स्वरूप के पर्यायवाची शब्द
-
अंतस्तल
मन हृदय, चित्त
-
आकार
रंग-रूप, शक्ल-सूरत
-
आकृति
बनावट, गठन, ढाँचा
-
आदत
स्वभाव , प्रकृति
-
गठन
बनावट, रचना
-
गुण
किसी वस्तु में पाई जाने वाली वह बात जिसके द्वारा वह दूसरी वस्तु से पहचानी जाए, वह भाव जो किसी वस्तु के साथ लगा हुआ हो, धर्म, सिफ़त
-
गूढ़ार्थ
अंदर छिपा हुआ अर्थ
-
टेव
आदत, बान, अभ्यास।
-
ढव
ढंग युक्ति रीति
-
ढाँचा
डौल, ठाट,ठठरी
-
तुल्य
समान, सदृश
-
निसर्ग
प्रकृति
-
प्रकार
भेद , किस्म ; रीति , ढंग ; समानता , तरह
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्राण
वह वायु या हवा जो साँस के साथ अंदर जाती और बाहर निकलती है, वायु, हवा
-
बनावट
बनने या बनाने का भाव, रचना, गढ़त, जैसे,—इन दोनों कुरसियों की बनावट में बहुत अंतर है
-
बान
शालि या जड़हन को रोपने के समय उतनी पेड़ियाँ जो एक साथ लेकर एक थान में रोपी जाती हैं , जड़हन के खेत में रोपी हुई धान की जूरी , क्रि॰ प्र॰—बैठाना , —रोपना
-
भेद
रहस्य , मर्म
-
भेष
भिक्षा, भीख
-
मर्म
मर्म(2) जननिहार
-
रहस्य
गुप्तभेद, गोपनीय विषय; मर्म, एकान्त में घटित वृत्त
-
रूप
रूपवाला, रूपवान, खूबसूरत
-
लक्षण
चिन्ह, निशान, शरीर में देख पड़ने वाली रोग के चिन्ह
-
लावण्य
लवण का धर्म या भाव, नमकपन,लवणत्व
-
वेश
पहनने के वस्त्र; पोशाक; पहनावा
-
वेष
दे॰ 'वेश'
-
शक्ल
चमड़ा, छाल ; कमल नाल ; चोनी ; टुकड़ा; मनु के अनुसार एक प्राचीन कालीन देश विशेष
-
संरचना
ज्ञान का ऐसा जटिल संयोजन जैसे कि तत्त्व और उनके मिश्रण
-
सदृश
समान ; पर्याप्त
-
सम
समान, तुल्य, बराबर
-
समरूप
रूप, आकार आदि के आधार पर जो किसी के समान हो
-
समान
जो रूप, गुण, मान, मूल्य, महत्व आदि में एक से हों, जिनमें परस्पर कोई अंतर न हो, सम, बराबर, सदृश, तुल्य, एकरूप
-
सर्ग
गमन, गति, चलना या बढ़ना
-
सूरत
दिखावट, शक्ल, आकृति, बनक
-
सौंदर्य
सुन्दरता, शोभा
-
स्वधा
(वैदिक मन्त्रमे) पितरलोकनि भोग होउन
-
स्वभाव
सदा बना रहने वाला मूल या प्रधान गुण , तासीर , जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है
-
स्वाँग
कृत्रिम या बनावटी वेश जो अपना रूप छिपाने अथवा दूसरे का रूप बनाने के लिये धारण किया जाय , भेस , रूप
-
हृदय
करेज
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा