सुरंग के पर्यायवाची शब्द
-
अनुरंजित
आनंदित, अनुरागयुक्त
-
अरुण
लाल रंग का, लाल, रक्त
-
अर्कोपल
सूर्यकांतमणि, लाल पद्मराग
-
आरक्त
लाल रंग का चंदन
-
इंगुर
दे० इंगुर
-
ईंगुर
घुली हुई सिन्दूर, सिन्दुर
-
ईगुर
सिंदूर
-
उंद
उत्तम, बढ़िया
-
उरु
विस्तीर्ण, लंबा चौड़ा
-
ऐरावत
इन्द्र का हाथी , पूर्व दिशा का दिग्गज
-
गंधपत्र
सफेद तुलसी
-
गुलनार
अनार का फूल, गहरे लाल रंग का पुष्प, यौवन के रंग में रंगी युवती, लाल एवं मद भरे नेत्रों वाली युवती, तरुणी।
-
चक्राधिवासी
नारंगी
-
दरद
पीड़ा , व्यथा , कष्ट
-
नागर
नगर संबंधी
-
नागरंग
नारंगी
-
नारंग
समतोला नेबो
-
नारंगी
नींबू प्रजाति का एक मीठा रसीला फल |
-
नार्यंग
नारंगी
-
मोतिया
एक प्रकार का बेला जिसकी कली मोती के समान गोल होती है, सफ़ेद तथा सुगंधित फूलों वाला एक पौधा
-
योगरंग
नारंगी
-
रंगदार
जो रंगा गया हो या रंगा हुआ
-
रंगीन
जिसपर कोई रंग चढ़ा हो, रँगा हुआ, रंगदार, जैसे— रंगीन साड़ी, रंगीन चित्र
-
रंगीला
मौजी , आनंदी, रसिया ; खूबसूरत ; अनुरागी , प्रेमी
-
रंजक
रंगसाज
-
रंजन
रँगने की क्रिया
-
रंजित
जिसपर रंग चढ़ा हो या लगा हो, रँगा हुआ॰
-
रक्त
वह प्रसिद्ध तरल पदार्थ जो प्रायः लाल रंग का होता और शरीर की नसों आदि में से होकर बहा करता है, लहू, रुधिर, ख़ून
-
रक्तिम
ललाई लिए, सुर्खी मायल
-
रतनार
कुछ लाल सुरखी लिए सुन्दरी जिसके मुख एवं आँखों में मदभरी लालिमा अपने यौवन के कारण छाई हुई हो।
-
रतनारा
कुछ लाल, सुर्खी लिए हुए
-
रस
किसी वस्तु के खाने का स्वाद, शरीरस्थ धातु विषेश कोई तरल पदार्थ, गुण, किसी पदार्थ का सार आनंद, प्रेम, जलीय अंश, धातुओं को फूक कर बनाया हुआ भस्म
-
राता
लाल, सुर्ख
-
ललाम
रमणीय, सुंदर, बढ़िया, मनोहारी
-
लाल
चोंच, चंचल, हिलता- डोलता हुआ अति उत्सुक
-
लोहित
लाल रंग का, लाल
-
वरिष्ठ
श्रेष्ठ, पूजनीय
-
शीर्ष
किसी वस्तु का सबसे ऊपरी सिरा या हिस्सा; उन्नत भाग; उच्च बिंदु
-
शोणित
रक्त , लोहू
-
सारंग
एक प्रकार का हिरन, कोयल, हंस, मोर, पपीहा, हाथी, घोड़ा, शेर, कमल, स्वर्ण, सोना, तालाब, भौरा, मधुमक्खी, विष्णु का धनुष, शंख, न्द्रमा, समुद्र, पानी, जल, नीर, साँप, चंदन, बाल, केश, शोभा, तलवार, बादल, मेघ, आकाश, मेढक, सारंगी, कामदेव, बिजली, फूल, दीपक, दीया, और
-
सिंदूरी
धातकी, धव
-
हिंगुल
ईंगुर, सिंगरफ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा