उपचार के पर्यायवाची शब्द
-
अपचिति
हानि, क्षय, ह्रास, नाश
-
अर्चन
नव प्रकार की भक्ति में से एक, पूजा, पूजन
-
अर्चना
पूजा, पूजन, उपासना, वंदन, कीर्तन
-
अर्चा
पूजा
-
अर्हत
किसी देवी, देवता आदि पर जल, फूल आदि चढ़ाकर या उनके आगे कुछ रखकर किया जाने वाला धार्मिक कार्य
-
अवराधन
आराधन , उपासना , पूजा
-
आचरण
कोई कार्य आरंभ करके आगे बढ़ाना, अनुष्ठान
-
आनंद
प्रसन्नता, सुख, हर्ष
-
आमिष
माँस , गोश्त
-
आरती
आदर या मंगल के निमित्त किसी (देवता, व्यक्ति आदि) के सम्मुख चारों ओर प्रज्वलित कपूर तथा दीपक घुमाना , नीराजन , दीप
-
आराधना
पूजा, उपासना, सेवा
-
इलाज
औषधि, दवाई, उपचार, इलाज
-
उत्कर्ष
श्रेष्ठता, उत्तमता
-
उत्कोच
कोई कार्य अपने अनुकूल कराने के लिए अनुचित रीति से दिया जाने वाला या लिया जाने वाला द्रव्य आदि, घूस, रिश्वत
-
उपग्राह्य
भेंट, उपहार
-
उपचर्या
सेवा-शुश्रूषा ; चिकित्सा
-
उपदान
भेंट
-
उपादान
प्राप्ति, ग्रहण, स्वीकार
-
उपायन
उपहार , भेंट , सौगात
-
उपासना
पास बैठने की क्रिया
-
उपास्ति
सेवा
-
ख़िदमत
सेवा, टहल, चाकरी
-
गति
एक स्थान से दूसरे स्थान पर क्रमश; जाने की क्रिया, निंरतर स्थानत्याग की परंपरा , चाल , गमन , जैसे—वह बड़ी मंद गति से जा रहा है
-
घूस
अंदर जाना
-
चाल
आचरण, व्यवहार, ढंग
-
चिकित्सा
रोग दूर करने की युक्ति या क्रिया, शरीर स्वस्थ या नीरोग करने का उपाय, रोगशांति का उपाय, रोगप्रतीकार, इलाज, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
-
टोना-टोटका
sorcerous act, supersititious remedy
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
ढब
तौर-तरीका ; गुण , योग्यता ; बनावट ; उपाय ; स्वभाव ; आदत
-
निर्वेद
नास्तिक
-
परिचर्या
सेवा, टहल, खिदमद
-
परिसेवन
बहुत अधिक सेवा करना
-
परीष्टि
इच्छा
-
पूजन
पूजा की क्रिया, ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा संमान, विनय और समर्पण प्रकट करनेवाला कार्य, देवता की सेवा और वंदना, अर्चन, आराधन
-
पूजा
ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा, संमान, विनय और समर्पण का भाव प्रकट करनेवाला कार्य , अर्चना , आराधन
-
प्रसादना
सेवा, परिचर्या
-
प्राभृत
उपहार, नजर
-
प्रार्थना
किसी से कुछ माँगना , याचना , चाहना , जैसे,—मैने उनसे एक पुस्तक के लिये प्रार्थना की थी
-
प्रीति
प्रेम , प्यार; हर्ष, आनंद; कामदेव की एक पत्नी का नाम
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
-
मया
चिकित्सा
-
रिश्वत
वह धन जो किसी को उसके कर्तव्य से विमुख करके अपना लाभ करने के लिये अनुचित रूप से दिया जाय, घूम, लाँच, उत्कोच, जैसे,—उसने दो सौ रुपए रिश्वत देकर उस मुकदमे से अपनी जान बचाई, क्रि॰ प्र॰—खाना, —देना, जैसे,—रुपया दो रुपया रिश्वत देकर अपना काम निकाल लो, —पाना, —मिलना, —लेना
-
रीति
तरीक़ा
-
लंचा
लाँच लेने वाला
-
लटका
(लटक) बनावटी चेष्टा, हाव-भाव; झाड़-फूक या मंत्र-तंत्र कराना; टोटका; टोटरम; चुटीली या भ्रम में डालने वाली उक्ति
-
वंदना
देखिए : 'बंदना'
-
विरक्ति
अनुराग का अभाव, चाह का न होना, जी का हटा रहना, विराग, विमुखता
-
व्यवहार
क्रिया, कार्य, काम
-
शम
समय, शुभ-काल, समृद्धि
-
शांति
वेग, क्षाभ या क्रिया का अभाव, किसी प्रकार की गीत, हलचल या उपद्रव का न होना, स्थिरता
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा