थकावट के पर्यायवाची शब्द
-
अप्रसन्नता
नाराज़गी, असंतोष, विरक्ति
-
अफ़सोस
किसी उचित, आवश्यक या प्रिय बात के न होने पर मन में होने वाला दुख, शोक, रंज
-
अवसाद
विशाद, थकावट, नारा समाप्ति
-
आलस्य
दे. आलस
-
उद्यम
वह कार्य जो कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए किया जाए, प्रयास, प्रयत्न
-
उद्योग
कारख़ाना (इंडस्ट्री)
-
उपक्रम
पोषित प्रतिष्ठान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, उद्यम
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
ऊँघ
झपकी, अर्द्ध निद्रा ।
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कोशिश
उद्यम, प्रयास; श्रम
-
क्लांति
परिश्रम, आयास
-
खेद
खेदित, खिन्न !
-
ग्लानि
घृणा ; खेद , पश्चात्ताप
-
घृणा
घिन, नफरत
-
चेष्टा
अंगों का हिलना-डोलना, गति , हरकत ; भाव भंगी, मन का भाव बताने वाली गति
-
जड़ता
अचेतनता
-
ढिलाई
आलस्य, शिथिलता, ढीलाढीला
-
ढीलापन
ढीला होने का भाव, शिथिलता, सुस्ती
-
तंद्रा
थकित, क्लांत
-
ताप
गरमी, ऊष्मा, आँच
-
थकान
मारना-पीटना, हथेली से पीठ पर प्रहार करना
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
दुर्बलता
बल की कमी, कमज़ोरी, बल या शक्ति न होने या बहुत कम होने की अवस्था या भाव
-
परिश्रम
परिश्रमी, मेहनती
-
पसीना
शरीर में मिला हुआ जल जो अधिक परिश्रम करने अथवा गरमी लगने पर सारे शरीर से निकलने लगता है । प्रस्वेद । स्वेद । श्रमवारि । विशेष—पसीना केवल स्तनपायी जीवों को होता है । ऐसे जीवों के सारे शरीर में त्वचा के नीचे छोटी छोटी ग्रंथियाँ होती हैं जिनमें से रोमकूपों में से होकर जलकणों के रूप में पसीना निकलता है । रासायनिक विश्लेषण से सिद्ध होता है कि पसीने में प्रायः वे ही पदार्थ होते हैं जो मूत्र में होते हैं । परंतु वे पदार्थ बहुत ही थोड़ी मात्रा में होते हैं , पसीने में मुख्यतः कई प्रकार के क्षार, कुछ चर्बी और कुछ प्रोटीन (शरीरधातु) होती है , ग्रीष्मऋतु में व्यायाम मा अधिक परिश्रम करने पर, शरीर में अधिक गरमी के पहुँचने पर या लज्जा, भय, क्रोध, आदि गरहे आवेगों के समय अथवा अधिक पानी पीने पर बहुत पसीना होता है , इसके अतिरिक्त जब मूत्र कम आता है तब भी पसीना अधिक होता है , औषधों के द्वारा अधिक पसीना लाकर कई रोगों की चिकित्सा भी की जाती है , शरीर स्वस्थ रहने की दशा में जो पसीना आता है, उसका न तो कोई रंग होता है और न उसमें कोई दुर्गंध होती है , परंतु शरीर में किसी भी प्रकार का रोग हो जाने पर उसमें से दुर्गंध निकलने लगती हैं , क्रि॰ प्र॰—आना , —छूटना , —निकलना , —होना
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
प्रयत्न
वह क्रिया जो किसी कार्य को विशेषतः कुछ कठिन कार्य को पूरा करने के लिए की जाए, वह शारीरिक या मानसिक चेष्टा जो किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए की जाती है, विशेष यत्न, प्रयास,अध्यवसाय, चेष्टा, कोशिश
-
प्रयास
प्रयत्न, उद्योग, कोशिश
-
बीमारी
शरीर, मन आदि को अस्वस्थ करने वाली असामान्य अवस्था
-
मंदता
आलस्य
-
मशक़्क़त
toil, hard labour
-
माँदगी
बीमारी, रोग
-
मेहनत
श्रम, परिश्रम, विशेषतः शारीरिक परिश्रम, मानसिक परिश्रम
-
यत्न
नैयायिकों के अनुसार रूप आदि ४ गुणों के अंतर्गत एक गुण जो तीन प्रकार का होता है— प्रवृत्ति, निवृत्ति और, जीवनयोनि
-
रुज
भंग, भोग
-
रोग
वह अवस्था जिससे शरीर अच्छी तरह न चले और जिसके बढ़ने पर जीवन में संदेह हो, शरीर भंग करने वाली दशा, बीमारी, व्याधि, मर्ज
-
विश्रांति
विश्राम , आराम
-
वेदना
पीड़ा, दर्द
-
व्याधि
रोग
-
शिथिलता
कसे या जकड़े न रहने का भाव, ढीलापन, ढिलाई
-
शैथिल्य
शिथिलता, ढिलाइ
-
श्रम
किसी कार्य के संपादन में होने वाला शारीरिक अभ्यास, शरीर के द्वारा होने वाला उद्यम, परिश्रम, मेहनत, मशक़्क़त
-
श्रांति
थाकनि
-
संताप
अग्नि या धूप आदि का ताप , जलन , आँच
-
स्वेद
पसीना, प्रस्वेद
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा