उद्यम के पर्यायवाची शब्द
-
अध्यवसाय
अथक परिश्रम , निरंतर उद्योग , दृढता से किसी काम में लगा रहना, रसाल, ६४ अध्यास
-
आरंभ
किसी कार्य की प्रथमावस्था का संपादन, शुरू, प्रारंभ, श्रीगणेश, आरब्ध, शुरूआत, आग़ाज़, इब्तिदा, अनुष्ठान
-
इच्छा
इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
-
उत्साह
वह प्रसन्नता जो किसी आने वाले सुख को सोचकर होती है और मनुष्य को कार्य में प्रवृत्त करती है, उमंग, उछाह, जोश
-
उद्घात
ठोकर ; धक्का ; आरम्भ
-
उद्योग
कारख़ाना (इंडस्ट्री)
-
उपक्रम
पोषित प्रतिष्ठान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, उद्यम
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
उमंग
चित्त का उभाड़, सुखदायक मनोवेग, जोश, मौज, लहर, आनंद, उल्लास, जैसे—आज उनका चित्त बड़े उमंग में है
-
ऊर्जा
शक्ति, बल
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कोशिश
उद्यम, प्रयास; श्रम
-
चेष्टा
अंगों का हिलना-डोलना, गति , हरकत ; भाव भंगी, मन का भाव बताने वाली गति
-
जीविका
आजीविका , रोजी-रोटी
-
तेज
दीप्ति , कांति , चमक , दमक , आभा
-
त्वरा
शीघ्रता, तेज़ी
-
थकावट
थक जाने का भाव, थकावट, शिथिलता, असमर्थता
-
दर्प
अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव, घमंड , अहंकार , अभिमान , गर्व , ताव
-
दृढ़
ठोस, अचल, अटल, कड़ा, मजगूत
-
धंधा
काम-काज, रोजगार, व्यवसाय
-
परिश्रम
परिश्रमी, मेहनती
-
पसीना
शरीर में मिला हुआ जल जो अधिक परिश्रम करने अथवा गरमी लगने पर सारे शरीर से निकलने लगता है । प्रस्वेद । स्वेद । श्रमवारि । विशेष—पसीना केवल स्तनपायी जीवों को होता है । ऐसे जीवों के सारे शरीर में त्वचा के नीचे छोटी छोटी ग्रंथियाँ होती हैं जिनमें से रोमकूपों में से होकर जलकणों के रूप में पसीना निकलता है । रासायनिक विश्लेषण से सिद्ध होता है कि पसीने में प्रायः वे ही पदार्थ होते हैं जो मूत्र में होते हैं । परंतु वे पदार्थ बहुत ही थोड़ी मात्रा में होते हैं , पसीने में मुख्यतः कई प्रकार के क्षार, कुछ चर्बी और कुछ प्रोटीन (शरीरधातु) होती है , ग्रीष्मऋतु में व्यायाम मा अधिक परिश्रम करने पर, शरीर में अधिक गरमी के पहुँचने पर या लज्जा, भय, क्रोध, आदि गरहे आवेगों के समय अथवा अधिक पानी पीने पर बहुत पसीना होता है , इसके अतिरिक्त जब मूत्र कम आता है तब भी पसीना अधिक होता है , औषधों के द्वारा अधिक पसीना लाकर कई रोगों की चिकित्सा भी की जाती है , शरीर स्वस्थ रहने की दशा में जो पसीना आता है, उसका न तो कोई रंग होता है और न उसमें कोई दुर्गंध होती है , परंतु शरीर में किसी भी प्रकार का रोग हो जाने पर उसमें से दुर्गंध निकलने लगती हैं , क्रि॰ प्र॰—आना , —छूटना , —निकलना , —होना
-
प्रथम
गणना में जिसका स्थान सबसे पहले हो, जो गिनती में सबसे पहले आए, पहला
-
प्रयत्न
वह क्रिया जो किसी कार्य को विशेषतः कुछ कठिन कार्य को पूरा करने के लिए की जाए, वह शारीरिक या मानसिक चेष्टा जो किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए की जाती है, विशेष यत्न, प्रयास,अध्यवसाय, चेष्टा, कोशिश
-
प्रयास
प्रयत्न, उद्योग, कोशिश
-
बल
मरोड़, बँट, सामर्थ्य, ताकत, जोर।
-
मशक़्क़त
toil, hard labour
-
मेहनत
श्रम, परिश्रम, विशेषतः शारीरिक परिश्रम, मानसिक परिश्रम
-
यत्न
नैयायिकों के अनुसार रूप आदि ४ गुणों के अंतर्गत एक गुण जो तीन प्रकार का होता है— प्रवृत्ति, निवृत्ति और, जीवनयोनि
-
रोज़गार
काम धन्धा, नौकरी पेशा,व्यवसाय।
-
व्यवसाय
वह कार्य जिसके द्वारा किसी की जीविका का निर्वाह होता हो, जीविका, जैसे,—दूसरों की सेवा करना ही उसका व्यवसाय है
-
व्यस्तता
किसी कार्य आदि में व्यस्त होने या रहने की अवस्था या भाव
-
शक्ति
शक्ति, बल
-
शौर्य
शूरता, वीरता
-
श्रम
किसी कार्य के संपादन में होने वाला शारीरिक अभ्यास, शरीर के द्वारा होने वाला उद्यम, परिश्रम, मेहनत, मशक़्क़त
-
संकल्प
कोई कार्य करने की वह इच्छा जो मन में उत्पन्न हो, विचार, इरादा
-
साहस
उत्साह , उद्योग , शक्ति , हिम्मत , वीरता कार्य तत्परता
-
स्वेद
पसीना, प्रस्वेद
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा