सिद्धांत के पर्यायवाची शब्द
-
अपांग
आँख का कोना, आँख की कोर, तिरछी नज़र, कटाक्ष
-
अभिचार
तंत्रोक्तमारण , मोहन, उच्चा- टन आदि अनुष्ठान
-
अभियोग
अपराधक आरोप, सिकाइति, उपराग
-
आचार
सब्जी या फल को सुखाकर धूप में पकाते हुए तेल मशाला मिलाकर बनाया गया व्यंजन, नियम, आचरण, अनुष्ठान
-
उक्ति
कथन, वचन
-
उचित
औचित्यपूर्ण, योग्य , ठीक , उपयुक्त , मुनासिब , वाजिब
-
उसूल
वसूल , प्राप्त
-
कृतांत
अंत या नाश करने वाला
-
कोरक
एक प्रकार का मोटा और मजबूत बेत जो आसाम और बरमा में होता है और जिसकी छड़ियाँ बनती हैं
-
जादू-टोना
तंत्र-मंत्र या जादुई तरकीबों द्वारा किया जाने वाला कोई काम, जादू करने की कला
-
तंत्र
कोई कार्य करने की प्रक्रिया, प्रणाली, व्यवस्था, प्रबंध
-
ताँत
चमड़े अथवा पशुओं के नस की डोरी या सूत; सूत; सारंगी आदि का तार; करघा की राछ
-
दृष्टिकोण
देखने या समझने का अंदाज, विचार
-
दोषारोपण
किसी पर दोष का आरोप करना, कलंक लगाना, इल्ज़ाम लगाना, लांछन लगाना
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
धारणा
कोई विश्वास या विचार; निश्चित मति या मानसिकता
-
नय
कभी नही, निशेध या अस्वीकृति सूचक अव्यय
-
नालिश
किसी के द्वारा पहुँचे हुए दुःख या हानि का ऐसे मनुष्य के निकट निवेदन जो उसका प्रतिकार कर सकता हो, अपकार के निवारण या क्षतिपूर्ति के निमित्त न्यायालय में की गई प्रार्थना, किसी के विरुद्ध अभियोग, मुक़दमा
-
नियंत्रण
नियमन, रोक
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निर्देश
बतलाना ; निश्चित करना ; आज्ञा ; कथन ; उल्लेख
-
नीति
व्यवहार का ढंग, वह आधारभूत सिद्धान्त जिसके अनुसार कोई कार्य संचालित किया जाये; लोकाचार की पद्धति
-
नेत्रांत
आँख के कोने और कान के बीच का भाग, कनपटी
-
न्याय
उचित-अनुचित का विवेक
-
पथ
मार्ग, रास्ता, राह
-
पद्धति
राह, पथ, मार्ग, सड़क
-
परंपरा
बहुत-सी घटनाओं, बातों या कार्यों के एक-एक कर होने का क्रम; अनुक्रम, अनुक्रम, पूर्वांपर क्रम, चला आता हुआ सिलसिला
-
बात
सार्थक शब्द या वाक्य, किसी वृत्त या विषय को सूचित करने वाला शब्द या वाक्य, कथन, वचन, वाणी, बोल
-
बुद्धि
वह शक्ति जिसके अनुसार मनुष्य किसी उपस्थित विषय के संबंध में ठीक ठीक विचार या निर्णय करता है , विवेक या निश्चय करने की शक्ति , अक्ल , समझ
-
बोलना
मुँह से शब्द निकालना, मुख से शब्द उच्चारण करना, जैसे, आदमियों का बोलना, चिड़िय़ों का बोलना, मेढ़क का बोलना, इत्य़ादि
-
भाषा
बोली
-
मंत्र
भारतीय वैदिक साहित्य में देवता से की जाने वाली वह प्रार्थना जिसमें उसकी स्तुति भी हो, देवाधिसाधन गायत्री आदि वैदिक वाक्य जिनके द्वारा यज्ञ आदि क्रिया करने का विधान हो
-
मत
मति, बुद्धि, निषेधवाचक शब्द, विचार
-
मान्यता
मानने का भाव, मान्य होने का भाव, मान्य होना
-
मुक़द्दमा
अभियोग, अपराध, अधिकार या लेन-देन आदि से संबंध रखने वाला वह विवाद जो न्यायालय के सामने किसी पक्ष की ओर से विचार के लिए रखा जाए
-
युक्ति
उपाय, समस्या का समाधान करने की चतुरता
-
राद्धांत
सिद्धांत, उसूल
-
राय
दे. राउ
-
रीति
तरीक़ा
-
वक़्त
समय , काल
-
वक्तव्य
कथन, वचन
-
वचन
मुख से निकला हुआ वचन, वाक्य, वाणी, भाषा, उक्ति, व्याकरण में शब्द का वह विधान जिससे एक या अनेक अर्थ का बोध होता हो
-
वर्णन
चित्रण, रँगना
-
वाद
वह बातचीत जो किसी तत्व के निर्णय के लिए हो, किसी वस्तु के विषय में अज्ञात तत्व को कारण या साक्ष्य के विचार से निश्चित करने की क्रिया, तर्क, शास्त्रार्थ, दलील
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
विचारणा
विचार करने की क्रिया या भाव
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
व्यवहार
क्रिया, कार्य, काम
-
शपथ
वह कथन जिसके अनुसार कहने वाला इस बात की प्रतिज्ञा करता है कि यदि मेरा कथन असत्य हो, मैंने अमुक काम किया हो, मैं अमुक काम करुँ या न करुँ इत्यादि, तो मुझपर अमुक देवता का शाप पड़े अथवा मैं अमुक पाप का भागी होऊँ आदि, क़सम, सौगंध
-
शासन
हूकूमत करना , शासन चलाना , आदेश देना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा