शुद्धि के पर्यायवाची शब्द
-
अनुभव
प्रयोगों से प्राप्त किया हुआ ज्ञान, महसूस करना
-
अनुसंधान
पश्चादगमन, पीछे लगना
-
अन्वेषण
अनुसंधान, खोज, शोध, गवेषणा, ढूँढ़, तलाश, किसी विषय से संबंधित तथ्यों के बारे में छानबीन करने का काम, किसी विषय का अच्छी तरह अनुशीलन करके उसके संबंध में नई बातों या तथ्यों का पता लगाने की क्रिया
-
अमल
निर्मल, स्वच्छ
-
अलंकरण
गहना
-
उन्नयन
आँखों ऊपर को करनेवाला
-
कारण
हेतु, निमित्त जड़ आदि-कर्म काम
-
खोज
नाश, नष्ट होना, समाप्त होना, शोध करना।
-
गवेषणा
खोज , तलाश , अनुसंधान
-
जाँच
छानबीन, जाँच
-
तलाश
खोज, ढूँढ़ढाँढ़, अन्वेषण, अनुसंधान, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
-
निदान
उपाय, अन्त, कारण, अव्यय अन्त में
-
निमित्त
प्रयोजनार्थ, हेतुएँ
-
निर्मल
(वस्तु) जिसमें मल या मलिनता न हो, मलरहित, साफ़, स्वच्छ
-
निष्कलंकता
निष्कलंक होने का भाव
-
परिमार्जन
माजब, धोअब, झाड़-पोछ, परिष्करण
-
परिशोधन
पूरी तरह साफ या शुद्ध करना, पूर्ण रीति से शुद्धि करना, अंग प्रत्यंग की लफाई करना, सर्वतोभाव से शोधन
-
परिष्कार
परिमार्जन, सफाइ, मजाइ
-
परीक्षण
परीक्षा की क्रिया या कार्य, देख भाल, जाँच, पड़ताल आजमाइश या इम्तहान लेने की क्रिया या कार्य, निरीक्षण, समीक्षण अथवा आलोचना
-
पवित्र
कुश की बनी हुई पवित्री जिसे धार्मिक कृत्य करते समय अनामिका में पहनते हैं, यज्ञोपवीत, पवित्र धान्य, जौ
-
पवित्रता
पवित्र या शुद्ध होने का भाव, शुद्धि, स्वच्छता, पावनता, सकाई, पाकीजगी
-
पवित्रीकरण
पवित्र या शुद्ध करने की क्रिया या भाव; साफ़-सफ़ाई की क्रिया
-
पूर्णता
पूर्ण होने का भाव
-
प्रशिक्षण
किसी कार्य को कुशलतापूर्वक करने के लिये दी जानेवाली शिक्षा, शिक्षण, शिक्षा
-
प्रायश्चित
शास्त्रानुसार वह कृत्य जिसके करने से मनुष्य के पाप छूट जाते हैं, कोई पाप करने पर उसके दोष से मुक्त होने के लिए किया जाने वाला कोई धार्मिक या अच्छा काम
-
माँजना
जोर से मलकर साफ़ करना, किसी वस्तु से रगड़कर मैल छुड़ाना, जैसे— बरतन माँजना
-
रोग लक्षण
सामान्य शारीरिक अवस्था या क्रिया में हुए वे परिवर्तन जो किसी रोगी को अनुभव होते हैं और जो किसी न किसी रोग के सूचक होते हैं
-
वासना
कामना, इच्छा, हवस, हींग, गंध।
-
विकास
किसी पदार्थ का उत्पन्न होकर अंत या आरंभ से भिन्न रूप धारण करते हुए उत्तरोत्तर बढ़ना, क्रमश: उन्नत होना, क्रमशः वृद्धि
-
विमल
जिसमें किसी प्रकार का मल या दोष न हो, निर्मल, मलरहित
-
विशद
स्वच्छ, विमल, निर्मल, उज्ज्वल
-
विशुद्धता
विशुद्ध होने का भाव या धर्म, पवित्रता
-
शिक्षा
अध्यानाध्यापन
-
शुचि
भारतीय महीनों में ज्येष्ठ के बाद का और श्रावण के पहले का महीना जो अंग्रेजी महीने के जून और जुलाई के बीच में आता है
-
शोध
शुद्धि संस्कार, सफाई
-
शोधन
संशोधन, धान्तिजन्य अशुद्धिक निराकरण
-
संशोधन
शुद्ध करना, साफ करना, स्वच्छ करना
-
संस्कार
प्रतिभा
-
संस्कृति
संस्कार, सुधार, परिष्कार, शुद्धि, सजावट
-
सत्क्रिया
सत्कर्म, पुण्य, धर्म का काम
-
सभ्यता
सभ्य होने का भाव, सदस्यता
-
समूह
ढेर, राशि
-
साफ़ करना
धो, पोंछ, माँज आदि कर उजला या साफ करना
-
साफ़ करना
मार डालना, वध करना, हत्या करना
-
सुधार
सुधरने की क्रिया या भाव, दोष या त्रुटियों का दूर किया जाना, संशोधन, संस्कार, इसलाह
-
स्वच्छ
साफ़
-
स्वच्छता
स्वच्छ होने का भाव, निर्मलता, विशुद्घता, सफाई
-
हेतु
प्रयोजनार्थ, बासते, लेल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा