ऊर्जा के पर्यायवाची शब्द
-
अध्यवसाय
अथक परिश्रम , निरंतर उद्योग , दृढता से किसी काम में लगा रहना, रसाल, ६४ अध्यास
-
अस्तित्व
सत्ता, विद्यमानता
-
आत्मतत्व
आत्मा या परमात्मा का तत्व, आत्मा का यथार्थ स्वरूप
-
इच्छा
अभिलाषा, लालख, चाह, आकांक्षा
-
उत्साह
वह प्रसन्नता जो किसी आने वाले सुख को सोचकर होती है और मनुष्य को कार्य में प्रवृत्त करती है, उमंग, उछाह, जोश
-
उद्यम
वह कार्य जो कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए किया जाए, प्रयास, प्रयत्न
-
उद्योग
कारख़ाना (इंडस्ट्री)
-
उमंग
उल्लास , आनन्द
-
क्षमता
योग्यता, सामर्थ्य, शक्ति
-
चेतना
होश।
-
चैतन्य
चित् स्वरूप, आत्मा ज्ञान
-
जीवन
वृत्ति जीविका, प्राणप्या परमप्रिय, प्राणा धारण, जिन्दगी
-
जीवनी
जीवनक वृत्तान्त
-
ताक़त
जोर, बल, शक्ति
-
तेज
दीप्ति , कांति , चमक , दमक , आभा
-
पराक्रम
शौर्य, विक्रम, बल, शक्ति , सामर्थ्य
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्राण
वह वायु या हवा जो साँस के साथ अंदर जाती और बाहर निकलती है, वायु, हवा
-
बर्छी
दे. बरछी
-
बल
मरोड़, बँट, सामर्थ्य, ताकत, जोर।
-
भाला
दूरसँ फेकबाक एक अस्त्र
-
भोजन
रसोई
-
मन
प्राणियों में वह शक्ति या कारण जिससे उनमें वेदना, संकल्प, इच्छा द्वेष, प्रयत्न, बोध और विचार आदि होते हैं , अंतःकरण , चित्त
-
योग्यता
श्रेष्ठता; बुद्धिमानी; सामर्थ्य
-
विद्यमान
वर्तमान, उपस्थित, मौजूद
-
शक्ति
शक्ति, बल
-
शूल
लम्बा और नुकीला कांटा; पीड़ा, पेट की तीव्र वेदना
-
शौर्य
शूरता, वीरता
-
सत्ता
सत्ता का भाव, होने का भाव , अस्तित्व , हस्ती , होना भाव
-
सत्त्व
धृतराष्ट्र के एक पुत्र
-
सत्य
जो बात जैसी है, उसके संबंध में वैसा ही (कथन), यथार्थ, ठीक, वास्तविक, सही, यथातथ्य, जैसे,— सत्य बात, सत्य वचन
-
सत्व
सत्त, सारभाग
-
सामर्थ्य
क्षमता, विभव, ओकाति; बल, शक्ति
-
सार
वास्तविक,आवश्यक, सर्वोत्तम,ठोस, सच्चा, वलवान
-
साहस
उत्साह , उद्योग , शक्ति , हिम्मत , वीरता कार्य तत्परता
-
स्फूर्ति
फुरब, मनमे कोनो विचारक उदय
-
हस्ती
जिसको हाथ हों, हस्तयुक्त, हाथवाला
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा