
पुंडरीक
श्वेत कमल
-
पुरइन
कमल का पत्ता ; कमल ; जरायु
-
राजीव
पुं० अनखिला कमल का फूल
-
लक्ष्मीपति
विष्णु, नारायण, हिन्दुओं के एक प्रमुख देवता जो सृष्टि का पालन करने वाले माने जाते हैं
-
वनज
वह जो वन (जंगल या पानी) में उत्पन्न हो
-
विष्णु
हिंदुओं के एक प्रधान और बहुत बड़े देवता जो सृष्टि का भरण, पोषण और पालन करने वाले माने जाते हैं
-
विसकुसुम
कमल
-
शतदल
कमल , पद्म
-
शतपत्र
कमल
-
शिव
मंगलकारी
-
श्रीकंठ
महादेव
-
श्रीकांत
दे० 'विष्णु'
-
श्रीधर
तेजस्वी, तेजवान्
-
श्रीनिवास
विष्णु का एक नाम
-
श्रीपति
(पुराण) लक्ष्मी के पति, विष्णु, नारायण, हरि
-
श्रीपर्ण
कमल, पद्म
-
श्रीरंग
विष्णु, लक्ष्मीपति
-
श्रीरमण
एक संकर राग जो शंकराभरण और मालश्री को मिलाकर बनाया गया है, (संगीत)
-
श्रीवत्स
विष्णु
-
श्रीवर
विष्णु, श्रीवल्लभ
-
श्रीवल्लभ
विष्णु
-
श्रीवासक
चीड़ के वृक्ष से निकला हुआ तेल जो औषध आदि के काम में आता है
-
सरसीरुह
सरसी में उत्पन्न होनेवाला, कमल
-
सरोज
पानी में होने वाले एक पौधे का पुष्प जो बहुत ही सुन्दर होता है , कमल
-
सारज
नवनीत, मक्खन
-
सुजल
सुंदर जल से युक्त
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा