उपद्रव के पर्यायवाची शब्द
-
अभिशाप
सराप
-
अभिसंपात
सम्मिलन, संगम
-
अरिष्ट
क्लेश, पीड़ा
-
अवग्रह
बाधा, रुकावट
-
अशांति
अस्थिरता, चंचलता, हलचल, खलबली, बेचैनी
-
अशुभ
अमंगलकारी
-
आंदोलन
बार-बार हिलना-डुलना, इधर से उधर हिलना, काँपना, भूलना
-
आक्रोश
व्यथाजन्य चीत्कार
-
आघात
ठोकर, धक्का, क्षत प्रहार, चोट, मारपीट, आक्रमण
-
ईति
खेति को हानी पहुँचानेवाला उपद्रव, ये छह प्रकार के हैं—(क) अतिवृष्टि, (ख) अनावृष्टि, (ग) टिड्डी पड़ना, (घ) चूहे लगना, (च) पक्षियों की अधिकता, (छ) दूसरे राजा की चढ़ाई
-
उछल-कूद
बार-बार उछलने की क्रिया या भाव
-
उत्पतन
उड़ना
-
उत्पात
उपद्रव, ऊधम, आकस्मिक घटना
-
उल्कापात
तारा टूटना ; उपद्रव , उत्पात
-
ऊधम
उत्पात, उपद्रवी, आतंक
-
क्रांति
राजनीति में वह स्थिति जिसमें विद्रोहियों ने सफलतापूर्वक शासन की बागडोर अपने हाथों में ले ली हो, राजनीतिक परिदृश्य में वह स्थिति जिसमें विद्रोह द्वारा शासन में परिवर्तन हो जाए, राज्य क्रांति
-
ख़ुराफ़ात
बेहुदा और रद्दी बात
-
गति
एक स्थान से दूसरे स्थान पर क्रमश; जाने की क्रिया, निंरतर स्थानत्याग की परंपरा , चाल , गमन , जैसे—वह बड़ी मंद गति से जा रहा है
-
झगड़ा
दो मनुष्यों का परस्पर आवेशपूर्ण विवाद, लड़ाई, टंटा, बखेड़ा, कलह, हुज्जत, तकरार, क्रि॰ प्र॰—करना, —उठाना, —समेटना, —डालना, — फैलाना, —तोड़ना, —खड़ा करना, —मचाना, —लगाना
-
दंगा
दंगा, शोर
-
दुराशय
जिसका आशय बुरा हो, बुरी नीयत वाला, बदनीयत, खोटा, नीच, कुटिल, दुर्जन, दुष्ट, खल
-
दुर्वचन
भर्त्सना
-
दोष
दूषण, अवगुण, कलंक, अभियोग
-
द्रोह
द्रोही-विद्रोही
-
धमाचौकड़ी
उछल-कूद, कूद-फाँद, कई आदमियों का एक साथ दौड़ना, कूदना, हाथ-पैर चलाना या हल्ला करना
-
धमार
प्रसिद्ध गीत
-
फटकार
दुतकार , झिड़की ; शाप ; फट की आवाज ; वमन , कै
-
फ़साद
बिगाड़, विकार
-
बगावत
बाग़ी होने का भाव, बलवा, विद्रोह, किसी के ख़िलाफ़ खड़ा होना, वह भारी उपद्रव जिसका उद्देश्य राज्य आदि को हानि पहुँचाना, उलटना या नष्ट करना हो
-
बलवा
दंगा, हुल्लड़, खलबली विप्लव
-
मद्य
मदिरा, शराब
-
मारकाट
काटा-काटी, मार-काट
-
मारपीट
मारने और पीटने की क्रिया, ऐसी लड़ाई जिसमें आघात किया जाए, लड़ाई-झगड़ा, मारने-पीटने का काम
-
विकार
किसी वस्तु का रूप, रंग आदि बदल जाना, विकृति
-
विदोह
किसी से अत्यधिक लाभ उठाना या अधिक दूहना, शोषण
-
विद्रोह
किसी के प्रति होनवाला वह द्वेष या आचरण जिससे उसको हानि पहुँचे
-
विद्रोही
बैरी , शत्रु , अहितकारक
-
विप्लव
उपद्रव, हंगामा, अशांति और हलचल
-
विरोध
भाव विपरीत, वैर, प्रतिरोध बाधा
-
विश्वासघात
किसी के विश्वास के विरुद्ध की हुई क्रिमा, अपने पर विश्वास करनेवाले के साथ ऐसा कार्य करना जो उसके विश्वास के बिलकुल विपरीत हो
-
शाप
सयप
-
शोरग़ुल
हल्ला गुल्ला।
-
संकट
एकत्र किया हुआ
-
हंगामा
उपद्रव, दंगा, फ़साद, बलवा, मार-पीट, लड़ाई झगड़ा, बावेला
-
हल्ला
कोलाहल, घोल
-
हुड़दंग
उपद्रव, उत्पात, हुल्लड़, धमाचौकड़ी
-
हुल्लड़
शोरगुल, हल्ला, कोलाहल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा