तेज के पर्यायवाची शब्द
-
अग्निबीज
सोना
-
अग्निशिखा
अग्नि की ज्वाला, आग की लपट
-
अध्यवसाय
अथक परिश्रम , निरंतर उद्योग , दृढता से किसी काम में लगा रहना, रसाल, ६४ अध्यास
-
आग्नेय
अग्नि संबंधी, अग्नि का
-
आभा
दीप्ति, चमक, कान्ति, प्रतिबिम्ब, छाया
-
आलोक
देखना, अवलोकन करना
-
इच्छा
इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
-
उग्र
प्रचंड, उत्कट
-
उग्रता
तेजी, प्रचंडता, उद्दंडता, उत्कटता
-
उजाला
प्रकाश से भरा हुआ या प्रकाश से पूर्ण, प्रकाशमान, अँधेरा का उल्टा
-
उजास
प्रकाश, उजेला
-
उजियाला
'उजाला'
-
उज्ज्वल
चमकीला , प्रकाशमान , प्रदीप्त , कांतिमान , सुन्दर
-
उत्साह
वह प्रसन्नता जो किसी आने वाले सुख को सोचकर होती है और मनुष्य को कार्य में प्रवृत्त करती है, उमंग, उछाह, जोश
-
उद्यम
वह कार्य जो कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए किया जाए, प्रयास, प्रयत्न
-
उद्योग
कारख़ाना (इंडस्ट्री)
-
उमंग
चित्त का उभाड़, सुखदायक मनोवेग, जोश, मौज, लहर, आनंद, उल्लास, जैसे—आज उनका चित्त बड़े उमंग में है
-
ऊर्जा
शक्ति, बल
-
ऊर्ध्व
ऊपर की ओर , ऊपर
-
ऋक्थ
धन, सुवर्ण, सोना
-
ओज
कृपणता, किफायतदारी, कार्पण्य, जैसे, —वह बहुत ओज से खर्च करता है
-
ओजस्विता
तेज, कांति, दीप्ति, प्रभाव
-
कचूर
गहरा हरा, सॉप का चोंइयां
-
कनक
एक बहुमूल्य पीली धातु जिसके गहने आदि बनते हैं , सोना , सुवर्ण , स्वर्ण
-
कलधौत
सोना
-
कांचन
एक बहुमूल्य पीली धातु जिसके गहने आदि बनते हैं, सोना, स्वर्ण
-
कांति
पति, शौहर
-
कुंदन
बहुत अच्छे और साफ़ सोने का पतला पत्तर जिसकी सहायता से गहनों में नगीने जड़े जाते हैं
-
कुशाग्र
कुश की नोक की तरह तीखा, तीव्र, तेज, नुकीला, जैसे—कुशाग्रबुद्बि=तीव बुद्बिरखनेवाला
-
क्षिप्रहस्त
शीघ्र या तेज़ काम करने वाला, जिसका हाथ बहुत तेज़ चलता हो, कुशल
-
गैरिक
गेरुए रंग का
-
चंट
बोलने में तथा बुद्धि से तेज
-
चंड
तेज़, प्रखर, तीव्र, तीक्ष्ण
-
चंद्र
चंद्रमा, चाँद
-
चमक
प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना
-
चांपेय
चंपक पुष्प
-
चामीकर
एक बहुमूल्य पीली धातु जिसके गहने आदि बनते हैं, सोना, स्वर्ण
-
चालाक
चालाक, चतुर, होशियार
-
जांबूनद
धतूरा
-
जातरूप
सोना , स्वर्ण
-
ज्योति
लौ
-
तपन
सूर्य ग्रीष्मकाल, जलन, दाह, ताप, ऑच, धूप
-
तपनीय
तपाने योग्य
-
ताप
गरमी, ऊष्मा, आँच
-
तीक्ष्ण
तेज नोक या धारवाला, जिसकी धार या नोक इतनी चोखी हो जिससे कोई चीज कट सके, जैसे, तीक्ष्ण बाण
-
तीखा
जिसकी नोक या धार पैनी हो प्रचण्ड, उग्र स्वभाव कड़ी धूप, स्वद में तीता पन, खड़ा नाक नक्शा वाला, आर्कषक व्यक्तिव
-
तीव्र
लोहा
-
तेजस्विता
तेजस्वी होने का भाव
-
दीप्त
प्रकाशित, आलोकित
-
दीप्ति
एक विश्वेदेव का नाम (महाभारत)
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा