उत्साह के पर्यायवाची शब्द
-
अध्यवसाय
अथक परिश्रम , निरंतर उद्योग , दृढता से किसी काम में लगा रहना, रसाल, ६४ अध्यास
-
आनंद
प्रसन्नता, सुख, हर्ष
-
आह्लाद
आनंद, ख़ुशी, हर्ष
-
इच्छा
इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
-
ईहा
इच्छा , कामना
-
उछंग
उत्साह , उचंग
-
उछाह
उत्सव, पाबनि
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
उत्तेजना
चित्तोद्रेक, भावावेश
-
उद्यम
वह कार्य जो कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए किया जाए, प्रयास, प्रयत्न
-
उद्योग
कारख़ाना (इंडस्ट्री)
-
उमंग
चित्त का उभाड़, सुखदायक मनोवेग, जोश, मौज, लहर, आनंद, उल्लास, जैसे—आज उनका चित्त बड़े उमंग में है
-
उल्लास
हर्षातिरेक, उमङ्ग
-
ऊर्जा
शक्ति, बल
-
कामना
इच्छा, हार्दिक इच्छा, मनोरथ
-
क्षिप्रता
शीघ्रता
-
गति
एक स्थान से दूसरे स्थान पर क्रमश; जाने की क्रिया, निंरतर स्थानत्याग की परंपरा , चाल , गमन , जैसे—वह बड़ी मंद गति से जा रहा है
-
चाह
इच्छा, अभिलाषा, चाय
-
जोश
उफान, उबाल, गरमी, उतेजना, आवेश, उत्साह
-
तरंग
लहरि, जलधाराक वेग
-
तेज
दीप्ति , कांति , चमक , दमक , आभा
-
तेज़ी
घोड़ी, चमक, जल्दी, शीघ्रता, महँगी।
-
त्वरा
शीघ्रता, तेज़ी
-
धैर्य
संकट, बाधा, कठिनाई या विपत्ति आदि उपस्थित होने पर घबराहट का न होना, मन के विकारों से रहित होने का भाव, चित्त की दृढ़ता, धीरता, चित्त की स्थिरता, अव्यग्रता, अव्याकुलता, धीरज
-
पराक्रम
शौर्य, विक्रम, बल, शक्ति , सामर्थ्य
-
परिश्रम
परिश्रमी, मेहनती
-
पुरुषार्थ
पुरुष का अर्थ या प्रयोजन जिसके लिए उसे प्रयत्न करना चाहिए, पुरुष के उद्योग का विषय, पुरुष का लक्ष्य
-
प्रयत्न
वह क्रिया जो किसी कार्य को विशेषतः कुछ कठिन कार्य को पूरा करने के लिए की जाए, वह शारीरिक या मानसिक चेष्टा जो किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए की जाती है, विशेष यत्न, प्रयास,अध्यवसाय, चेष्टा, कोशिश
-
प्रयास
प्रयत्न, उद्योग, कोशिश
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
प्रेरणा
प्रवृत्तिजनक प्रभाव
-
प्रोत्साहन
उत्साह , बढ़ावा , उमंग
-
बल
मरोड़, बँट, सामर्थ्य, ताकत, जोर।
-
मौज
सनक, आनन्द, खुशी, मस्ती, लहर, मर्जी |
-
रभस
हर्ष , उत्साह , प्रेमोत्साह ; वेग ; पूर्वापर विचार ; संभ्रम ; अस्त्रों का संहार विशेष
-
लहर
उमंग, वायु की गति और स्पर्श से पानी में होने वाली चढ़ाव- उतार हरकत, हिलकोर, हिलोरा, मन की मौज
-
लालसा
किसी चीज़ को पाने की उत्कट इच्छा या अभिलाषा, लिप्सा
-
वीरता
युद्धादि में शौर्य दिखाना।
-
वेग
प्रवाह, बहाव, मलमूत्र आदि को शरीर से बाहर निकालना, जोर, तेजी, शीघ्रता, जल्दी।
-
शक्ति
शक्ति, बल
-
शौर्य
शूरता, वीरता
-
संकल्प
कोई कार्य करने की वह इच्छा जो मन में उत्पन्न हो, विचार, इरादा
-
साहस
उत्साह , उद्योग , शक्ति , हिम्मत , वीरता कार्य तत्परता
-
स्फूर्ति
तेजी , फुर्ती
-
हर्ष
आनन्द, खुसी
-
हवस
लालसा, वासना, चाह, तृष्णा, काम।
-
हिम्मत
साहस।
-
हुलास
आनंद की उमंग, उल्लास, हर्ष की प्रेरणा, खुशी का उमड़ना, आह्लाद
-
हौसला
किसी काम को करने की आनंदपूर्ण इच्छा , उत्कंठा , लालसा , जैसे,—उसे अपने बेटे का व्याह देखने का हौसला है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा