सीमा के पर्यायवाची शब्द
-
अंचल
किसी बड़े क्षेत्र का वह हिस्सा जो अपनी पृथक विशेषताएँ रखता हो, किसी प्रदेश या स्थान आदि का एक भाग, किसी क्षेत्र का कोई पार्श्व, सीमा के आस-पास का प्रदेश, जनपद, प्रांत
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अंत्य
अंत का, अंतिम, आख़िरी
-
अध्याय
ग्रंथ, पुस्तक आदि का खंड या विभाग जिसमें किसी विषय या उसके विशेष अंग का विवेचन हो, ग्रंथविभाग
-
अनुभाग
किसी विभाग के अंतर्गत कोई छोटा विभाग
-
अन्न भंडार
वह गोदाम जिसमें अनाज रखा जाता है
-
आमाशय
जठर, पेट, कोष्ट
-
आसन
आसन , बैठने का बिछावन
-
इति
समाप्तिसूचक अव्यय
-
उदर
पेट के अंदर का वह थैलीनुमा भाग जिसमें भोजन किए हुए पदार्थ इकट्ठे होते और पचते हैं, पेट , जठर
-
कक्ष
किसी इमारत का भीतरी कमरा, घर, कोठरी
-
काटना
किसी वस्तु के दो-दो भाग करना, कम करना, बध करना
-
किनारा
किनारा
-
केवल
एकमात्र, अकेला
-
कोठा
गणित के पहाड़े; वैश्याओं के अड्डे; पांच-सात घरों का झुरमुट
-
कोना
एक बिंदु पर मिलती हुई ऐसी दो रेखाओं के बिच का अतर जो मिलकर एक रेखा नहीं हो जाती , अंतराल , गोशा
-
कोष्ठ
कोठली, कश, कमरा
-
गद्दी
छोटा गद्दा
-
चरम
अन्मि, सबसे बड़ा हुआ
-
चरमावस्था
वह अंतिम सीमा जहाँ तक कोई बात आदि हो या पहुँच सकती हो
-
चहारदीवारी
रक्षा के लिए चारों ओर बनाई हुई दीवार
-
छोर
किनारा, आखरी सीमा, सीमान्त प्रदेश |
-
झालर
शोभा के लिए लटकने वाला अंश जो झूलता रहता है
-
ठीहा
परकट्ठा, भूमि पर गड़ा हुआ लकड़ी का कुन्दा जिस पर रखकर कसेरा बढ़ई सोनार आदि पीटने / ठोकने का काम करते हैं, वैठना का ऊचा स्थान गद्दी
-
तक
एक विभक्ति जो किसी वस्तु या व्यापार की सीमा अथवा अवधि सूचित करती है, पर्यत, जैसे,—वे दिल्ली तक गए हैं, परसों तक ठहरो, दस रुपए तक दे देंगे
-
तट
नदी
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निर्धारण
विचारणीय विषयक नाना पक्षमे एक ग्रहण करबाक निर्णय
-
नोक
उस ओर का सिरा जिस ओर कोई वस्तु बराबर पतली पड़ती गई हो , सुक्ष्म अग्रभाग , शंकु के आकार की वस्तु का महीन या पतला छोर , अनी , जैसे, सूई की नोक, काँटे की नोक, भाले की नोक, खूँटे की नोक, जूते की नोक
-
पराकाष्ठा
चरम सीमा, सीमांत, हद, अंत
-
परिच्छेद
काटकर विभक्त करने का भाव , कंड या टुकड़े करना , विभाजन
-
पर्यंत
तक, धरि
-
प्रकोष्ठ
कोहनी के नीचे का भाग, बाँह या कलाई से लेकर कुहनी तक का भाग
-
प्रदेश
किसी देश का वह बड़ा विभाग जिसकी भाषा, रीतिव्यवहार, जलवायु, शासनपद्धति आदि उसी देश के अन्य विभागों की इन सब बातों से भिन्न हों, प्रांत, सूबा
-
प्रांत
किसी देश का वह विभाग जिसके निवासियों की शासन-पद्धति, भाषा, रहन-सहन, व्यवहार आदि औरों से भिन्न और स्वतंत्र हो, प्रदेश, जैसे— संयुक्त प्रांत, पंजाब प्रांत
-
भीतरी अंग
वह अंग जो शरीर के अंदर पाया जाता है
-
मगजी
रजाई के किनारे या अन्य पोशाकों में शोभा के लिए किनारे-किनारे लगायी जाने वाली गोट
-
मर्यादा
समुचित सीमा
-
मात्र
केवल
-
माप
नपनाइ
-
विभाजन
विभाग करने की क्रिया या भाव, बाँटने का काम
-
विवेचन
किसी वस्तु की भली भाँति परीक्षा करना, जाँचना
-
शिष्टाचार
शिष्टताक हेतु अपेक्षित औपचारिकता
-
समाप्ति
किसी कार्य या बात आदि का अंत होना, उस अवस्था को पहुँचना जब कि उस संबंध में और कुछ भी करने को बाकी न रहे, खतम या पूरा होना
-
समीप
करीब; निकट; नज़दीक; पास
-
सिर्फ़
केवल, मात्र
-
सिर्फ़
औरों को छोड़कर या और कुछ नहीं
-
सीमांत
वह स्थान जहाँ किसी देश की सीमा का अंत होता है या उसकी सीमा समाप्त हो जाती है, सीमा का अंत, जहाँ तक हद पहुँचती हो, सरहद
-
सीमांत
वह स्थान जहाँ किसी देश की सीमा का अंत होता है या उसकी सीमा समाप्त हो जाती है, सीमा का अंत, जहाँ तक हद पहुँचती हो, सरहद
-
हद
डरपोक, भीरु, भयभीत; तुरत डरने या घबराने वाला
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा