उपाय के पर्यायवाची शब्द
-
अनुग्रह
दूसरे का दुख दूर करने की इच्छा
-
अवलंब
आश्रय, आधार, सहारा, भरोसा, शरण, पड़ाव, जीवन निर्वाह का आधार
-
अवसर
समय, काल
-
आरंभ
किसी कार्य की प्रथमावस्था का संपादन, शुरू, प्रारंभ, श्रीगणेश, आरब्ध, शुरूआत, आग़ाज़, इब्तिदा, अनुष्ठान
-
इस्तेमाल
काम में आने या लगने की क्रिया
-
उद्धार
किसी को विपत्ति या संकट से निकालना, मुक्ति, छुटकारा, त्राण, निस्तार, दु:खनिवृत्ति
-
उद्यम
वह कार्य जो कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए किया जाए, प्रयास, प्रयत्न
-
उद्योग
कारख़ाना (इंडस्ट्री)
-
उपकरण
सामग्री , साधक वस्तु , सामान; राज, चिह्न-छत्र, चॅवर आदि
-
उपक्रम
पोषित प्रतिष्ठान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, उद्यम
-
उपयुक्तता
ठीक उतरने का भाव, यथार्थता
-
उपादान
प्राप्ति, ग्रहण, स्वीकार
-
ऊहा
परीक्षा करके निश्चय करना
-
औज़ार
कार्य में सहायक उपकरण जिनसे कार्य सरलता व शीघ्रता से पूर्ण होता है, वे यंत्र जिनसे वैज्ञानिक, इंजिनियर, छात्र, लोहार, बढ़ई आदि अपना काम करते हैं, हथियार, राछ
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कार्य
काज
-
कार्यक्रम
करबाक हेतु नियत कार्यावली
-
कार्यप्रणाली
कोई काम करने की प्रणाली
-
कोशिश
उद्यम, प्रयास; श्रम
-
गति
एक स्थान से दूसरे स्थान पर क्रमश; जाने की क्रिया, निंरतर स्थानत्याग की परंपरा , चाल , गमन , जैसे—वह बड़ी मंद गति से जा रहा है
-
गमन
प्रस्थान , खानगी
-
चाल
आचरण, व्यवहार, ढंग
-
चालाकी
चतुराई, व्यवहारकुशलता, दक्षता, पटुता
-
चेष्टा
अंगों का हिलना-डोलना, गति , हरकत ; भाव भंगी, मन का भाव बताने वाली गति
-
छुटकारा
मुक्त बन्धन मुक्त
-
जोड़ना
दो वस्तुओं को सीकर, मिलाकर, चिपकाकर अथवा इसी प्रकार के किसी और उपाय से एक करना, दो चीजों को मजबूती से एक करना, जैसे, लंबाई बढ़ाने के लिये कागज या कपड़ा जोड़ना
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
ढब
तौर-तरीका ; गुण , योग्यता ; बनावट ; उपाय ; स्वभाव ; आदत
-
तदबीर
अभीष्ट सिद्धि करने का साधन, उक्ति, तरकीब, यत्न
-
तरकीब
संयोग, मिलान, मेल
-
तर्कना
देखिए : 'तर्कणा'
-
तिकड़म
प्रपंच, छल; युक्ति, चाल; जोड़तोड़, जुगाड़
-
तोरण
किसी घर या नगर का बाहरी फाटक, बहिर्द्वार, विशेषत: वह द्वार जिसका ऊपरी भाग मंडपाकार तथा मालओं और पताकाओं आदि से सजाया गया हो
-
तौर
एक प्रकार का यज्ञ
-
थकावट
थक जाने का भाव, थकावट, शिथिलता, असमर्थता
-
दरवाज़ा
पुरूष सदस्यों का बैठकखाना जो मकान के बाहरी हिस्से में अवस्थित होता है;
-
दलील
युक्ति, किसी बात या मत का यथेष्ठ (उचित) रूप से खण्डन करना
-
दशा
अवस्था, स्थिति या प्रकार, हालत
-
दाँव
बार, मर्तबा 2. कार्य सिद्धि का उपयुक्त अवसर, मौका, सुयोग 3. इष्टसाधन का उपाय, युक्ति 4. छलने की चाल 5. जुए आदि के खेल में जिताने वाली चाल 6. खेलने की बारी
-
दाँव-पेंच
तिकड़म, रणनीति, कुचाल
-
द्वार
दरवाजा, किबाड़, कपाट
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
नियमावली
किसी संस्था, सभा आदि के संचालन से संबंधित नियमों की सूची या संग्रह
-
निर्गमन
निकलने या निकालने की क्रिया, बाहर जाना, बाहर करना
-
निस्तार
पार होने का भाव
-
पद्धति
राह, पथ, मार्ग, सड़क
-
परिकल्पना
'परिकल्पन'
-
परिणाम
एक रूप या अवस्था को छोड़कर दूसरे रूप या अवस्था को प्राप्त होना, बदलने का भाव या कार्य, बदलना, रूपांतर प्राप्ति
-
परिपाटी
प्रचलित परम्परा, प्रथा, रूढ़ि
-
परिश्रम
परिश्रमी, मेहनती
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा