ठसक के पर्यायवाची शब्द
-
अंगभंगी
स्त्रियों की मोहित करने की चेष्टा, स्त्रियों की चेष्टा, अदा, नाज़-नखरा
-
आन
शान, मर्यादा, दूसरा
-
इज़्ज़त
सम्मान
-
इठलाना
अभिमान के कारण ऐंठ, ठसक या बड़प्पन दिखाना
-
ऐंठ
खिचना , तनना; अकड़ना; इतराना, गर्व करना
-
कांति
पति, शौहर
-
ख़ूबसूरती
सुंदरता, सौंदर्य, हुस्न, रूप, लावण्य, खूबसूरत होने की अवस्था या भाव
-
गर्व
अभिमान
-
चमक
प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना
-
चारुता
सुंदरता, मनोहरता, सुहावनापन
-
छवि
आभामंडल, प्रभाव, स्वरूप (व्यक्तित्व)
-
झमाका
बिना रूके हुए पानी भरे स्थल पर ऊँचाई से कूदना
-
झुकाव
किसी ओर लटकने, प्रवृत्त होने या झुकने की क्रिया
-
टेक
आश्रय, सहारा, किसी वस्तु को गिरने से बचाने के लिए उस पर टिकाया गया पाया या लकड़ी का डंडा
-
ठमक
गर्व पूर्ण चेष्टा करना।
-
ठसका
वह खाँसी जिसमें कफ न निकले और गले से ठन ठन शब्द निकले, सूखी खाँसी
-
ठस्सा
ठसक, अहंकार
-
तड़क-भड़क
बनावटी आभा या दीप्ति
-
दमक
भड़कीला , चमकीला
-
दर्प
अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव, घमंड , अहंकार , अभिमान , गर्व , ताव
-
दीप्ति
प्रकाश, चमक
-
धज
धज, जिद, 'धज चड़ण'-जिद चढ़ना; ध्वज-पताका, ध्वजा, झंडा, निशाण
-
नख़रा
वह चुलबुलापन, चेष्टा या चंचलता आदि जो जवानी की उमंग में अथवा प्रिय को रिझाने के लिए की जाती है, चोचला, नाज़, हाव-भाव
-
नाज़-नख़रा
पुरुषों को मोहित करने के लिए स्त्रियों की मनोहर चेष्टाएँ
-
प्रतिज्ञा
भविष्य में कोई कर्तव्य पालन करने, कोई काम करने या न करने आदि के संबंद में दृढ़ निश्चय, वह दृढ़तापूर्ण कथन या विचार जिसके अनुसार कोई कार्य करने या न करने का दृढ़ संकल्प हो, किसी बात को अवश्य करने या कभी न करने के संबंध में वचन देना, प्रण, जैसे— भीष्म ने प्रतिज्ञा की थी कि मैं आजन्म विवाह न करूँगा
-
प्रतिष्ठा
स्थापना, रखा जाना
-
बनाव
बनावट, रचना
-
भव्यता
भव्य होने का भाव, वैभव, सुंदरता, सजावट
-
मधुरिमा
जो बहुत अधिक मीठा हो
-
मर्यादा
समुचित सीमा
-
लचक
झटके के साथ
-
लटक
शैली, झलक, छटा, खूबी, अंगों की कोमल मनोहर चेष्टा
-
लावण्य
लवण का धर्म या भाव, नमकपन,लवणत्व
-
लुनाई
दे० 'लावण्य'
-
शान
तड़क भड़क , ठाट बाट , सजावट , जैसे,—कल बड़ी शान से सवारी निकली थी
-
शृंगार
साहित्य शास्त्र के नौ रसों में पहला रस
-
शोभा
ऐसी सुन्दरता या सौन्दर्य जिसका देखने वाले पर विशेष प्रभाव पड़ता हो, दीप्ति, कांति, चमक
-
सजधज
बनाव सिंगार, सजा- वट, जैसे,—उनकी बारात बहुत सजधज से निकली थी
-
सजावट
सज्जित होने का भाव या धर्म
-
सुषमा
शोभा
-
सौंदर्य
सुन्दरता, शोभा
-
हुस्न
सतीत्व
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा