उद्वेग के पर्यायवाची शब्द
-
अंदोह
शेक, दुःख, रंज, खेद
-
अधीरता
आतुर होने की अवस्था
-
अवसाद
विशाद, थकावट, नारा समाप्ति
-
आकुलता
व्याकुलता, घब- राहट
-
आधि
आधा
-
आवर्त
भौउरि
-
आवेग
चित्त की प्रबल वृत्ति, उत्कट भावना, मन का झोंक, ज़ोर, जोश
-
आवेश
व्याप्ति, संचार
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
उत्ताप
गर्मी, तपन
-
उत्तेजना
चित्तोद्रेक, भावावेश
-
उद्विग्नता
उद्विग्न होने की अवस्था या भाव, आकुलता, घबराहट
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कसक
टीस, पुराना वैर
-
क्लेश
मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है, उग्र या बहुत कष्टदायक पीड़ा विशेषतः हार्दिक या मानसिक पीड़ा, दु:ख , कष्ट , व्यथा , वेदना, तकलीफ़, रंज-ओ-ग़म
-
क्षोभ
धबराहट, उद्वेग
-
ख़याल रखना
लिहाज़ रखना, किसी की उपेक्षा न करना
-
खिन्नता
उदास होने की अवस्था या भाव
-
घबराहट
अशान्ति, उद्विग्रता
-
चिंतना
ध्यान, स्मरण, भावना
-
चिंता
फिक्र।
-
झनझनाहट
झनझन शब्द होने की क्रिया या भाव, झंकार
-
झुनझुनी
चुनचुनाहट , सनसनी
-
टीस
रह रहकर होने वाला दर्द, चमक
-
त्रास
काटना, छाटना
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
दुखद
कष्टदायक, शोकप्रद
-
परवाह
चिंता, व्यग्रता खटका, आशंका
-
परिवर्तन
बदलब, अन्यथा होएब
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
पीर
सहानुभूति, मजार, करूना, दया, प्रसव वेदना
-
फ़िक्र
दुविधा, अशांति, कठिनाई तथा घबराहट से उत्पन्न मनोदशा, चिंता , सोच , खटका , दुःखपूर्ण ध्यान , उदास करने वाली भावना , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
फ़िक्र
चिंता
-
बेकली
बेकल होने का भाव, घबराहट, बेचैनी, व्याकुलता
-
याद करना
किसी देखी, सुनी या बीती हुई बात को ध्यान में लाना
-
रंज
रंजीदा, दुःख, खेद, शोक।
-
रोग
व्याधि, मर्ज, बीमारी।
-
विकृति
दे० 'विकार'
-
विक्षोभ
मन की चंचलता या उद्विग्नता, खिन्नता, क्षोभ
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
विचारणा
विचार करने की क्रिया या भाव
-
विषाद
मानसिक पीड़ा
-
वेदना
व्यथा, पीड़ा
-
व्यग्रता
व्यग्र होने का भाव
-
व्यथा
पीड़ा, वेदना, तकलीफ
-
संताप
दुःख, तकलीफ |
-
सनसनी
संवेदन सूत्रों में एक प्रकार का स्पंदन , झनझनाहट , झुनझुनी , जैसे,—दवा पीते ही शरीर में सनसनी सी मालूम हुई
-
सोच
चिन्ता, फिक्र, दुःख, पछतावा, रंज।
-
स्तब्धता
स्तब्ध भाव, जड़ता
-
स्पंदन
फड़कब, मन्द-मन्द बेरि-बेरि कम्पन, संचार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा