तत्पर के पर्यायवाची शब्द
-
अनुरक्त
प्रेमवश आसक्त
-
अभीष्ट
वांछित, चाहा हुआ, अभिलषित, अभिप्रेत, आशय के अनुकूल
-
आबद्ध
बान्हल
-
आमादा
उद्यत, तत्पर, तैयार, उतारू, सन्नद्ध
-
आश्रित
अवलम्बित
-
आसक्त
अनुरक्त, लीन, लिप्त, किसी के प्रति अत्यधिक अनुरक्त
-
उत्सुक
जिसके मन में कोई तीव या प्रबल अभिलाषा हो , जो किसी काम या बात के लिए कुछ अधीर सा हो ; उत्कंठित , बेचैन
-
उद्यत
प्रस्नुन, तैआरः प्रयासशील
-
उन्मुख
ऊपर मुंह किये हुए
-
उपस्थित
समीप आया हुआ, विद्यमान , वर्तमान ; पास बैठा हुआ; उत्पन्न
-
कटिबद्ध
कमर बाँधे हुए, सन्नद्ध, कृतसंकल्प, प्रतिबद्ध
-
कवचित
जिस पर रक्षा के लिए कवच चढ़ाया या लगाया गया हो
-
कृत
काल, निर्मित, रचित
-
तुला हुआ
dead set, bent upon
-
तैयार
दे०-तयार
-
निकटता
समीपता, समीप्य
-
निपुण
चतुर , प्रवीण ; ठीक ; पूर्ण
-
निर्भर
पूर्ण, भरा हुआ
-
निष्ठ
स्थित, ठहरा हुआ
-
निहित
अन्तरमे अवस्थित, अन्तर्लीन
-
परायण
गत, गया हुआ
-
प्रस्तुत
जिसकी स्तुति या प्रशंसा की गई हो
-
बद्धपरिकर
कमर बाँध कर काम करने के लिए तत्पर
-
मुस्तैद
जो किसी कार्य के लिये तत्पर हो, संनद्ध
-
लीन
दे० लिजुर
-
लैस
गोटा, बेल, किनारी |
-
वर्मित
कवचधारी, कृतसन्नाह
-
वशीभूत
वश में आया हुआ, अधीन, ताबे
-
विद्यमान
वर्तमान, उपस्थित, मौजूद
-
व्यक्त
दिखाई देता या झलकता हुआ, प्रकट, ज़ाहिर
-
संलग्न
दे० 'संयुक्त
-
संसक्त
लगा हुआ , सटा हुआ , मिला हुआ
-
सज्जित
सुशोभित , अलंकृत ; तैयार
-
सन्नद्ध
बँधा हुआ, कसा या जकड़ा हुआ
-
सन्नाह
दे० 'सनाह' ; उद्योग , प्रयत्न
-
सन्निहित
एक साथ या पास रखा हुआ
-
समीप
करीब; निकट; नज़दीक; पास
-
सुसज्जित
भली भाँति सजा या सजाया हुआ, भली भाँति शृंगार किया हुआ, शोभायमान
-
स्थित
अपने स्थान पर ठहरा हुआ, टिका हुआ, जैसे,—इस भवन की छत खंभों पर स्थित है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा