सुधार के पर्यायवाची शब्द
-
अनुताप
उष्ण या गर्म होने की अवस्था या भाव, तपन, दाह, जलन, ताप
-
अफ़सोस
किसी उचित, आवश्यक या प्रिय बात के न होने पर मन में होने वाला दुख, शोक, रंज
-
उन्नयन
जिसकी आँखें ऊपर की ओर उठी हों
-
क्षतिपूर्ति
क्षति या हानि पूरी करना, मुआवजा
-
खेद
खेदित, खिन्न !
-
जीर्णोद्धार
फटी-पुरानी या टूटी-फूटी वस्तुओं का फिर से सुधार, पुरानी चीज़ों को दुरुस्त कर फिर से नया बनाना, पुनःसंस्कार, मरम्मत
-
निवारण
रोकनाइ
-
पछतावा
किए हुए अनुचित काम के संबंध में बाद में होने वाला दुःख, पश्चाताप
-
परिमार्जन
धोने या माँजने का कार्य, अच्छी तरह धोना, माँजना, परिशोधन, परिष्करण
-
परिशोध
पूर्ण शुद्धि, पूरी सफाई
-
परिशोधन
पूरी तरह साफ या शुद्ध करना, पूर्ण रीति से शुद्धि करना, अंग प्रत्यंग की लफाई करना, सर्वतोभाव से शोधन
-
परिष्कार
परिमार्जन, सफाइ, मजाइ
-
पश्चात्ताप
पध्तावा
-
पापनिष्कृति
प्रायश्चित्त
-
प्रतिकार
बदला चुकाना; चिकित्सा
-
प्रतिक्रिया
विपरीत क्रिया, जवाबी कारबाइ
-
प्रतिफल
प्रतिबिंब ; परिणाम ; वह जो बदले में दिया जाये
-
प्रतिशोध
वह काम जो किसी बात का बदला चुकाने के लिये किया जाय, किसी के अशिष्ट या ग़लत व्यवहार के बदले में उसके साथ किया जाने वाला वैसा ही बरताव, बदला, प्रतिकार
-
प्रतिहिंसा
प्रतिशोध, हिंसाक बदला हिंसा
-
प्रत्युत्तर
उत्तर मिलने पर दिया हुआ उत्तर, जवाब का जवाब
-
प्रायश्चित
शास्त्रानुसार वह कृत्य जिसके करने से मनुष्य के पाप छूट जाते हैं, कोई पाप करने पर उसके दोष से मुक्त होने के लिए किया जाने वाला कोई धार्मिक या अच्छा काम
-
बदला
प्रतिशोध, प्रतिकार, किसी व्यवहार के एवज में उस व्यक्ति के प्रति वैसा ही व्यवहार, लेन-देन, विनिमय, अदला-बदली, पलटा, एवज में ली गई वस्तु; खेती के काम में किसानों द्वारा एक दूसरे के लिए किया गया काम, बदली
-
मरम्मत
दुरुस्ती , ठीक करना
-
रोकथाम
'रोकटोक'
-
विकास
किसी पदार्थ का उत्पन्न होकर अंत या आरंभ से भिन्न रूप धारण करते हुए उत्तरोत्तर बढ़ना, क्रमश: उन्नत होना, क्रमशः वृद्धि
-
विरोध
भाव विपरीत, वैर, प्रतिरोध बाधा
-
शुद्ध करना
अशुद्धि या विकारों को दूर करना या हटाना
-
शुद्धि
दे० 'शुचिता' ; दुर्गा देवी का एक नाम ; कृत्य विशेष
-
शुद्धीकरण
purification
-
संशोधन
शुद्ध करना, साफ करना, स्वच्छ करना
-
संस्कार
आवश्यक धार्मिक कृत्य जो जन्म से मरण पर्यन्त चलते हैं।
-
संस्कृति
संस्कार, सुधार, परिष्कार, शुद्धि, सजावट
-
सभ्यता
सभ्य होने का गुण; शिष्टता, नम्रता, भद्रता
-
समाधान
मानसिक उद्वेलन का समझा कर शान्त करने की क्रिया, समस्या का निराकरण
-
स्वच्छता
स्वच्छ होने का भाव, निर्मलता, विशुद्घता, सफाई
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा