उपहार के पर्यायवाची शब्द
-
अवलोकन
स्थिर ऑखिस देखब
-
आहुति
मंत्र पढ़कर देवता के लिए द्रव्य को अग्नि में डालना, होम, हवन
-
उत्तराधिकार
किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसकी सम्पत्ति का अधिकार
-
उत्सर्ग
त्याग , छोड़ना
-
उपासना
आराधना
-
औद्वाहिक
विवाह-सम्बन्धी
-
घूस
अंदर जाना
-
चढ़ावा
वे आभूषण जो विवाह के समय कन्या को पहनने के लिये वर-पक्ष की ओर से आते हैं; श्रद्धापूर्वक देवता को चढ़ाया गया सामान
-
डलिया
बाँस की बनी टोकरी
-
डाली
डलिया, चँगेरी
-
ढौकन
धुस, रिशवत
-
तोहफ़ा
वह वस्तु जो किसी समारोह में या किसी से मिलने पर उसको भेंट स्वरूप दी जाती है, सौगात, उपायन, भेंट, उपहार, नज़र
-
त्याज्य
त्याग करबा जोग, अग्राहा, वर्जनीय
-
दक्षिणा
दान आदिमे पुरोहितक अंश, गुरु आदिक पारिश्रमिक/पारितोषक
-
दस्तूर
कायदा, रिवाज
-
दातव्य
देय, चुकएबाजोग
-
दान
श्रद्धा भक्ति से दिया जाने वाला अन्न, धन आदि,
-
दानाई
अक्लमंदी, बुद्धिमत्ता, बुद्धिमान होने की अवस्था या भाव
-
दाय
काम करने वाला, बटा, ननद, बहन, फुआ
-
देखना
अवलोकन करना, ढूढ़ना, परीक्षा करना, अनुभव करना, समझना, ताकते रहना, विचारना
-
देय
देने योग्य, दान योग्य, दातव्य
-
नज़राना
नज़र लगाना
-
निहारना
ध्यानपूर्वक देखना, टक लगाकर देखना, देखना, ताकना
-
नेग
उत्सव के अवसर पर दिया जाने वाला उपहार, पुरस्कार, बख्शिश, दस्तूर।
-
नेगचार
'नेगजोग'
-
नेगजोग
दे. 'नेग'
-
नैयमिक
नियमितता, नियमानुसारिता
-
पुरस्कार
आदर, पूजा, प्रधानता,स्वीकार उपहार, पारितोशिक
-
पूजा
ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा, संमान, विनय और समर्पण का भाव प्रकट करनेवाला कार्य , अर्चना , आराधन
-
प्रदान
देने की क्रिया, देना
-
प्रदेशन
वह जो कुछ किसी बड़े या राजा को उपहार के रूप में दिया जाय, भेंट, नजर
-
बपौती
पैतृक सम्पत्ति, पिता से मिली हुइ सम्पति
-
बलि
पशु मारिकें देवताकें चढ़ाएब
-
बाँटना
किसी वस्तु के कई भाग करके अलग-अलग रखना या जमाना, किसी चीज को कई भागों में विभक्त करना, जैसे-यह जिला चार तहसीलों में बाँटा जायगा
-
भेंट
मिलना, परिचितों में प्रायः कुछ समय के उपरान्त होने वाला मिलन, मुलाक़ात
-
भेंट
मिलन, मुलाकात; उपहार, देवी-देवताओं को चढ़ाने की वस्तु, चढ़ावा, बलि; महिलाओं द्वारा आपस में आलिंगन कर रोना, रोते-रोते दुखड़ा सुनाना
-
यज्ञकर्ता
यज्ञ करनेवाला, याजक, यजमान
-
याज्य
यज्ञ कराने योग्य
-
राजकर
वह कर जो प्रजा से राजा लेता है, राजा को मिलने वाला महसुल, ख़िराज
-
रिश्वत
वह धन जो किसी को उसके कर्तव्य से विमुख करके अपना लाभ करने के लिये अनुचित रूप से दिया जाय, घूम, लाँच, उत्कोच, जैसे,—उसने दो सौ रुपए रिश्वत देकर उस मुकदमे से अपनी जान बचाई, क्रि॰ प्र॰—खाना, —देना, जैसे,—रुपया दो रुपया रिश्वत देकर अपना काम निकाल लो, —पाना, —मिलना, —लेना
-
वितरण
दान करना, अर्पण करना, देना
-
विभाजन
विभाग करने की क्रिया या भाव, बाँटने का काम
-
शुल्क
किसी वस्तु के उत्पादन या आयात-निर्यात पर सरकार द्वारा लिया जाने वाला कर; (टैक्स)
-
संप्रदान
दान देने की क्रिया या भाव
-
समर्पण
किसी को कोई चीज आदरपूर्वक भेट करना, प्रतिष्ठापूर्वक देना, जैसे,—वे यह पुस्तक किसी राजा या रईस को समर्पण करना चाहते हैं
-
सौंपना
मिट्टी के नीचे दबा देना, सूपूर्द करना, दूसरे के निष्ठा के साथ देना
-
सौंपना
समर्पण करना, सौंपना
-
सौगात
सौगात, भेट, उपहार, तोफा
-
हुत
हवन किया हुआ, आहुति दिया हुआ, हवन करते समय अग्नि में डाला हुआ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा