सुंदरता के पर्यायवाची शब्द
-
अभिख्या
नाम, यश, कीर्ति,प्रसिद्धि, ख्याति, नेक नामी
-
अमला
कर्मचारी
-
आभा
दीप्ति, चमक, कान्ति, प्रतिबिम्ब, छाया
-
इंदिरा
लक्ष्मी, शोभा, कान्ति
-
इड़ा
पृथ्वी
-
उज्ज्वलता
प्रकाश
-
ऋद्धि
उन्नति, सम्पन्नता अभिवृद्धि
-
ऐश्वर्य
धन-संपत्ति, वैभव, विभूति
-
कमला
विष्णु की पत्नी, धन की अधिष्ठात्री देवी जो विष्णु की पत्नी कही गई हैं, लक्ष्मी
-
कांति
पति, शौहर
-
कीर्ति
यश
-
कुमारी
दस से बारह वर्ष की अविवाहित कन्या
-
क्षीरजा
लक्ष्मी
-
ख़ूबसूरती
सुंदरता, सौंदर्य, हुस्न, रूप, लावण्य, खूबसूरत होने की अवस्था या भाव
-
गिरा
वह शक्ति जिसकी सहायता से मनुष्य बातें करता है , बोलने की ताकत
-
गौरव
सम्मान, आदर
-
चंचला
लक्ष्मी, बिजली
-
चकाचौंध
अत्यंत अधिक चमक या प्रकाश के सामने आँखों की झपक, अत्यंत प्रखर प्रकाश के कारण दृष्टि की अस्थिरता, कड़ो रोशनी के सामने नजर का न ठहरना, तिलमिलाहट, तिलमिली, ऐसी तेज़ रोशनी या चौंध जिसमें आँखें झपकने या चौंधियाने लगें
-
चमक
प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना
-
चला
बिजली, दामिनी
-
चाकचक्य
चमक दमक, चमचमाहट, उज्वलता
-
चारुता
सुंदरता, मनोहरता, सुहावनापन
-
छटा
सौंदर्य, प्रकाश, छवि, विजली, शोभा
-
छवि
शोभा , सुंदरता
-
तुलसी
प्रसिद्ध पौदा जिसकी पूजा होती है
-
दिव्यता
दिव्य का भाव
-
दीप्ति
एक विश्वेदेव का नाम (महाभारत)
-
द्युति
(हरिवंश) एक ऋषि का नाम जो चतुर्थ मनु के समय में थे
-
धज
धज, जिद, 'धज चड़ण'-जिद चढ़ना; ध्वज-पताका, ध्वजा, झंडा, निशाण
-
निकाई
अच्छाई
-
पद्मवासा
लक्ष्मी
-
पद्मा
लक्ष्मी
-
पिंगला
हठयोग और तंत्र में जो तीन प्रधान नाड़ियाँ मानी गई हैं उनमें से एक
-
प्रभा
दीप्ति , प्रकाश , आभा , चमक
-
भव्यता
भव्य होने का भाव, वैभव, सुंदरता, सजावट
-
भा
इच्छा, चाहे, या, अच्छा लगना
-
भाति
भाँति
-
भारती
सरस्वती, वाणी।
-
भासा
भाषा
-
भृति
नौकरी , वेतन , तनख्वाह
-
मधुरता
मधुर कहोने का भाव
-
मधुरिमा
जो बहुत अधिक मीठा हो
-
मनोहरता
मनोहर होने का भाव, सुंदरता
-
महामाया
दुर्गाजी ; गंगा जी ; बुधदेव की माता ; आर्या छंद का तेरहवाँ भेद
-
महिमा
महत्व, महात्म्य, बड़ाई, गौरव
-
माँ
जन्म देने वाली माता
-
माता
जननी, किसी आदरणीय स्त्री के लिए सम्बोधन का शब्द
-
माधुरी
मधुर होने की अवस्था या भाव, मधुरता, मिठास
-
मिठास
मीठा होने का भाव, मीठापन, माधुर्य, जैसे,—इसकी मिठास तो बिलकुल मिसरी के समान है
-
मीठापन
मीठे होने की अवस्था या भाव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा