शृंखला के पर्यायवाची शब्द
-
अवली
दे० 'बिरुद'
-
अविच्छिन्न
अविच्छेद , अटूट , लगातार
-
आली
सखी, सहेली, मित्र, वि. गीली
-
कक्षा
पाठशालाक वर्ग
-
कड़ी
लकड़ी की चौपहल बल्ली शहतीर, 2. क्रम, प्रसंग
-
कुंडी
पत्थर या मिट्टी के कटोरे के आकार का बर्तन जिसमें लोग दही, चटनी आदि रखते हैं
-
क्रमागत
क्रमश: किसी रुप को प्राप्त, जो धीरे धीरे होता आया हो
-
गाँठ
रस्सी, डोरी, तागे आदि में पड़ी हुई गुत्थी की उलझन जो खींचकर कड़ी और दृढ़ हो जाती है, वह कड़ा उभार जो तागे, रस्सी, डोरी आदि में उनके छोरों को कई फेरे लपेटकर या नीचे ऊपर निकालकर खींचने से बन जाता है, गिरह, ग्रंथि
-
गिरह
गाँठ, ग्रंथि, क्रि॰ प्र॰—देना, —बाँधना, —मारना, —लगाना
-
ग्रंथि
गाँठ
-
ज़ंजीर
पशुओं को बाँधने के लिए उनके गले में पहनाई हुई धातु की कड़ी
-
डोरी
बँटल ताग/जौर
-
धारणा
कोई विश्वास या विचार; निश्चित मति या मानसिकता
-
निगड़
बेड़ी, हरी
-
नियमित
बंधा हुआ , निश्चित ; नियम-बद्ध
-
पंक्ति
पाँति , कतार
-
परंपरा
पूर्वसँ चलि अबैत क्रम, परिपाटी, ढाठी
-
पाश
फंदा , जाल ; रस्सी
-
फंदा
रस्सी या बाल आदि की बनी हुई फाँस, रस्सी, तागे आदि का घेरा जो किसी को फँसाने के लिए बनाया गया हो, फनी, फाँद
-
बंद
बँधा हुआ, जैसे, पाबंद
-
बंध
बंधन
-
बंधन
बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
-
बेड़ी
बाँस की टोकरी, डलिया आदि बनाने वाले व्यक्ति, बंसफोड़ा
-
भावना
मन में उत्पन्न होने वाला किसी बात का चिन्तन, कामना, मन में होने वाली कोई कल्पना
-
मिलन
भेट, सङ्गति
-
मेखला
किसी वस्तु के मध्य भाग को चारों ओर से घेरने वाली डोरी, शृंखला रेखा, कटिसूत्र, करधनी, तगड़ी
-
रचना
बनाना, बनाये।
-
रज्जु
रस्सी
-
रस्सी
दे० 'रसरी'
-
राजि
सुलह, रजामंदी, राजीनामा
-
रेखा
लकीर
-
लड़ी
हारी/गहनाक छड़
-
लेखा
हिसाब, किताब,गिनती, कूत, अनुमान, आयव्यय आदि का विवरण
-
वर्ग
जाति, एक तरह के अनेक पदार्थों का समूह, समान धर्म वाले पदार्थों का समूह, व्याकरण में एक ही स्थान से उच्चारण होने वाले व्यंजन वर्णो का समूमह प्रकरण, श्रेणी, अध्याय, परिच्छेद, समान अंक या राशियों का गुणनफल, रेखागणित में वह क्षेत्र जिसकी लम्बाई चौडाई बराबर हो
-
व्यवस्थापन
किसी विषय में शास्त्रीय व्यवस्था देना या बतलाना, यह बतलाना कि अमुक विषय में शास्त्रों को क्या आज्ञा अथवा मत है
-
श्रेणी
कतार , पंक्ति , लकीर , क्रम ; कक्षा ; माला
-
संयोग
शृंगार रस का एक भेद जिसमें नायक नायिका के मिलन आदि का वर्णन होता है
-
संरचना
ज्ञान का ऐसा जटिल संयोजन जैसे कि तत्त्व और उनके मिश्रण
-
साँकर
पशुओं को बाँधने के लिए उनके गले में पहनाई हुई धातु की कड़ी, शृंखला, जंजीर, लोहे के कड़ों की वह जोड़ी जो अपराधियों के पैरों में उन्हें बाँध रखने के लिए पहनाई जाती है, सीकड़
-
साँकल
जंजीर, सिक्कड़, दे॰ 'साँकर'
-
सिकड़ी
किवाड़ की कुडी, साँकल, जंजीर
-
सिलसिला
बँधा हुआ तार, क्रम, परंपरा
-
हथकड़ी
कैदियों के हाथों में पहनाने का लोहे का कड़ा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा