स्पर्शन के पर्यायवाची शब्द
-
अंहति
दान, त्याग, परित्याग
-
अतिसर्जन
अधिक दान, दान
-
अनिल
वायु
-
अपवर्जन
त्याग, छोड़ना
-
अपान
दस वा पाँच प्राणों में से एक
-
अर्पण
अर्पण, पैर रंगने वाला लाल रंग
-
आशुग
प्रायः सर्वत्र चलता रहने वाला वह तत्व जो सारी पृथ्वी पर व्याप्त है और जिसमें प्राणी साँस लेते हैं, वायु
-
उत्सर्ग
त्याग , छोड़ना
-
उत्सर्जन
त्याग, छोड़ना, दान
-
उदान
ऊपर की ओर साँस खींचना
-
उपसर्ग
वह शब्द या अव्यय जो केवल किसी शब्द के पहले लगता है और उसमें किसी अर्थ की विशेषता ला देता है, जैसे अ, अनु, अप, अव, उप, वि, उद् इत्यादि
-
क्षणन
चोट पहुँचाना, प्रहार करना, घायल करना
-
खग
पक्षी, चिड़िया
-
खश्वास
वायु, हवा
-
ख़ैरात
दरिद्रों, भिखमंगों आदि को दान रूप में दिया जानेवाला धन या पदार्थ, दान-पुण्य
-
गंधवह
वायु
-
चंचल
अस्थिर चित्त वाला शरारती
-
जगत
संसार, चबूतरा
-
जगत्प्राण
समीर, वायु, हवा
-
त्याग
किसी पदार्थ पर से अपना स्वत्व हटा लेने अथवा उसे अपने पास से अलग करने की क्रिया, उत्सर्ग, क्रि॰ प्र॰—करना
-
दर्वरीक
इंद्र
-
दान
श्रद्धा भक्ति से दिया जाने वाला अन्न, धन आदि,
-
दाय
काम करने वाला, बटा, ननद, बहन, फुआ
-
धूलिध्वज
वायु, प्रायः सर्वत्र चलता रहने वाला वह तत्व जो सारी पृथ्वी पर व्याप्त है और जिसमें प्राणी साँस लेते हैं
-
नभग
आकाशगामी, आकाश में विचरने वाला
-
नभस्वान्
वायु, हवा
-
नित्यगति
वायु, हवा
-
निरूप
रूपरहित, निराकार, जिसका कोई रूप न हो
-
निर्वपण
तर्पण संबंधी
-
पवन
वायु
-
पवमान
पवन, वायु, समीर
-
पृषदश्व
एक पौराणिक राजर्षि
-
पृषोदर
वायु, हवा
-
प्रतिपादन
अच्छी तरह समझाना, भली- भाँति ज्ञान कराना, प्रतिपात्ति
-
प्रदान
देने की क्रिया, देना
-
प्रदेशन
वह जो कुछ किसी बड़े या राजा को उपहार के रूप में दिया जाय, भेंट, नजर
-
प्रभंजन
तेज बिहारि
-
प्राण
वह वायु या हवा जो साँस के साथ अंदर जाती और बाहर निकलती है, वायु, हवा
-
प्रादेशन
दान, भेंट
-
बयार
हवा
-
मरुत्
वायु , हवा
-
महाबल
अत्यंत बलवान्, बहुत बड़ा ताकतवर, बहुत बड़ा शक्तिशाली
-
मातरिश्वा
अंतरिक्ष में चलनेवाला, पवन, वायु, हवा
-
मृगवाहन
वायु, पवन, प्रायः सर्वत्र चलता रहने वाला वह तत्व जो सारी पृथ्वी पर व्याप्त है और जिसमें प्राणी साँस लेते हैं
-
वहति
वायु
-
वह्निमित्र
वायु, हवा
-
वात
दे० 'वायु' ; बात , वार्ता
-
वातास
हवा, वायु, बयार
-
वाति
वायु
-
वायु
हवा, पवन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा