स्तंभ के पर्यायवाची शब्द
-
अज
जिसका जन्म न हो, जन्म के बंधन से रहित, अजन्मा, स्वयंभू
-
अल्पायु
कम बएसमे मुइनिहार
-
अवरोध
रुकावट, अटकाव, अड़चन, रोक, बाधा
-
अवि
दे. 'अक्षय' दे० 'अव्य' भी ३ जिसे बुरा
-
आड़
पर्दा, दृष्टि से ओझल
-
आश्रय
वह जिसका सहारा लेकर या जिसके आसरे पर रहा जाय, अवलंब, सहारा
-
उरु
विस्तीर्ण, लंबा चौड़ा
-
उल्लास
हर्षातिरेक, उमङ्ग
-
ओट
कपास से बिनौले निकालना
-
कंप
भय, शीत आदि के कारण शरीर के अंगों के बार-बार या रह-रहकर हिलने की क्रिया अथवा भाव, कँपकँपी, काँपना
-
कटार
एक बालिश्त का छोटा तिकोना और दुधारा हथियार जो पेट में हूला जाता है, छोटी तलवार, कृपाण, खंजर
-
कोल
गुफा, संकरी गली, कोयला
-
खंभा
खलिहान, अन्न तैयार करने की जगह
-
खूँटा
बड़ी मेख जिसको भुमि में गाड़कर उसमें किसी पशु को बाँधते हैं
-
गतिहीन
गति रहित
-
छगल
छाग, बकरा
-
छगलक
छाग, बकरा
-
छड़
धातु या लकड़ी आदि का लंबा पतला बड़ा टुकड़ा , धातु या लकड़ी का ड़ंड़ा , जैसे, लोहे का छड़ बाँस की छड़
-
छाग
दे. छागर
-
छागल
बकरा; बकरी का बच्चा; (सांकल), दे. 'छाकल'
-
जंघा
जाँघ
-
जघन
कटि के नीचे आगे का भाग , पेड़ू
-
जड़ता
मूर्खता, स्तब्धता
-
जांघ
घुटने और कमर के बीच का अंग; दे. 'जंघा'; बल, पौरुष
-
जानु
ठेहुन
-
टेक
आश्रय, सहारा, किसी वस्तु को गिरने से बचाने के लिए उस पर टिकाया गया पाया या लकड़ी का डंडा
-
थंब
आधार या आश्रय के लिए किसी वस्तु आदि के नीचे लगाई जानेवाली कोई वस्तु जैसे स्तंभ, थूनी आदि, खंभा, स्तंभ, थंभ
-
थंभ
पत्थर, लकड़ी, आदि का बना गोल या चौकोर ऊँचा खड़ा टुकड़ा या इस आकार की कोई संरचना, खंभा, चाँड़, टेक, थूनी
-
थूनी
(स्तंभ) खम्भा, चांड़
-
धूनी
देवपूजा, सुगन्ध के लिए कपूर, अगर गुगूल आदि सुगन्धित द्रव्यों को जलाकर उठाया हुआ धुआ, साधुओं के तपने की आग
-
नितंब
कटि का पश्चादूभाग, कमर का पिछाला उभरा हुआ भाग, चूतड़, (विशेषतः स्त्रियों का)
-
पयस्वल
जलयुक्त, पनीला
-
पर्णभोजन
वह जो केवल पत्ते खाकर रहता हो
-
पुलक
रोमांच, प्रेम, हर्ष आदि के उद्वेग से रोमकूपों (छिदों) का प्रफुल्ल होना
-
पेडू
नाभि व मूत्रेन्द्रिय के बीच का स्थान, उपस्थ
-
प्रसृता
जाँघ
-
फल
परिणाम, निष्कर्ष, वृक्षों, बेलों, पौधों पर पैदा होने वाला फल जिसमें गूदा और बीज हो
-
बकरा
एक प्रसिद्ध छोटा नर चौपाया जिसके सींग तिकोने होते हैं और पूँछ छोटी होती है, एक प्रसिद्ध चतुष्पाद पशु, छाग
-
बरछी
स्त्री. बरछी, भाला।
-
बर्कर
पशु का बच्चा
-
बुक्क
हृदय
-
बोक
बकरा
-
भाला
दूरसँ फेकबाक एक अस्त्र
-
मेख
देखिए : 'मेष'
-
मेध्य
देवता-पितरके चढ़एबाक योग्य, पवित्र, (खाद्य वस्तु)
-
मेनाद
बिल्ली
-
रान
राजपत्नी
-
रोंगटे खड़े होना
किसी भयानक या क्रूर कांड को देखकर शरीर में क्षोभ उत्पन्न होना, जी दहलना, रोमांच होना
-
रोंगटे खड़े होना
to give one the creeps, to make one's flesh creep, to make one's hair stand on end, to horripitate, to be horrified
-
रोमांच
आनंद से रोया का ऊभर आना, पुलक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा