सुस्त के पर्यायवाची शब्द
-
अकर्मण्य
कुछ काम न करने वाला, बेकाम, निकम्मा, आलसी, निठल्ला, कामचोर
-
अवसन्न
विषाद-प्राप्त , दुःखी
-
आलसी
सुस्त, कामचोर
-
आहिस्ता
दे. 'आसते'
-
कंजूस
जो धन का भोग न करे, जो न खाय और न खिलावे, कृपण, सूम, ख़सीस, मक्खीचूस
-
कड़ा
हाथ या पाँव में पहनने का चूड़ा
-
काहिल
जो फुर्तीला न हो, आलसी, सुस्ती
-
कोमल
मुलायम; नाज़ुक; सुकुमार
-
क्लीव
षंढ, नपुंसक, नामर्द
-
चिपकू
जो जल्दी किसी बात या व्यक्ति का पीछा न छोड़ता हो या किसी बात या व्यक्ति के पीछे पड़ा रहने वाला
-
जड़
कन्द जिसमें चेतना न हो, चेष्टाहीन, स्तब्ध, वृक्ष की जड़, मूल रूप बंकनाल, वह नाल जिसमें बच्चे जन्म लेते हैं।
-
झाँवर
(झवाँ) झवाँ के रंग का, काला-सा
-
ठस
चुपचाप, चपके से
-
ठोसा
धातु का ठोस मुर्ति, हाथ का अंगूठा ढेंगा
-
ढीला
जो कसा या तना हुआ न हो , जो सब ओर से खूब खिंचा न हो , (डोरी, रस्सी तागा आदि) जिसके ठहरे या बँधे हुए छोरों के बीच झोल हो , जैसे, लगाम ढीली करना, ड़ोरी ढोली करना, चारपाई (की बुनावट) ढीली होना
-
दीर्घदर्शी
एक बड़ा दिनचर शिकारी पक्षी जो प्रायः मरे हुए पशु-पक्षियों के मांस का भक्षण करता है, गिद्ध
-
दीर्घसूत्री
प्रत्येक कार्य में विलंब करने वाला, हर एक काम में ज़रूरत से ज्यादा देर लगाने वाला, प्रत्येक कार्य में अधिक समय बिताने वाला, देर से काम करने वाला
-
दुर्बल
जिसमें अच्छा बल या शक्ति न हो, कमज़ोर, अशक्त, निर्बल
-
धीमा
धीमी गति
-
धीर
केसर
-
नपुंसक
नपुंसकता
-
नामर्द
जिसमें पुरुष की शक्ति विशेष न हो, नपुंसक, क्लीव
-
निकम्मा
जो कुछ करने योग्य न हो, निकम्मा, अयोग्य ; जो किसी काम का न हो, बुरा,
-
निर्बंध
ईश्वर या परमात्मा (जो बंधनहीन है)
-
निश्चेष्ट
चेष्टारहित
-
निष्क्रिय
जिसमें कोई क्रिया या व्यापार न हो, सब प्रकार की क्रियाओं से रहित, निश्चेष्ट
-
नीच
नीचता, ओछापन, दुष्टता, क्षुद्रता
-
बोदा
कमज़ोर, का पुरुष।
-
मंथर
मंद, धीमा
-
मंद
धीमा , सुस्त , क्रि॰ प्र॰—करना , —पड़ना , —होना
-
मंदबुद्धि
मोटी अक्ल का, कम बुद्धि वाला, कुंद बुद्धि वाला
-
मंदा
'देखें' मन्दा
-
मुलायम
नरम, हलका, मंद, धीमा, ढीला
-
मूर्ख
बेवकूफ , अन , मूढ़ , नादान , नासमझ , लैठ , अपढ़ , जाहिल
-
मृत
जिसका पूर्ण रूप से नाश या अंत हो चुका हो, मरा हुआ, मुर्दा
-
मृदु
कोमल , सुकुमार ; जो सुनने में कर्कश न हो ; मंद , धीमा
-
लचकदार
जो दबाने या मोड़ने पर कुछ या अधिक दब, झुक या मुड़ जाता हो तथा दबाव हटाने पर फिर अपनी सामान्य स्थिति में आ जाता हो
-
लचीला
जो दबाने या मोड़ने पर कुछ या अधिक दब, झुक या मुड़ जाता हो तथा दबाव हटाने पर फिर अपनी सामान्य स्थिति में आ जाता हो
-
लद्धड़
सुस्त; आलसी, कामचोर; उलबुलाह
-
लीचड़
ओछा व्यक्ति
-
विलंबित
लटकता हुआ, झूलता हुआ
-
विश्रांत
जिसने विश्राम कर लिया हो, जो थकावट उतार चुका हो
-
शांत
जिसमें वेग, क्षोभ या क्रिया न हो, ठहरा हुआ, रुका हुआ, बंद, जैसे— अंधड़ शांत होना, उपद्रव शांत होना, झगड़ा शांत होना
-
शिथिल
जो अच्छी तरह बँधा, कसा या जकड़ा हुआ न हो, जो खूब बँधा न हो, ढीला
-
शीतक
शीत काल, जाड़े का मौसम
-
शीतल
कसीस
-
श्लथ
शिथिल, ढोला
-
सख्त
कठोर, कड़ा।
-
सर्द
सीमा, सरहद
-
सुकुमार
जिसके अंग बहुत कोमल हों, अति कोमल, नाज़ुक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा