उग्रगंध के पर्यायवाची शब्द
-
अरिष्ट
क्लेश, पीड़ा
-
उग्रवीर्य
हींग
-
कटुकंद
अदरक, आदी
-
कांचन
एक बहुमूल्य पीली धातु जिसके गहने आदि बनते हैं, सोना, स्वर्ण
-
कांदा
प्याज की तरह गाँठ वाला गुल्म विशेष ; प्याज
-
केशर
'केसर'
-
गृहिणी
घर को मालकिन
-
चंपक
एक प्रसिद्ध सुगंधित फूल का वृक्ष, चंपा
-
चंपा
मझोले क़द का एक पेड़ जिसमें हल्के पीले रंग के सुगंधित फूल लगते हैं
-
चांपेय
चंपक पुष्प
-
जतु
वृक्ष में से निकलनेवाला गोंद, वृक्ष का निर्यास, गोंद
-
जतुक
जितना, जितना सारा, जितने
-
जरण
हींग
-
दीप
प्रकाश करने के लिए बना धातु, मिट्टी आदि का वह पात्र जिसमें तेल और बत्ती डालकर बत्ती को जलाई जाती है, दीपक, दीया, चराग़, जलती हुई बत्ती
-
दीपपुष्प
चंपक वृक्ष, चंपा
-
दीप्त
प्रकाशित, आलोकित
-
दीर्घपत्रक
लाल लहसुन
-
नागपुष्प
नागकेसर
-
पिण्याक
तेल निकल जाने पर तिलहन की बची हुई सीठी
-
भूतघ्न
ऊँट, एक ऊँचा चौपाया जो सवारी और बोझ लादने के काम आता है और अधिकतर रेगिस्तान में पाया जाता है
-
भूतारि
हींग
-
भेदन
भेदने वाला, छेदने वाला
-
मधुरा
मदरास प्रांत का एक प्राचीन नगर जो अब मडुरा या मदूरा कहलाता है
-
महाकंद
लहसुन
-
म्लेच्छकंद
एक पौधे का कंद जो मसाले के काम में आता है, लहसुन
-
म्लेच्छकंद
लहसुन
-
रक्षोघ्न
हींग
-
रसोन
लहसुन
-
रामठ
बृहत्संहिता के अनुसार एक देश जो पश्चिम में है
-
राहूच्छिष्ट
लहसुन
-
लहसुन
लाख, लाह
-
वरलब्ध
चंपक वृक्ष
-
वातारि
एरंड, रेंड़
-
शुक्लकंद
भैसाकंद
-
शूलद्विट्
हींग, हिंगु
-
सुभग
सुंदर, मनोहर, मनोरम
-
सूपधूपन
हींग
-
सूपांग
हींग, हिंगु
-
हिंगु
दे. हीङ
-
हींग
एक प्रकार के छोटे पौधे का दूध या गोंद जिसका प्रयोग मसाला तथा दवा के रूप में होता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा