उपपति के पर्यायवाची शब्द
-
अपद
बिना पैर के रेगनेवाले जंतु, जैसे—साँप, केचुआ, जोंक आदि
-
अहि
साँप
-
आशिक़
वह जो प्रेम करे या किसी व्यक्ति, वस्तु आदि को चाहे या बहुत चाह या प्रेम रखे, प्रेम करने वाला मनुष्य, प्रेम में अनुरक्त व्यक्ति, चित्त से चाहने वाला मनुष्य, अनुरक्त पुरुष
-
उरग
साँप, सर्प; नाग
-
कंचुकी
अँगिया, चोली
-
कद्रुज
कद्र के गर्भ से उत्पन्न , नाग , सर्प
-
कर्कट
कैकडा
-
कामी
काम का, काम आने वाला, उपयोगी; कामुक,विषयी; किसी विषय या वस्तु की कामना करने वाला
-
कामुक
जिसमें कामवासना हो, जो व्यभिचार करता हो,इच्छा करने वाला, चाहने वाला
-
कालिंग
कालिंग देश का निवासी
-
कुंडली
जलेबी
-
जार
वह पुरुष जिसके साथ किसी दूसरे की विवाहिता स्त्री का प्रेम या अनुचित संबंध हो, उपपति, पराई स्त्री से प्रेम करनेवाला पुरुष, यार आशना
-
तक्षक
एक मिथकीय सर्प
-
दरवीकर
सर्प, साँप
-
दर्पी
घमंडी, अहंकारी, दर्प से भरा हुआ, दर्पयुक्त, गर्वित, नख़रीला, अभिमानी
-
दोस्त
मित्र, सुहृद
-
धूर्त
ठग, कपटी, छली
-
नाग
साँपों की एक जहरीली जाति
-
नागर
नगर संबंधी
-
पति
दुल्हा, अधिपति, स्वामी, प्रभु, ईश्वर, मर्यादा, लज्जा
-
पन्नग
सर्प, साँप
-
पवनाशन
सर्प, भुजंग
-
पीठमर्द
नायक के चार सखाओं में से एक जो वचनचातुरी से नायिका का मान-मोचन करने में समर्थ हो, यह शृंगार रस के उद्दीपन विभाव विभाव के अंतर्गत है
-
प्रेमी
दे. पिआँर
-
फणधर
साँप
-
फणी
साँप
-
भुजंग
बड़ा सर्प।
-
मित्र
वह जिससे अधिक मेल-जोल हो और जो समय-कुसमय पर साथ देता हो, सब प्रकार से अपने अनुरूप रहने वाला और अपना हित चाहने वाला, शत्रु या विरोधी का उल्टा, दोस्त, साथी, बंधु, सखा, हमदर्द, शुभचिंतक, संगी, मनमीत, सुहृद
-
यार
मित्र समवयस्क और मित्रों में बहुतायत से प्रयुक्त में सम्बोधन, स्त्री. पुरूष की मित्रता के सन्दर्भ में हीन अर्थ में प्रयुक्त, लगभग अवैध सम्बन्धों का पर्याय
-
रसिया
दे. 'रसिया'
-
लंपट
व्यभिचारी, विषयी, कामी, कामुक, स्वेच्छाचारी, स्वैरी
-
विदग्ध
रसिक पुरुष, रस का ज्ञाता अर्थात् रसज्ञ, नागर
-
विदूषक
वह जो अधिक विषयी हो, कामुक
-
विषधर
सर्प, साँप
-
वेश्यागामी
वेश्या से सम्भोग करनेवाला
-
वेश्यापति
रंडी का पति, जार
-
व्यभिचारी
व्यभिचार करने वाला
-
व्याल
साप
-
संगी
संगिनी, नारी, साथी, मित्र, बन्धु, दोस्त।
-
सखा
वह जो सदा साथ रहता हो , साथी , संगी
-
सर्प
साँप , नाग
-
सहचर
साथी , संगी
-
साँप
सर्प, साँप।
-
साथी
वह जो साथ रहता हो, साथ रहनेवाला, हमराही, संगी
-
सुहृद
शिव का एक नाम
-
स्वामी
मालिक, प्रभु
-
हरहार
शिवजी के गले का साँप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा