त्रास के पर्यायवाची शब्द
-
अंदेशा
सोच, चिंता, फ़िक्र
-
अंदोह
शेक, दुःख, रंज, खेद
-
अधीरता
आतुर होने की अवस्था
-
अनिश्चय
संदेह, निश्चय का अभाव, निश्चय न होने की स्थिति, असमंजस, दुविधा
-
अवसाद
विशाद, थकावट, नारा समाप्ति
-
अविश्वास
विश्वास न होने की अवस्था या भाव, विश्वास का अभाव, एतबार न होना
-
असमंजस
दुबिधा, किंकर्तव्यविमूढ़ता
-
आकुलता
व्याकुलता, घब- राहट
-
आतंक
दहशत, उपद्रव
-
आधि
आधा
-
आवर्त
भौउरि
-
आशंका
डर, भय, ख़ौफ़
-
उतावली
शीघ्रता , जल्दबाजी , व्यग्रता
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
उद्विग्नता
उद्विग्न होने की अवस्था या भाव, आकुलता, घबराहट
-
उद्वेग
चित्त की आकुलता, घबराहट
-
उलझन
किन्हीं दो या अधिक वस्तुओं, एक वस्तु के विभिन्न अंगों या धागे जैसी एक वस्तु के विभिन्न हिस्सों के परस्पर लिपटने और फँसने से बनी गुत्थी या गाँठें; अटकाव, फँसान , गिरह , गाँठ
-
कंप
भय, शीत आदि के कारण शरीर के अंगों के बार-बार या रह-रहकर हिलने की क्रिया अथवा भाव, कँपकँपी, काँपना
-
कनकौवा
कागज की बड़ी पतंग , गुड्डी
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कसक
टीस, पुराना वैर
-
कुहराम
हाहाकार, विलाप
-
क्रंदन
असहाय स्थिति में होने वाला भाव-विह्वल विलाप, रुदन, रोना
-
ख़याल रखना
लिहाज़ रखना, किसी की उपेक्षा न करना
-
खिन्नता
उदास होने की अवस्था या भाव
-
घबराहट
अशान्ति, उद्विग्रता
-
चिंतना
ध्यान, स्मरण, भावना
-
चिंता
फिक्र।
-
चीख-पुकार
चीखने-पुकारने की क्रिया या भाव, आर्त स्वर में की गई मांग
-
चीत्कार
देखिए : 'चित्रकार'
-
ज्वर
शरीर की वह गरमी या ताप जो स्वाभाविक से अधिक हो और शरीर की अवस्थता प्रकट करे । ताप । बुखार ।
-
टीस
रह रहकर होने वाला दर्द, चमक
-
डर
भय।
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
दुखद
कष्टदायक, शोकप्रद
-
द्विविधा
दुबधा
-
परवाह
चिंता, व्यग्रता खटका, आशंका
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
पीर
सहानुभूति, मजार, करूना, दया, प्रसव वेदना
-
फ़िक्र
दुविधा, अशांति, कठिनाई तथा घबराहट से उत्पन्न मनोदशा, चिंता , सोच , खटका , दुःखपूर्ण ध्यान , उदास करने वाली भावना , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
फ़िक्र
चिंता
-
बल प्रयोग
किसी के प्रति बल का प्रयोग या सेना या सिपाहियों का प्रयोग
-
भय
आपत्ति, डर।
-
भ्रांति
भ्रम, धोखा
-
याद करना
किसी देखी, सुनी या बीती हुई बात को ध्यान में लाना
-
रंज
रंजीदा, दुःख, खेद, शोक।
-
रोग
व्याधि, मर्ज, बीमारी।
-
लज्जा
कुकर्म कएला पर अपनामे हीनताक अनुभव
-
विकल्प
व्याकरण में किसी नियम के दो या अधिक भेदों में से इच्छानुसार किसी एक का ग्रहण, भ्रान्ति, धोखा, भ्रम, विरूद्ध कल्पना, अनेक विधियों का सम्मिलित होना
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा